जीत गई भारतीय टीम, सूर्या की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, वह दर्शकों की तरफ़ मुड़ कर तालियां बजा रहे हैं, फुल लेंथ गेंद को कवर की दिशा में खेला गया था, अर्शदीप ने कमाल का ओवर डाला है, दबाव वाली परिस्थिति में इस तरह की गेंदबाज़ी के लिए उनकी तारीफ़ की जानी चाहिए
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20आई at बेंगलुरु, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Dec 03 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही, अब मुझे और निखिल को इजाजत दीजिए। शुभ रात्रि।
सूर्यकुमार यादव : यह एक कमाल की सीरीज़ रही है। खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह देख कर अच्छा लग रहा है। मैंने हमेशा अपने साथियों से कहा है कि मैदान में आपको जो सही लगता है, आप वही करो। अपने गेम को इन्जॉय करो। आज विकेट थोड़ा ट्रिकी था, मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि अभी भी हम मैच में बने हुए हैं, चिंता न करें।
रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहला मैच मेरे हिसाब से अच्छा नहीं गया था। हालांकि मैंने जो प्लान बनाया था, मैं उसी को लागू करने का प्रयास कर रहा था। मैं कोशिश कर रहा था कि मैं ज़्यादा ऊपर गेंद न फेकूं और विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी करना चाह रहा था। मैं साउथ अफ़्रीका में भी ऐसे ही गेंदबाज़ी करने का प्रयास करूंगा।
अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ़ दे मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज पहली ही गेंद डाला और उसमें मुझे स्पिन मिला तो मैंने मुस्कुराते हुए सोचा कि यह मेरा विकेट है। एक ब्रेक के बाद वापसी करते हुए मैं लय में नहीं था, उस वक़्त मैं काफ़ी कुछ सोच रहा था, क्योंकि बल्लेबाज़ी उस हिसाब से नहीं हो रही थी। हालांकि आज मैंने अच्छी बल्लेबाज़ी की। बिश्नोई के साथ जिस तरह से मैंने पार्टनरशिप में गेंदबाज़ी की, उससे मुझे काफ़ी मदद मिली। यह पार्टनरशिप आगे भी चलते रहे तो अच्छा है।
मैथ्यू वेड : हमने आज कमाल की गेंदबाज़ी की। हमने उन्हें एक ऐसे स्कोर पर रोका था, जो चेज़ हो जाना चाहिए था। हम दो स्पिनर के लिए जा सकते थे। हालांकि टी20 विश्व कप की तैयारियों को नज़र में रखते हुए कई बार अलग तरह के फ़ैसले लिए जाते हैं। इस सीरीज़ में हमने काफ़ी अच्छा क्रिकेट खेला। हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी थे, जिन्हें खेलने का मौक़ा मिला।
10.29 pm बेंगलुरु का मैदान जाना जाता है हाई स्कोरिंग मैच के लिए लेकिन आज की पिच थोड़ी कठिन थी। यह 200 वाला पिच तो बिल्कुल भी नहीं था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी मैच में कभी भी अपने पैर पीछे नहीं खींचे और लगातार अटैक करते रहे लेकिन भारतीय गेंदबाज़ भी आज बिल्कुल सही ठिकाने पर गेंदबाज़ी कर रहे थे। कुछ एक गेंदें ग़लत जगह पर गिरी, उन गेंदों पर रन भी आए लेकिन उन्हृोंने अपने प्लान को नहीं बदला। कुल मिला कर यह एक बेहतरीन प्रदर्शन था। सूर्या ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही सीरीज़ 4-1 के बड़े अंतर से जीत लिया है।
कमाल का शॉट लगाया गया सीधे बल्ले से लेकिन अर्शदीप ने अपना हाथ लगा दिया गेंद की दिशा में और फिर अंपायर को जाकर लगी गेंद, इस सीरीज़ में दूसरी बार अंपायर को गेंद लगी है
इस गेंद का डॉट बॉल होना अति आवश्यक है भारत के लिए
राउंड द विकेट फुल गेंद विकेट की लाइन में, ऑन साइड में शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले के निचले हिस्से में लग कर गेंद मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई, बोलर की तरफ़ थ्रो किया गया, डायरेक्ट हिट होता तो मौक़ा बनता
क्या बेहरनडॉर्फ़ इस कहानी में कुछ ट्विस्ट ला पाएंगे?
