और भारत पहुंच गया है राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफ़ाइनल में, 100 रन की बड़ी जीत, बाहर की लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में पंच किया
भारत महिला vs बारबेडोस, 10वां मैच, ग्रुप ए at Birmingham, राष्ट्रमंडल खेल, Aug 03 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए अब हमें दिजिए विदा। शुभ रात्रि!
9.05pm: नंबर तीन पर लंबे समय बाद बल्लेबाज़ी करने आई जेमिमाह रॉड्रिग्स ने अपनी पारी से बताने की कोशिश कि वह नंबर तीन पर ही सर्वश्रेष्ठ हैं और उससे नीचे भेजा जाना उनके साथ अन्याय है। पहले उन्होंने शेफ़ाली वर्मा का बख़ूबी साथ दिया और फिर दीप्ति शर्मा ने उनका बख़ूबी साथ निभाया। लेकिन असली काम किया रेणुका ठाकुर ने। 160 से अधिक रन बनाने के बाद भी भारत को असली ख़तरा डिएंड्रा डॉटिन और हेली मेथ्यूज़ की ख़तरनाक जोड़ी से था। रेणुका ने अपने पहले दो ओवरों में ही इन दोनों को पवेलियन भेज किसी भी चमत्कार की संभावना को ध्वस्त कर दिया। अन्य भारतीय गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की।
यह रनों के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अब भारत का सामना सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड या न्यूज़ीलैंड से होगा। अगर भारत सेमीफ़ाइनल जीतता है तो वह फ़ाइनल में होगा और अगर हार भी जाता है तो भी मेडल की दौड़ में बना रहेगा। फ़ाइनल से पहले रविवार को ही कांस्य पदक का यह मुक़ाबला होगा। 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में जब पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था तो भारतीय पुरूष टीम सिर्फ़ एक मुक़ाबला जीती थी और सेमीफ़ाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। अब भारतीय महिला टीम उनसे आगे निकल चुकी है और सेमीफ़ाइनल के दौड़ में निश्चित रूप से बनी हुई है।
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को ब्लॉक किया लंबा स्ट्राइक लेकर
इस बार बाहर की फुल गेंद को बल्ले का मुंह खोल शॉर्ट थर्ड की दिशा में खेला
फिर से वैसी ही गेंद, फिर से खेला प्वाइंट पर
बाहर की लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल प्वाइंट पर खेला
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से खेला बोलर की ओर
पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को बैकफुट से पंच किया कवर में
फुल गेंद को आगे निकलकर लेग साइ़ड में खेलने गईं, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाईं
टांगों पर फुलटॉस गेंद को खेला डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर
इस बार नीची रहती ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, कट के लिए जा रही थीं, बीट हुईं
फुल फ्लाइटेड गेंद की फ्लाइट से बीट हुईं, ड्राइव करने जा रही थीं लेकिन बल्ले पर आई नहीं गेंद
ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को लांग ऑन पर टहलाया
देखना होगा कि भारतीय टीम ऑलआउट करती है या नहीं, राधा राउंड द विकेट से
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद को स्टीयर किया बैकवर्ड प्वाइंट पर
हरमन को भी अब सफलता मिली है, फिर से एक लूट शॉट, शॉर्ट एंड वाइड गेंद अतिरिक्त उछाल लेती हुई, उसे कट करने के लिए गईं लेकिन जमीन पर नहीं रख पाईं, बैकवर्ड प्वाइंट पर राधा को एक और आसान कैच
इस बार बाहर की लेंथ गेंद को लेट कट करने गईं लेकिन बीट हुईं
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को बोलर के दायीं ओर खेला
इस बार मिडविकेट पर टहलाया स्टंप पर आती लेंथ गेंद को
अंदरूनी किनारा लगा लेकिन स्टंप पर नहीं लगी गेंद, अंदर आती लेंथ गेंद को ब्लॉक करना चाहती थीं
चौथे स्टंप की फुल गेंद को बोलर के बिल्कुल बगल से ड्राइव कर दिया लांग ऑन पर
टांगों पर लेंथ गेंद को मिडविकेट के दायीं ओर खेल रन लेना चाहती थीं, नॉन स्ट्राइकर ने मना किया