क्या MI की गेंदबाज़ी GG की मज़बूत बल्लेबाज़ी को रोक पाएगी?

ESPNcricinfo स्टाफ़

GG को MI के ख़िलाफ़ बतौर गेंदबाज़ भी गार्डनर से उम्मीदें होंगी © BCCI

बड़ी तस्वीर : क्या MI की गेंदबाज़ी GG की मज़बूत बल्लेबाज़ी को रोक पाएगी?

WPL के पहले तीन सीज़न में गुजरात जायंट्स (GG) की टीम ने बल्लेबाज़ी में काफ़ी संघर्ष किया और इस सीज़न की शुरुआत से पहले उन्होंने 7.69 की रन रेट से रन बनाए थे जो कि पांचों टीमों में सबसे ख़राब रन रेट था। दो बार ही उन्होंने 200 का टोटल पार किया था।

लेकिन WPL 2026 में तस्वीर बदली हुई नज़र आ रही है, अपने पहले दोनों मुक़ाबलों में उन्होंने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर से ज़्यादा रन बनाए हैं और इस सीज़न उन्होंने सबसे तेज़ 10.4 के रन रेट से रन बनाए हैं। उनके अलावा अब तक सिर्फ़ एक ही टीम ने एक बार 200 का स्कोर पार किया है।

एक ऐसे वेन्यू पर खेलते हुए जहां महिला T20 में 23 में से 20 बार टीमों ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है, उस वेन्यू पर दोनों बार उन्हें पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया और उन्होंने दोनों बार पार स्कोर बनाया। पावरप्ले में इस सीज़न GG ने 11.33 के रन रेट से रन बनाए हैं जो कि सर्वश्रेष्ठ है।

हालांकि अब GG का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होने वाला है जिन्होंने अपने पहले दो मुक़ाबले में 7.74 की इकॉनमी से रन दिए हैं जो कि सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है। पहले मैच में भी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ 154 के टोटल का बचाव कर ही लिया था लेकिन नडीन डी क्लर्क ने अंतिम ओवर में MI से जीत छीन ली थी।

नैट सिवर-ब्रंट और ऐश्ली गार्डनर पर रहेंगी नज़रें

RCB के ख़िलाफ़ सस्ते में आउट होने के बाद नैट सिवर-ब्रंट ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ अपनी लय प्राप्त कर ली और उन्होंने 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। MI की सलामी बल्लेबाज़ी को लेकर अनिश्चितता बरक़रार है। एमेलिया कर संघर्ष कर रही हैं और जी कमालिनी अभी भी अनुभव प्राप्त कर रही हैं। ऐसे में शीर्ष क्रम में सिवर-ब्रंट की भूमिका काफ़ी अहम हो जाती है।

वहीं पहले दो मुक़ाबलों में कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने GG के लिए बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि गेंद के साथ उनका प्रदर्शन चिंताजनक है क्योंकि उन्होंने 13 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए हैं। वह इस समय इस सीज़न की दूसरी सबसे महंगी गेंदबाज़ हैं। MI के ख़िलाफ़ GG को गार्डनर के गेंद से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

आप इस मुक़ाबले से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित एकादश और पिच रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं।

Comments