मैच (11)
आईपीएल (2)
RHF Trophy (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया महिला, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Navi Mumbai, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Dec 09 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय (N), मुंबई (डीवाई), December 09, 2022, ऑस्ट्रेलिया महिलाओं का भारत दौरा
पिछला
अगला

ऑस्ट्रेलिया महिला की 9 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
89* (57)
beth-mooney
नई
ऑस्ट्रेलिया
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझै यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी देबायन सेन को दीजिए इजाजत। कल हमारे साथ जुड़ना मत भूलिएगा क्‍योंकि कल है बांग्‍लादेश बनाम भारत तीसरा वनडे। शुभ रात्रि।

एलिसा हीली, ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान : हां यहां पर 185 पार स्‍कोर था लेकिन उन्‍होंने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की और करीब तक पहुंचे। हम अपनी डेथ ओवरों के लिए तैयार थे लेकिन हमें अच्‍छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी। यह अच्‍छा मैच था और उम्‍मीद है कि हम आगे भी ऐसे ही खेलेंगे।

बेथ मूनी, प्‍लेयर ऑफ द मैच : मुझे ऑस्‍ट्रेलिया शर्ट में खेलना अच्‍छा लगता है। यह तीसरी बार है जब मैं भारत आई हूं और टीम को जीत दिलाकर अच्‍छा लग रहा है। यह विकेट काफी अच्‍छा था, अच्‍छा बल्‍लेबाजी विकेट था और अच्‍छे दर्शक भी आज मैदान पर थे।

हरमनप्रीत कौर, कप्‍तान भारतीय टीम : मुझे लग रहा था कि यह अच्‍छा स्‍कोर है, 13 ओवर तक हम मैच में थे, लेकिन खराब क्षेत्ररक्षण हुआ और लगातार बाउंड्री जाती रही। रात के गेम ऐसे ही होते हैं, राधा हमारी सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर हैं और आज वह चूक गई। अगर हमें जीतना है तो ऐसे मौकों का फायदा तो उठाना ही होगा।

10:07 pm भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्‍छी की थी लेकिन मध्‍य क्रम बिखर गया, वह तो निचले क्रम ने आकर 172 रनों तक भारतीय टीम को पहुंचा दिया, लेकिन गेंदबाजी में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा, क्‍योंकि मैदान पर ओस थी और क्षेत्ररक्षकों के हाथों से लगातार गेंद छिटक रही थी। इसका मूनी का कैच छूटा और उन्‍होंने इसका फायदा उठाते हुए लगातार गैप में बाउंड्री निकाली और नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत तक ले गई।

तालिया मैकग्रा, ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर : हम यहां पर कई मैच खेल चुके हैं। यहां पर दर्शकों के बीच खेलकर मजा आया। हम इस तरह से ट्रेनिंग करते हैं कि ऐसे मैचों में बेहतर से बेहतर होते चले जाएं, यह विश्‍व कप की अच्‍छी तैयारी की शुरुआत है। भारत ने बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, उन्‍होंने बहुत अच्‍छे शॉट खेले। यह अच्‍छा विकेट था, हमें भी मूमेंटम मिला और हमने उसका फायदा उठाया। मैंने गेंदबाजी नहीं की क्‍योंकि हमारे अन्‍य गेंदबाजों ने अच्‍छा काम किया

18.1
2
दीप्ति, मैक्ग्रा को, 2 रन

मिडिल एंउ लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, शॉर्ट फाइन लेग की ओर धकेलकर गैप में आसानी से दो रन चुरा लिए हैं और जीत गई है ऑस्‍ट्रेलिया, यह ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े रनों के लक्ष्‍य का सफल पीछा है टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में, जीत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया की इस सीरीज में शुरुआत

ओवर समाप्त 185 रन
ऑस्ट्रेलिया: 171/1CRR: 9.50 RRR: 1.00 • 12b में 2 रन की ज़रूरत
तालिया मैक्ग्रा38 (28b 4x4 1x6)
बेथ मूनी89 (57b 16x4)
अंजली सरवानी 4-0-27-0
मेघना सिंह 2-0-27-0
17.6
1
अंजली सरवानी, मैक्ग्रा को, 1 रन

चौथे स्‍टंप के बाहर गुड लेंथ, लेट कट किया है शॉर्ट थर्ड मैन पर और सिंगल निकाला

17.5
1
अंजली सरवानी, मूनी को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल चुराया

