मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

रेटिंग्स : आख़िरी मैच में सुपरमैन बने श्रेयस और मुकेश

पांचवें मैच में छह रनों से हार में अक्षर ने भी निभाई अहम भूमिका

With figures of 3 for 16, Axar Patel made Suryakumar Yadav's life easier, India vs Australia, 4th T20I, Raipur, December 1, 2023

पांचवें टी20 मैच में अक्षर ने गेंद और बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया  •  Associated Press

गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में ऑस्‍ट्रेलिया को 4-1 से हरा दिया है। बेंगलुरु में खेले गए आख़‍िरी मैच में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल विजेता बनकर सामने आए हैं, तो चलिए इस मैच में देखते हैं किस खिलाड़ी ने कितनी रेटिंग्‍स हासिल की है।
क्या सही क्या ग़लत?
सबसे पहले ग़लत की बात करते हैं। यशस्‍वी जायसवाल ताक़त से शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा रहे हैं। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ पर भी दबाव बन जाता है। यशस्वी शायद परिस्थितियों को समझते हुए अपने शॉट सिलेक्शन पर ध्यान दे सकते हैं।
इस मैच में एक बार फिर से दिखा कि कोई न कोई खिलाड़ी मुश्किल परिस्थिति में भारत के लिए आकर खड़ा हो जाता है। आज मौक़ा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का था, जिससे भारतीय टीम ऐसे स्‍कोर तक पहुंच गई जिसकी उनको बहुत ज़रूरत थी।
रेटिंग्स ( 1 से 10, 10 सर्वाधिक)
यशस्वी जायसवाल, 5 : शुरुआत से ही आक्रामक होना कहीं न कहीं यशस्वी को भारी पड़ रहा है। बॉटम हैंड से वह ज़ोर लगाकर गेंद को हिट करने का प्रयास करते हैं,लेकिन कहीं न कहीं यशस्‍वी को समय के हिसाब से यह तो समझना होगा क्‍योंकि वह लगातार पावरप्‍ले में अपना विकेट गंवा रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़, 5 : ऋतुराज जानते हैं कि यह टी20 क्रिकेट है और यहां पर बल्‍ला चलाना ही होगा, लेकिन इसकी कशमकश में ऋतुराज अपना भी विकेट गंवा बैठे। शायद वह आज अपनी बल्‍लेबाज़ी में अपना रौब नहीं जमा पाए हैं।
सूर्यकुमार यादव, 4 : ग़ैर ज़‍िम्‍मेदाराना तरीक़े से अपना विकेट कैसे खोया जाता है उसका उदाहरण आज सूर्यकुमार में देखने को मिला। फ़ि‍र से बाहर की गेंद को सीमा रेखा के बाहर मारने का प्रयास करते हुए सूर्या का विकेट गिरा। सूर्या आक्रामक खिलाड़ी हैं लेकिन आज जिस परिस्थिति में उन्होंने वह शॉट लगाया, शायद वह सही नहीं था।
रिंकू सिंह, 5 : रिंकू ऐसे बल्‍लेबाज़ हैं जिनका बल्‍ला शांत नहीं रखा जा सकता है। आज भी ऐसा ही दिख रहा था, लेकिन वह एक चौथे स्‍टंप की फुलर गेंद को सीमा रेखा के बाहर मारने में अपना संतुलन गंवा दिया और आउट हो गए।
जितेश शर्मा, 6 : जितेश ने अपने पहले ही मैच में दिखा दिया था कि वह किस शैली के बल्लेबाज़ हैं। आज के मैच में वह काउंटर अटैक करते हुए भारत को मुश्किल स्थिति से निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसमें वह कुछ हद तक सफल रहे लेकिन उनकी पारी थोड़ी और लंबी हो सकती थी।
अक्षर पटेल, 7 : जब गेंद फ़‍िरकी ले रही हो तो अक्षर कैसे पीछे रह सकते हैं। उनको टिम डेविड का अकेला विकेट मिला लेकिन वह इतना अहम विकेट था, जहां से ऑस्‍ट्रेलिया की पारी कहीं भी जा सकती थी। इससे पहले अक्षर के के द्वारा बनाए गए 31 रन भी भारतीय टीम के लिए काफ़ी ज़रूरी रन थे।
रवि बिश्नोई, 7 : यह एक ऐसी सीरीज़ है, जहां पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो रवि बेहतरीन लय में रहे हैं। अपने पहले ही ओवर में विकेट निकालने की उनकी आदत भारतीय टीम के काफ़ी काम आ रही है। आज के मैच में उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट उस समय निकाला, जब वह मैच को भारत की पहुंच से दूर लेकर जा रहे थे।
आवेश ख़ान, 7 : आवेश अपनी हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण से इस पिच पर उन्हें मदद मिली। वह अब चतुर भी हो गए हैं। वह जानते हैं कि कैसे बल्लेबाज़ को उलझाकर फुलर गेंद डालकर विकेट निकाले जाते हैं। उनको विकेट ज़रूर नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया था।
अर्शदीप सिंह, 7 : दीपक चाहर के टीम में वापस आने के आने के बाद अर्शदीप को आराम दिया गया था। हालांकि एकबार फिर से जब अर्शदीप को मौक़ा मिला तो उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और आख़िरी ओवर में मैथ्यू वेड जैसे मझे हुए बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ 10 रन नहीं बनने दिए।
मुकेश कुमार, 8 : मुकेश कुमार की सटीक गेंदबाज़ी आज उनको मुनाफ़ा दे गई और उन्हें तीन अहम विकेट मिले। इसमें उन्‍होंने अपने पहले स्‍पैल में फ़‍िल‍िपे का पहला विकेट लिया और अपने अगले स्‍पैल में दो विकेट निकाले और भारत को जीत दिलाई।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26