हैरिस, डी क्लर्क, मांधना की बदौलत सीधे फ़ाइनल में पहुंची RCB

निशांत द्रविड़

ग्रेस हैरिस ने मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया © BCCI

RCB 147-2 (हैरिस 75, मांधना 54*) ने UPW 143-8 (दीप्ति 55, लानिंग 41, क्लर्क 4-22, हैरिस 2-22) को 8 विकेट से हराया।

WPL 2026 के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) को इकतरफ़ा मुक़ाबले में 8 विकेट से हराया और छठी जीत के साथ सीधे फ़ाइनल में प्रवेश किया। RCB ने पिछले दो मैच की लगातार हार के बाद शानदार वापसी की और आख़िरी लीग मैच में बेहतरीन जीत दर्ज की। RCB में सबसे अहम योगदान ग्रेस हैरिस का रहा जिन्होंने गेंद से दो विकेट लेने के अलावा 37 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा नडीन डी क्लर्क ने भी अहम योगदान देते हुए सिर्फ़ 22 रन देकर चार विकेट लिए। RCB की कप्तान स्मृति मांधना ने भी 27 गेंदों में 54 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी UPW की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए दीप्ति शर्मा ने कप्तान मेग लानिंग के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में लानिंग 30 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुईं और उसके बाद पारी की दिशा ही बदल गई। दीप्ति ने 43 गेंदों में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और UPW 150 रन भी नहीं बना सकीं।

लक्ष्य के जवाब में RCB की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए हैरिस एवं मांधना ने 108 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। हैरिस ने सिर्फ़ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और नौवें ओवर में ही RCB ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया था। हैरिस के आउट होने के बाद मांधना ने भी सिर्फ़ 26 गेंदों में ही पचासा लगाया और टीम को 41 गेंद शेष रहते ज़बरदस्त जीत दिला दी।

RCB की टीम जहां अब सीधे फ़ाइनल में खेलेगी, वहीं UPW की टीम 7 मैचों में पांचवीं हार के साथ अब प्लेऑफ़ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। WPL 2026 प्लेऑफ़ की बची हुई दो टीमों का फ़ैसला अगले दो मैचों में हो जाएगा। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम सीधे प्लेऑफ़ में प्रवेश करेगी और हारने वाली टीम को रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और वॉरियर्ज़ के बीच होने वाले मैच के परिणाम का इंतज़ार करना पड़ेगा।

Comments