बिना गेंद फेंके ही रद्द हुआ दूसरे दिन का खेल
खिलाड़ियों को शुरुआत में ही होटल वापस जाने का विकल्प दे दिया गया था
ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Sep-2024
खेल शुरु होने में हो रही देरी के दौरान चर्चा करता भारतीय खेमा • BCCI
बांग्लादेश 107 पर 3 (मोमिनुल 40*, शान्तो 31, आकाश दीप 2-34) बनाम भारत
कानपुर में भारत बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया। कानपुर में बीती रात भी बारिश हुई थी और सुबह से ही हल्की बारिश चालू थी।
हालांकि बारिश बीच बीच में रुकी भी लेकिन अधिकांश समय हल्की बारिश होती ही रही। वहीं इस बीच मैदान भी पानी से काफ़ी गीला हो चुका था। दिन की शुरुआत में ही दोनों टीमों को होटल वापस जाने का विकल्प दे दिया गया था, जिससे दूसरे दिन के खेल की संभावना को लेकर बहुत हद तक अंदाज़ा लग गया था।
सुबह से ही मैदान कवर्स से ढका हुआ था और एक बार भी कवर हटाने की नौबत नहीं आई। 11 बजे के आसपास दो सुपर सोपर को उपयोग में लाया गया लेकिन उस दौरान भी कवर्स मौजूद थे।
पहला सत्र बिना गेंद फेंके की ही रद्द हो गया था और दूसरे दिन पर भी बारिश की भेंट चढ़ने का ख़तरा मंडरा रहा था। क़रीब दो बजे दोनों ऑनफ़ील्ड अंपायर और टीवी अंपायर मैदान में क्यूरेटर से चर्चा करने पहुंचे। छोटी चर्चा के बाद अंपायर वापस चेंज रूम की ओर चले गए और दूसरे दिन के खेल को बिना गेंद फेंके की रद्द कर दिया गया।
अब इस मैच में सिर्फ़ तीन दिन का ही खेल बचा हुआ है और अभी तक पहली पारी भी समाप्त नहीं हुई है। बांग्लादेश ने 107 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवाए हैं।
भारतीय टीम कल का खेल जल्द शुरू होने की उम्मीद कर रही होगी, हालांकि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को भी दिन के शुरुआती हिस्से में बारिश की आशंका है। जबकि दिन के दूसरे चरण में मौसम साफ़ रह सकता है।