खिलाड़ियों को मिली धमकियों की जांच करेगा BCB
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) और अन्य क्रिकेटिंग प्रतियोगिताओं के बाहिष्कार का आह्वान देने वाले बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (CWAB) के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने कहा है कि उन्हें गुरुवार को धमकी भरे कॉल और संदेश मिले। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निदेशक इफ़्तेख़ार रहमान ने कहा कि बोर्ड इन धमकियों को गंभीरता से ले रहा है।
मिथुन ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा। उन्होंने कहा, "हम सभी को कई लोगों से कॉल के जरिए बुरे संदेश और धमकियां मिल रही हैं। मुझे पूरा यक़ीन है कि मैंने ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल नहीं किया जिससे किसी को छोटा महसूस हो। या मैंने किसी बहस में जाकर देश के ख़िलाफ़ कुछ कहा है।
"मेरा एकमात्र मुद्दा क्रिकेट था। मुख्य बात हमारा आत्मसम्मान था और हम उसी नज़रिए से बात कर रहे थे। लोग हमें देश का दुश्मन वगैरह कह रहे हैं। हमने देश के ख़िलाफ़ एक भी शब्द नहीं कहा है। CWAB का कोई भी सदस्य या कोई भी खिलाड़ी कभी भी अपने देश के ख़िलाफ़ बुरा नहीं बोलेगा, मुझे पूरा भरोसा है।"
वहीं BCB के निदेशक इफ़्तेख़ार ने कहा कि उन्होंने BCB की सुरक्षा टीम को मिथुन और धमकियों से प्रभावित अन्य लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, "सबको पता है कि हमारे पास एक सुरक्षा विभाग है। मुझे अभी खिलाड़ियों की चिंताओं, कॉल्स वगैरह के बारे में पता चला है और हम सुरक्षा विभाग से इसे संभालने को कहेंगे। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं।"
उन्होंने यह भी जोड़ा कि बोर्ड, विवादों में घिरे BCB के निदेशक एम नजमुल इस्लाम द्वारा की गई टिप्पणियों पर भी विचार कर रहा है। बोर्ड ने उन्हें फ़ाइनेंस कमेटी के चेयरमैन पद से हटा दिया है, लेकिन वह अब भी निदेशक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि नजमुल के शब्द "ग़लत" थे और उन्होंने अपनी टिप्पणियों पर दोबारा ज़ोर देकर और भी ग़लती की।
उन्होंने कहा, "स्थिति और ख़राब हो गई है क्योंकि उन्होंने आगे बढ़कर और टिप्पणियां की हैं। मैं पुष्टि कर सकता हूं कि बोर्ड अध्यक्ष ने ख़ुद उनके बयानों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इससे इनकार किया है कि उनसे कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह हुई है।"
एक अन्य BCB निदेशक शनियन तनीम ने कहा, "हमारे खिलाड़ी, हमारे लिए अमूल्य हैं। वे इस देश की सेवा के लिए सिर से पांव तक पसीना बहाते हैं। किसी को यह टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है कि उन्हें भुगतान किया जाना चाहिए या नहीं। मैं सही के साथ खड़ा हूं और जो ग़लत है उसका मैं हमेशा विरोध करूंगा। खिलाड़ी हमारे बच्चे हैं और मैं उनकी रक्षा करूंगा। मैं यहां सिर्फ़ क्रिकेट की सेवा के लिए हूं और मैं हर उस व्यक्ति के सामने खड़ा रहूंगा, जो इस खेल और हमारे लड़कों को नुक़सान पहुंचाए।"
मोहम्मद इसाम बांग्लादेश के संवाददाता हैं. @isam84