17.4
1
अंजली सरवानी, मैक्ग्रा को, 1 रन

छठे स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर पर कट करके सिंगल चुरा लिया है

17.3
अंजली सरवानी, मैक्ग्रा को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, शफल करके पुल करने का प्रयास, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग के बायीं ओर गई गेंद

17.2
1lb
अंजली सरवानी, मूनी को, 1 लेग बाई

लेग स्‍टंप पर फुलर, फ्लिक का प्रयास लेकिन पैड से लगी गेंद

ओवर द विकेट

17.1
1
अंजली सरवानी, मैक्ग्रा को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कवर प्‍वाइंट की ओर कट किया बिना टाइम किए सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 1719 रन
ऑस्ट्रेलिया: 166/1CRR: 9.76 RRR: 2.33 • 18b में 7 रन की ज़रूरत
बेथ मूनी88 (55b 16x4)
तालिया मैक्ग्रा35 (24b 4x4 1x6)
मेघना सिंह 2-0-27-0
रेणुका सिंह 4-0-33-0
16.6
4
मेघना सिंह, मूनी को, चार रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, इस बार पंच कर दिया है शॉर्ट थर्ड मैन के बायीं ओर, मूनी का एक और चौका

16.5
4
मेघना सिंह, मूनी को, चार रन

मूनी आई स्‍ट्राइक पर और कहां रुकने वाली हैं, एक और चौका मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, ग्‍लांस कर दिया है शॉर्ट फाइन लेग के दायीं ओर से, गैप में लगातार खेल रही हैं मूनी

16.4
1
मेघना सिंह, मैक्ग्रा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की ओर सिंगल ही मिलेगा इस बार

16.3
4
मेघना सिंह, मैक्ग्रा को, चार रन

इस बार चौका लगा दिया है आगे निकलकर, ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, देख लिया था क्रीज से बाहर निकल रही हैं, डीप प्‍वाइंट की ओर कट करके हवा में चौका निकाल लिया है इस बार

16.2
6
मेघना सिंह, मैक्ग्रा को, छह रन

मैकग्रा के बल्‍ले से इस बार निकला है छक्‍का, यह भी नहीं रुकने वाली हैं अब, ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ, शफल करके स्‍लॉग कर दिया है डीप मिडविकेट की दिशा में, किसी तरह की कोई परेशान नहीं,

16.1
मेघना सिंह, मैक्ग्रा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज की ओर रोका गेंद को

ओवर समाप्त 1611 रन
ऑस्ट्रेलिया: 147/1CRR: 9.18 RRR: 6.50 • 24b में 26 रन की ज़रूरत
बेथ मूनी80 (53b 14x4)
तालिया मैक्ग्रा24 (20b 3x4)
रेणुका सिंह 4-0-33-0
देविका वैद्य 3-0-33-1
15.6
4
रेणुका , मूनी को, चार रन

पांचवें स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, निकाल लिया है एक और चौका, डीप कवर के दायीं ओर से गेंद पहुंची सीमा रेखा की ओर

15.5
2
रेणुका , मूनी को, 2 रन

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑफ पर धकेलकर दो रन पूरे कर लिए हैं इस बार, पहले शफल की ओर देख रही थी लेकिन गेंद की लाइन को देखकर रुकी

15.4
1
रेणुका , मैक्ग्रा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, डीप कवर के बायीं ओर ड्राइव करके सिंगल निकाला

15.3
1
रेणुका , मूनी को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, लेट कट का प्रयास, शॉर्ट थर्ड मैन ने बायीं ओर डाइव लगाकर रोकी गेंद

15.2
1
रेणुका , मैक्ग्रा को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, स्‍लाइज करने का प्रयास लेकिन गेंद पहुंची डीप कवर की ओर

15.1
2
रेणुका , मैक्ग्रा को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, डीप कवर की ओर धकेलकर दो रन गैप में चुरा लिए हैं

ओवर समाप्त 1518 रन
ऑस्ट्रेलिया: 136/1CRR: 9.06 RRR: 7.40 • 30b में 37 रन की ज़रूरत
बेथ मूनी73 (50b 13x4)
तालिया मैक्ग्रा20 (17b 3x4)
देविका वैद्य 3-0-33-1
राधा यादव 3-0-28-0
14.6
4
देविका, मूनी को, चार रन

अरे भई रुक भी जाइए, क्‍या करके मानेंगी, पांचवें स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस और इस बार डीप कवर के दायीं ओर से ड्राइव कर दिया है आसानी से चौके के लिए

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया महिला पारी
<1 / 3>