हरलीन की बेहतरीन पारी से यूपी वॉरियर्ज़ को मिली सीज़न की पहली जीत

निशांत द्रविड़

हरलीन के कारण UPW का खाता खुला © BCCI

UPW 162-3 (हरलीन 64*, ट्राइऑन 27*, सिवर-ब्रंट 2-28) ने MI 161-5 (सिवर-ब्रंट 65, अमनजोत 38, पांडे 1-25) को 7 विकेट से हराया।

WPL 2026 के आठवें मैच में यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) ने मुंबई इंडियंस (MI) को सात विकेट से हराया और अपनी पहली जीत दर्ज़ की। UPW की जीत में हरलीन देओल ने सबसे बड़ा योगदान दिया और 39 गेंदों में उन्होंने 64 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। पिछले मैच में हरलीन को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ हरलीन को रिटायर्ड आउट किया गया था और इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी MI की शुरुआत संभली हुई रही और पावरप्ले में उन्होंने एक भी विकेट नहीं गंवाया। हालांकि इसके बाद स्कोर को तेज़ी देने के चक्कर में अमनजोत कौर 33 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुईं और उसके तुरंत बाद जी कमालिनी भी 12 गेंदों में सिर्फ़ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 11 गेंदों में सिर्फ़ 16 रन बनाकर 13वें ओवर में पवेलियन लौट गईं।

यहां से नैटली सिवर-ब्रंट ने निकोला कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को 150 के पार पहुंचाया। सिवर-ब्रंट ने 43 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली और आख़िरी ओवर में आउट हुईं। कैरी 20 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहीं। UPW की तरफ़ से शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, सोफ़ी एकल्सटन और सोभना आशा ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में UPW की शुरुआत धीमी लेकिन संभली हुई रही। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 42-0 था लेकिन सातवें ओवर में सिवर-ब्रंट ने लानिंग (25) और नवगिरे (10) को आउट करके वॉरियर्स को दोहरा झटका दिया। इसके बाद हरलीन देओल ने फ़ीबी लिचफ़ील्ड (22 गेंद 25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाई और मैच में UPW को काफ़ी आगे कर दिया। लिचफ़ील्ड के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आईं क्लोई ट्राइऑन ने 11 गेंदों में 27 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली और इसकी बदौलत वॉरियर्ज़ ने 11 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।

WPL 2026 में लगातार तीन हार के बाद ये वॉरियर्स की पहली जीत है। दूसरी तरफ़ मुंबई इंडियंस ने पिछले दो मैच में लगातार दो जीत दर्ज़ की थी लेकिन लगातार तीसरे मैच में जीत उनसे दूर रह गई। दोनों टीमों का अगला मुक़ाबला 17 जनवरी को एक-दूसरे के ही ख़िलाफ़ होगा।

Comments