हवा में गई गेंद और लांग ऑन के खिलाड़ी ने कोई ग़लती नहीं की, फुलर लेंथ की गेंद 143 की गति से, उड़ा कर मारा गया था, घुटने को ज़मीन पर टेकते हुए... एलिवेशन नहीं मिला, अर्शदीप की कमाल गेंदबाज़ी, शॉट लगाने के लिए पर्याप्त रूम ही नहीं दे रहे थे अर्शदीप
कमाल का यॉर्कर, एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव करने का प्रयास था लेकिन गेंद बोलर के पास गई
रिप्ले में दिख रहा है कि इस गेंद की ऊंचाई के कारण, इसे वाइड दिया जाना था
पहली गेंद पर तो कोई रन नहीं आया, शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन बीट हुए वेड, वह वाइड की मांग कर रहे हैं, काफ़ी गुस्से में हैं वह
अर्शदीप के लिए बड़ी परीक्षा है यह, क्या वह आख़िरी ओवर में 10 रन बचा पाएंगे
यॉर्कर लेंथ की गेंद फिर से, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया, सिंगल नहीं लिया वेड ने
यॉर्कर लेंथ की गेंद को फ्लिक किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में, एलिस अगली गेंद पर रिस्क लेंगे ही लेंगे
यॉर्कर गेंद को स्कूप करने करने का प्रयास ता लेकिन बल्ले पर लगने के बाद गेंद पैड पर लगी, अगर पैड पर नहीं लगती तो विकेट पर जाती, लकी रहे वेड
ऑफ़ साइड में कोई फ़ील्डर सीमा रेखा पर नहीं और ऐसे में ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद की जा रही है, एक्सट्रा कवर की दिशा में कड़क ड्राइव, सहर्ष चौके के लिए जाएगी गेंद
यॉर्कर लेंथ गेंद को लांग ऑन की दिशा में खेला गया सीधे बल्ले से, फिर से स्ट्राइक वेड के पास
हवा में गई गेंद, ऋतुराज फ़ाइन लेग सीमा रेखा से आगे की तरफ़ भागे, कैच का प्रयास किया आगे की तरफ़ डाइव कर के लेकिन हाथ में लग कर गेंद गिर गई, प्रयास काफ़ी बढ़िया था, लो फुलटॉस गेंद को स्वीप किया गया था
12 में 17 चाहिए, मुकेश के हाथ में गेंद, क्या मुकेश अपने परफ़ेक्ट यॉर्कर वाली कहानी को दोहरा पाएंगे
वाइड लांग ऑन की दिशा में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया, लांग ऑन के फ़ील्डर गेंद की तरफ़ भागे लेकिन दो रन नहीं रोक पाएंगे, काफ़ी महंगा ओवर
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ओवर द विकेट, कलाइय़ों के सहारे गेंद को लेग साइड में खेल कर सिंगल लिया गया
एक बार फिर से ख़राब गेंद, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की लो फुलटॉ़स गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में हवाई ड्राइव, गेंद गोली की गति से सीमा रेखा के बाहर, हैट्रिक चौका
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में, एक टप्पे के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर, यह मैच अभी ख़त्म नहीं हुआ है
कलात्मक शॉट निकला है वेड के बल्ले से, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड होती छोड़ने पर, पहले स्वीप करने का मन था लेकिन बाद में थर्डमैन की दिशा में शॉट लगाया गया, काफ़ी फ़ाइन गई गेंद
लेंथ गेंद पांचवें स्टंप पर, कट करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं
आवेश ने किया है प्रवेश
स्वीपर कवर की दिशा में लेंथ गेंद को पुश किया गया, कप्तान वेड ने सिंगल लेने से मना कर दिया
लगभग हैट्रेिक मिल गई थी मुकेश को, बाहर निकलती हुई लेंथ गेंद को कट करने का प्रयास था लेकिन बल्ले को लगभग चूमते हुए गेंद कीपर के पास गई, रिव्यू का सोच रहे थे सूर्या लेकिन बाद में मन बदला, अच्छा ही किया
हैट्रिक वाली गेंद
ओवर 20 • ऑस्ट्रेलिया 154/8