चेन्नई v पंजाब, प्रीव्यू: जीत का फॉर्मूला तलाशते चेन्नई और पंजाब की टक्कर में कौन मारेगा बाज़ी
चेन्नई और पंजाब दोनों ही टीमें अब तक 3-3 मैच हार चुकी हैं। दोनों अब तक मज़बूत प्लेइंग XI तलाशने में नाकम रही हैं। क्या करना होगा दोनों टीमों को जब वो टकराएंगे एक दूसरे से दुबई में? T20 Time Out में आकाश चोपड़ा का विश्लेषण।