हैरिस, मांधना की बदौलत RCB की लगातार दूसरी जीत
RCB 145/1 (हैरिस 85, मांधना 47*) ने UPW 143/5 (दीप्ति 45*, डॉटिन 40*, डी क्लर्क 2/28) को नौ विकेट से हराया।
WPL 2026 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने इकतरफ़ा मुक़ाबले में यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) को नौ विकेट से हराया। RCB की जीत में ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली और कप्तान स्मृति मांधना के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी निभाई। मांधना 32 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहीं और RCB ने 47 गेंद शेष रहते शानदार जीत हासिल की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी UPW की टीम की शुरुआत काफ़ी धीमी रही और पावरप्ले में 36 रन बनाने के बाद नौवें ओवर में 50 के स्कोर तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे। फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने 20 रन बनाए, वहीं मेग लानिंग 14 और हरलीन देओल 11 रन बनाकर आउट हुई। किरण नवगिरे 5 और श्वेता सहरावत पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गईं।
यहां से दीप्ति शर्मा ने डिएंड्रा डॉटिन के साथ 93 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 140 के पार पहुंचाया। दीप्ति ने 35 गेंदों में नाबाद 45 और डॉटिन ने 37 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। RCB की तरफ़ से नडीन डी क्लर्क और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 एवं लॉरेन बेल ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए 16 रन देकर एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में RCB की शुरुआत धमाकेदार रही और पावरप्ले में ही उन्होंने 78 रन बना लिए थे। हैरिस ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आठवें ओवर में ही टीम का 100 तक पहुंचा दिया था। हैरिस ने अपनी पारी में 10 चौके एवं 5 छक्के लगाए लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मांधना ने ऋचा घोष (4*) के साथ मिलकर टीम को 12.1 ओवर में जीत दिला दी।
इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस (MI) को रोमांचक मुक़ाबले में हराया था और यह उनकी लगातार दूसरी जीत है। दूसरी तरफ़ UPW की यह दो मैचों में लगातार दूसरी हार है।