मैच (13)
आईपीएल (2)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे at मुंबई, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Mar 17 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला वनडे (D/N), मुंबई, March 17, 2023, ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

भारत की 5 विकेट से जीत, 61 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
45* (69) & 2/46
ravindra-jadeja
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही और अब मुझे और मेरे सहयोगी निखिल शर्मा को दीजिए इजाज़त।

रवींद्र जाडेजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया उन्होंने कहा, "टेस्ट मैच की तुलना में यह प्रारूप काफ़ी अलग होता है लेकिन मैं सही टप्पे पर गेंद डालने की कोशिश कर रहा था और यह रणनीति मेरे काम आई। मैंने और केएल ने यही लगातार एक दूसरे से यही बात की कि हमें ऐसे ही खेलते जाना है।

हार्दिक पंड्या : गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में हम एक बार के लिए हम दबाव में आ गए थे लेकिन हमने संयम बनाए रखा। मुझे पता था कि एक बार अगर हमने परिस्थिति पर काबू पा लिए तो हमारे लिए आगे का रास्ता आसान हो जाएगा। क्षेत्र रक्षण के दौरान जाडेजा और शुभमन दोनों ही अच्छे कैच लपके। आपको यही करना होता है।

स्टीव स्मिथ : भारत ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की। केएल और जड्डू ने बहुत अच्छी साझेदारी की और मैच को भारत के पलड़े में झुका दिया। मार्श ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन हम उसके बाद साझेदारी नहीं बना पाए। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 260-70 पार स्कोर होता।

केएल राहुल : विकेट जल्दी गिर है थे, स्टार्क को गेंद से स्विंग प्राप्त हो रही थी। हालांकि शुरुआती बाउंड्री ने मुझे जल्दी सेट में होने में मदद की। (जाडेजा के साथ साझेदारी के दौरान) हम कुछ अलग चर्चा नहीं कर रहे थे हमने बस यही राय किया था कि जो भी ख़राब गेंद आएगी उस पर रन बटोरेंगे। उन्होंने बहुत अच्छी पारी खेली उस स्थान पर वह अपनी भूमिका को बहुत अच्छे से समझते हैं।

8.43 pm केएल राहुल के लिए यह पारी कितनी ज़रूरी थी यह मैदान से बाहर निकलते समय उनका भावुक चेहरा बता रहा था। बल्ले के साथ केएल राहुल ने भारत को जीत तक तो पहुंचाया ही लेकिन विकेटों के पीछे उनकी कीपिंग भी शानदार रही। बल्लेबाज़ी में दूसरे छोर पर जाडेजा ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने आज मैदान पर हरफ़नमौला खेल दिखाया है। थोड़ी ही देर में प्रेज़ेंटेशन की ओर चलेंगे।

39.5
4
स्टार्क, जाडेजा को, चार रन

मिडिल स्‍टंप पर फुलर और मिल गया है चौका, इसी के साथ जाडेजा के बल्‍ले से निकला विजयी चौका, कमाल की जीत यह भारत के नाम

39.4
स्टार्क, जाडेजा को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुलर, मिडऑफ की ओर धकेला

39.3
4
स्टार्क, जाडेजा को, चार रन

इस बार लगा दिया है चौका, लेग स्‍टंप पर फुलर, फ्लिक कर दिया है हवा में, डीप स्‍क्‍वायर लेग पर आसान सा चौका

39.2
स्टार्क, जाडेजा को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, गिरकर बाहर की ओर निकली, लेट आउट स्विंग भी, जाने दिया कीपर के पास

39.1
1
स्टार्क, के एल राहुल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, उठाकर मारने का प्रयास लेकिन बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद डीप स्‍क्‍वायर लेग पर

39.1
1w
स्टार्क, के एल राहुल को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप के काफी बाहर गुड लेंथ, ग्‍लांस का प्रयास लेकिन बल्‍ले से संपर्क नहीं

ओवर समाप्त 395 रन
भारत: 181/5CRR: 4.64 RRR: 0.72 • 66b में 8 रन की ज़रूरत
के एल राहुल74 (90b 7x4 1x6)
रवींद्र जाडेजा37 (65b 3x4)
शॉन ऐबट 9-0-31-0
मिचेल स्टार्क 9-0-39-3
38.6
1
ऐबट, के एल राहुल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, मिडविकेट के बायीं ओर रोककर सिंगल चुराया

38.5
2
ऐबट, के एल राहुल को, 2 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, रोकने का प्रयास लेकिन बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग के बायीं ओर, आसानी से दो रन मिल जाएंगे

38.4
ऐबट, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, थर्ड मैन पर बल्‍ले का मुंह खोलकर धकेलने का प्रयास लेकिन पहली स्लिप ने दायीं ओर जाकर एक हाथ से रोकी गेंद

38.3
1
ऐबट, जाडेजा को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, कट किया है डीप कवर के बायीं ओर, सिंगल ही मिलेगा

38.2
ऐबट, जाडेजा को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप के बाहर फुलर, जाने दिया गेंद को कीपर के पास

राउंड द विकेट

38.1
1
ऐबट, के एल राहुल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, अंदर आई, आसानी से फ्लिक कर दिया है फाइन लेग की दिशा में सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 383 रन
भारत: 176/5CRR: 4.63 RRR: 1.08 • 72b में 13 रन की ज़रूरत
के एल राहुल70 (86b 7x4 1x6)
रवींद्र जाडेजा36 (63b 3x4)
मिचेल स्टार्क 9-0-39-3
शॉन ऐबट 8-0-26-0
37.6
1
स्टार्क, के एल राहुल को, 1 रन

डीप कवर की ओर कट करके सिंगल चुरा लिया है, ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ

37.5
स्टार्क, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, आसानी से डिफेंस किया बैकफुट पर जाकर

37.4
स्टार्क, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुलर, ऑफ साइड पर धकेलने का प्रयास लेकिन टाइम सही नहीं कर पाए

37.3
1
स्टार्क, जाडेजा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, ऑफ साइड पर डिफेंस करके तेजी से एक रन के लिए निकल पड़े

37.2
1
स्टार्क, के एल राहुल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, मिडऑफ की ओर धकेलकर तेजी से सिंगल चुराया

37.1
स्टार्क, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया आसानी से

ओवर समाप्त 376 रन
भारत: 173/5CRR: 4.67 RRR: 1.23 • 78b में 16 रन की ज़रूरत
के एल राहुल68 (81b 7x4 1x6)
रवींद्र जाडेजा35 (62b 3x4)
शॉन ऐबट 8-0-26-0
ऐडम ज़ैम्पा 6-0-37-0
36.6
1
ऐबट, के एल राहुल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल चुराया

36.5
1
ऐबट, जाडेजा को, 1 रन

मिडिल एंड ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, प्‍वाइंट की ओर रोककर सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन रूके, लाबुशेन गेंद को स्‍टंप्‍स की ओर हाथ में लेकर भागे और पीछे जाकर वापस स्‍टंप्‍स पर थ्रो कर दिया ओवर थ्रो का भी रन

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>