अमन मोखाड़े ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन का रिकॉर्ड बराबर किया

ESPNcricinfo स्टाफ़

अमन मोखाड़े इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं © PTI

विदर्भ के सलामी बल्लेबाज़ अमन मोखाड़े ने लिस्ट ए क्रिकेट में एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने महज़ 16 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मुक़ाम तक सबसे तेज़ पहुंचने के मामले में उन्होंने ग्रेम पोलॉक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पोलॉक ने भी इतने ही मैचों में 1000 रनों के आंकड़े को छुआ था।

इसके साथ ही मोखाड़े ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वे लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 1000 रनों का आंकड़ा छूने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल और अभिनव मुकुंद जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 17 पारियों में यह मुक़ाम हासिल किया था।

मोखाड़े ने यह रिकॉर्ड 2025-26 विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में कर्नाटक के विरुद्ध बनाया। बेंगलुरु के 'सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस' मैदान पर उन्होंने महज़ 122 गेंदों में 138 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। उनकी इस बेमिसाल बल्लेबाज़ी की बदौलत विदर्भ ने कर्नाटक को छह विकेट से हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया।

महज़ 24 वर्ष के मोखाड़े इस वक़्त अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुज़र रहे हैं। साल 2022-23 में पदार्पण करने के बाद, यह पहला मौक़ा है जब वे अपनी निरंतरता के दम पर गुमनामी के अंधेरे से निकलकर चर्चाओं के केंद्र में आए हैं। 2025-26 रणजी ट्रॉफ़ी के शुरुआती चरण में उनका प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं रहा। उन्होंने महज़ सात पारियों में 96.16 की बेमिसाल औसत से 577 रन बनाए थे, जिसमें तीन शानदार शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

विदर्भ का यह युवा बल्लेबाज़ T20 फ़ॉर्मेट में भी अपनी धाक जमा चुका है। वे 2025-26 सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में अपनी टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज़ साबित हुए। T20 के बाद उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में भी अपनी उसी ज़बरदस्त फ़ॉर्म को जारी रखा।

मौजूदा टूर्नामेंट में मोखाड़े रनों के मामले में सबसे ऊपर काबिज़ हैं। उन्होंने अब तक नौ पारियों में 97.62 की बेमिसाल औसत के साथ 781 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक पांच शतक और एक अर्धशतक निकल चुका है। दिलचस्प बात यह है कि विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के एक ही सीज़न में पांच शतक जड़कर उन्होंने किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

अमन के इस शानदार सफ़र का आगाज़ बंगाल के ख़िलाफ़ 110 रनों की पारी से हुआ था। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के विरुद्ध 82 और जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ 139 रनों की धुआंधार पारियां खेलीं। चंडीगढ़ के मुक़ाबले में वे ज़रूर थोड़े फीके रहे, लेकिन उन्होंने तुरंत वापसी करते हुए बड़ौदा और उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ लगातार दो शतक ठोक दिए। अब सेमीफ़ाइनल में उनके बल्ले से निकले इस शतक ने विदर्भ को अपने पहले विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी ख़िताब के और भी क़रीब पहुंचा दिया है।

Comments