मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
2nd Test, कानपुर, September 27 - October 01, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
(T:95) 285/9d & 98/3

भारत की 7 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
72 & 51
yashasvi-jaiswal
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
114 runs • 11 wkts
ravichandran-ashwin
रिपोर्ट

बिना गेंद फेंके ही रद्द हुआ दूसरे दिन का खेल

खिलाड़ियों को शुरुआत में ही होटल वापस जाने का विकल्प दे दिया गया था

Rohit Sharma and Gautam Gambhir chat around during a rain delay, India vs Bangladesh, 2nd Test, 2nd day, Kanpur, September 28, 2024

खेल शुरु होने में हो रही देरी के दौरान चर्चा करता भारतीय खेमा  •  BCCI

बांग्लादेश 107 पर 3 (मोमिनुल 40*, शान्तो 31, आकाश दीप 2-34) बनाम भारत
कानपुर में भारत बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया। कानपुर में बीती रात भी बारिश हुई थी और सुबह से ही हल्की बारिश चालू थी।
हालांकि बारिश बीच बीच में रुकी भी लेकिन अधिकांश समय हल्की बारिश होती ही रही। वहीं इस बीच मैदान भी पानी से काफ़ी गीला हो चुका था। दिन की शुरुआत में ही दोनों टीमों को होटल वापस जाने का विकल्प दे दिया गया था, जिससे दूसरे दिन के खेल की संभावना को लेकर बहुत हद तक अंदाज़ा लग गया था।
सुबह से ही मैदान कवर्स से ढका हुआ था और एक बार भी कवर हटाने की नौबत नहीं आई। 11 बजे के आसपास दो सुपर सोपर को उपयोग में लाया गया लेकिन उस दौरान भी कवर्स मौजूद थे।
पहला सत्र बिना गेंद फेंके की ही रद्द हो गया था और दूसरे दिन पर भी बारिश की भेंट चढ़ने का ख़तरा मंडरा रहा था। क़रीब दो बजे दोनों ऑनफ़ील्ड अंपायर और टीवी अंपायर मैदान में क्यूरेटर से चर्चा करने पहुंचे। छोटी चर्चा के बाद अंपायर वापस चेंज रूम की ओर चले गए और दूसरे दिन के खेल को बिना गेंद फेंके की रद्द कर दिया गया।
अब इस मैच में सिर्फ़ तीन दिन का ही खेल बचा हुआ है और अभी तक पहली पारी भी समाप्त नहीं हुई है। बांग्लादेश ने 107 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवाए हैं।
भारतीय टीम कल का खेल जल्द शुरू होने की उम्मीद कर रही होगी, हालांकि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को भी दिन के शुरुआती हिस्से में बारिश की आशंका है। जबकि दिन के दूसरे चरण में मौसम साफ़ रह सकता है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप