मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
2nd Test, कानपुर, September 27 - October 01, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
(T:95) 285/9d & 98/3

भारत की 7 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
72 & 51
yashasvi-jaiswal
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
114 runs • 11 wkts
ravichandran-ashwin
रिपोर्ट

भारत ने मौसम को हराकर बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ़

जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए और भारत ने बारिश के कारण दो दिन का खेल नहीं होने के बावजूद जीता कानपुर टेस्‍ट

भारत 285 पर 9 पारी घोषित (जायसवाल 72, राहुल 68, मेहदी 4-41, शाकिब 4-78) और 98 पर 3 (जायसवाल 51, मेहदी 2-44) ने बांग्‍लादेश 233 (मोमिनुल 107*, बुमराह 3-50) और 146 (शादमान 50, बुमराह 3-17, जाडेजा 3-34, अश्विन 3-50) को सात विकेट से हराया
पहले तीन दिनों में केवल 35 ओवरों के खेल में जीत के लिए लगभग अकल्पनीय प्रयास शुरू करने के बमुश्किल 24 घंटे बाद, भारत के बल्लेबाज़ों ने 95 रनों के लक्ष्य को केवल एक घंटे में पूरा करके सोमवार को शुरू किया गया कार्य पूरा कर लिया। मंगलवार को भारत के प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण चौथे दिन के एक और रिकॉर्ड-ब्रेकर से आया, जहां रवींद्र जाडेजा के तीन विकेटों ने बांग्लादेश के लिए लंबे पहले सत्र में गिरावट की शुरुआत की और उन्हें 146 रन पर आउट कर दिया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट खो दिए, इससे पहले ऋषभ पंत ने यशस्वी जयसवाल की 43 गेंदों में अर्धशतकीय पारी की मदद से विजयी रन बनाए और 2-0 सीरीज़ स्वीप के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा दी।
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 26 रन से की और एक बार जब जाडेजा ने 55 रन पर सात विकेट गिरा दिए तो अन्य गेंदबाज़ भी उन पर टूट पड़े, जबकि आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने भी तीन-तीन विकेट लिए। जाडेजा ने सबसे पहले नजमुल हुसैन शान्‍तो और शादमान इस्लाम के बीच 55 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन ओवरों में लिटन दास और शाकिब अल हसन को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया, जिससे उनका स्कोर तीन विकेट पर 91 रन से सात विकेट पर 94 रन हो गया। इसके बाद बुमराह ने पुछल्‍ले बल्‍लेबाज़ों को आउट करके भारत की जीत का रास्‍ता खोल दिया।
दिन की शुरुआत में जब 98 ओवर का खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश 26 रन से पीछे था और अश्विन ने ही जल्दी ही विकेट दिलाया। पहली पारी में अपने नाबाद शतक में स्वीप का प्रभावी ढंग से उपयोग करने वाले मोमिनुल हक़ उसी शॉट पर लेग स्लिप में लपके गए और दो ही रन बना पाए। कई लोगों ने उम्मीद की होगी कि बांग्लादेश दबाव में झुक जाएगा, लेकिन शादमान ने जवाब में चौकों की झड़ी लगा दी। उन्होंने अश्विन के ख़ि‍लाफ़ सात गेंदों में चार चौके लगा दिए, जिससे बांग्लादेश को आत्मविश्वास में बढ़त मिली।
मोहम्मद सिराज की कुछ ढीली गेंदों पर कुछ और बाउंड्री आई। उनके शुरुआती स्‍पेल में शादमान और शान्‍तो दोनों ने दो-दो चौके लगाए, हालांकि उनमें से एक संभावित मौक़ा था, लेकिन वहां पर तीसरी स्लिप तैनात नहीं थी।
जाडेजा को देर से गेंदबाज़ी पर लाया गया क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्रीज़ पर थे, लेकिन जब इसके बावजूद उन्‍हें लाया गया तो उनको विकेट निकालने में दो गेंद लगी। शान्तो जाडेजा के ख़ि‍लाफ़ अपनी पहली ही गेंद पर रिवर्स स्वीप करने से चूक गए और अपना लेग स्टंप गंवा दिया। इसके बाद जाडेजा ने उस पिच पर अतिरिक्त उछाल हासिल किया और गेंद लिटन के बल्‍ले का किनारा लेती हुई कीपर के हाथों में पहुंच गई। उन दो ओवरों के बीच, आकाश दीप ने 101 गेंद में अर्धशतक लगा चुके शादमान को विकेट के पीछे कैच कराया।
जाडेजा अब तक पूरे बांग्लादेश पर हावी थे। अपने तीसरे ओवर में उन्होंने हवा में धीमी गति से फ़ेंकी गई एक गेंद के साथ शाकिब को वापस भेज दिया। शाकिब के विकेट के बाद जाडेजा के गेंदबाज़ी आंकड़े 2.2-1-3-3 यह थे।
94 रन पर सात विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा बुमराह को वापस आक्रमण पर लेकर आए। उनके ताज़ा स्पेल की तीसरी गेंद ख़ूबसूरत थी जिसने मेहदी हसन मिराज़ को पवेलियन भेज दिया। यह केवल मुशफ़‍िकुर रहीम ही थे जिन्‍होंने मेहमानों को जल्‍दी ऑलआउट होने से बचाया और बढ़त को 100 रनों के क़रीब पहुंचाया। उन्‍होंने जाडेजा के ख़‍िलाफ़ दो चौके लगाए।
बुमराह ने तैजुल इस्लाम को एलबीडब्ल्यू आउट किया और लंच का समय आधा घंटा बढ़ा दिया। मुशफ़‍िक़ुर लगातार स्‍ट्राइक अपने पास रखकर मेज़बानों को तरसा रहे थे लेकिन बुमराह ने ही मुशफ़‍िकु़र का विकेट निकालकर टीम को ऑलआउट किया।
भारत ने फिर से ज़ोरदार प्रदर्शन किया क्योंकि बांग्लादेश ने विकेट की तलाश में कोई इच्‍छा नहीं दिखाई। रोहित पहले ओवर में लेग साइड के लिए एक बड़ा स्विंग लेने से चूक गए और जब उन्होंने स्वीप किया तो उन्हें मेहदी के दूसरे ओवर में डीप स्‍क्‍वायर लेग पर लपके गए। शुभमन गिल को छह रन पर मेहदी ने उसी गेंद पर पगबाधा आउट किया, जिस पर सोमवार को रोहित आउट हुए थे। जायसवाल के सीरीज़ के तीसरे अर्धशतक की बदौलत भारत अपने लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा। उन्होंने अपने बैकफ़ुट पंच और स्वीप का भरपूर उपयोग किया। विराट कोहली के साथ उनकी 58 रनों की तेज़ साझेदारी ने भारत को लगभग जीत दिला दी थी लेकिन जब तीन रनों की आवश्‍यकता थी तो जायसवाल आउट हो गए।

विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप