वैभव सूर्यवंशी के लगातार दूसरे अर्धशतक से अंडर 19 एशिया कप के फ़ाइनल में भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को दुबई में फ़ाइनल खेला जाएगा
PTI
06-Dec-2024
Vaibhav Suryavanshi ने 36 गेंदों पर 67 रन बनाए • Associated Press
अंडर 19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी के लगातार दूसरे अर्धशतक की बदौलत भारत ने सेमीफ़ाइनल मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। रविवार को दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच फ़ाइनल खेला जाएगा।
IPL 2025 की नीलामी में लीग के इतिहास में ख़रीदे गए सबसे युवा खिलाड़ी बने 13 वर्षीय सूर्यवंशी ने 36 गेंदों का सामना करते हुए पांच छक्के और छह चौके जड़ते हुए कुल 67 बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने 174 का लक्ष्य 170 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जबकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में बांग्लादेश ने 117 के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करने वाली श्रीलंका 46.2 ओवर में महज़ 173 के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट चेतन शर्मा ने चटकाए।
जवाब में भारत को आयुष म्हात्रे (28 गेंद पर 34 रन) और सूर्यवंशी ने एक मज़बूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। सूर्यवंशी ने शुरू से ही श्रीलंकाई आक्रमण पर धावा बोल दिया था और आठ ओवर में ही भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 87 तक पहुंच गया था।
म्हात्रे के आउट होने के बाद भी सूर्यवंशी नहीं रुके और सी सिद्धार्थ (22) के साथ मिलकर वह भारत को लक्ष्य के और क़रीब ले गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अमान (25 नाबाद) और केपी कार्तिकेय (11 नाबाद) भारत को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे।