गिल के शतक की बदौलत भारत ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़
गिल के शतक के अलावा कोहली और अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली, इसके साथ ही गेंदबाज़ों ने भी सामूहिक प्रदर्शन किया
नवनीत झा
12-Feb-2025
भारत 356 (गिल 112, अय्यर 78, कोहली 42 और रशीद 4-64) ने इंग्लैंड 214 (एटकिंसन 38, बैंटन 38, डकेट 34 और अर्शदीप 2-33)
भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में विशाल जीत हासिल कर 3-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ कर दिया है। भारत की इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने अहमदाबाद में अपना सातवां वनडे शतक जड़कर भारत के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी। जवाब में इंग्लैंड की तेज़ शुरुआत के बावजूद भारतीय गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रदर्शन ने इंग्लैंड को जीत से काफ़ी दूर रख दिया।
अहमदाबाद में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने लगातार तीसरी बार वनडे सीरीज़ में टॉस जीता और इस बार उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। हालांकि इस बार भी बटलर ने वही फ़ैसला किया था जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी मंज़ूर था। लेकिन पिछले मैच के शतकवीर रोहित दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही वुड का शिकार बन गए।
अब तक सीरीज़ के पहले दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ चुके गिल बुधवार को भी लय में नज़र आ रहे थे लेकिन सबकी नज़रें विराट कोहली पर थीं। कोहली ने शुरु में संभल कर खेला और एक बार गिल के साथ गफ़लत भी हुई लेकिन देखते देखते ही कोहली और गिल की नज़रें जम गईं और दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि अर्धशतक पूरा करते ही कोहली एक बार फिर आदिल रशीद का उसी अंदाज़ में शिकार हुए जैसा वह कटक में हुए थे।
हालांकि पहले मैच की जीत के हीरो श्रेयस अय्यर एक बार फिर लय में नज़र आ रहे थे और उन्होंने आते ही आक्रामक शैली में खेलना शुरू कर दिया। गिल और अय्यर की जोड़ी भारत के स्कोर को 200 के पार ले गए। हालांकि शतक जड़ने के बाद गिल ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और गिल के आउट होने के बाद अय्यर भी शतक से चूक कर पवेलियन लौट गए। पहले दो वनडे के इतर इस बार केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। भारत के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारत के पहले पांच में से चार विकेट रशीद के नाम थे। हालांकि पहले दो मैच में बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाने वाले राहुल ने 40 रनों की पारी ज़रूर खेली। भारतीय टीम पारी की अंतिम गेंद पर सिमट गई लेकिन इंग्लैंड को जीत के लिए अब 356 का लक्ष्य हासिल करना था।
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में शुरुआत कर भारतीय गेंदबाज़ों को बैकफ़ुट पर धकेल दिया। पहले छह ओवर में ही इंग्लैंड ने 60 का स्कोर बना दिया था लेकिन सीरीज़ में पहला मैच खेल रहे अर्शदीप सिंह की धीमी गति की गेंद पर बेन डकेट गच्चा खा गए और उन्होंने रोहित को कैच थमा दिया। वहीं फ़िल सॉल्ट भी अर्शदीप की धीमी गति की बाउंसर को पढ़ने में नाकाम रहे और प्वाइंट पर अक्षर को एक आसान सा कैच थमा बैठे।
जेमी ओवर्टन की जगह खेल रहे टॉम बैंटन और जो रूट ने पारी संभालना शुरू किया लेकिन पहले कुलदीप यादव ने बैंटन को पवेलियन चलता किया और फिर अक्षर ने रूट का शिकार कर लिया। पहले स्पेल में महंगे साबित हुए हर्षित राणा ने वापसी करते हुए जॉस बटलर और हैरी ब्रूक का शिकार इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया। रही सही कसर हार्दिक और वॉशिंगटन सुंदर ने पूरी कर दी। भारत के हर गेंदबाज़ ने आज विकेट हासिल किया। वॉशिंगटन और कुलदीप के खाते में एक विकेट जबकि अन्य चारों गेंदबाज़ों ने दो-दो विकेट चटकाए।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले भारत का यह अंतिम वनडे मैच था और इस सीरीज़ में ऋषभ पंत को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौक़ा मिला। यह देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण चुनौतियों का कैसे सामना करती है।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।