चलिए पारी समाप्त हुई, डंडा उखाड़ा है एटकिंसन का, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की, उसको हटकर कट करन गए, लेकिन आर्म गेंद अंदर आई और डंडा उखाड़ ले गई, भारक की क्लीन स्वीप
भारत vs इंग्लैंड, तीसरा वनडे at अहमदाबाद, IND vs ENG, Feb 12 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए हमें दिजिए विदा। मिलते हैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी में।
रोहित शर्मा, कप्तान, भारत : हमें पता था कि इस सीरीज़ में हमें कुछ चुनौतियां मिलेंगी, अच्छा है कि हम उन चुनौतियों से आगे निकल पाए। हमने इस सीरीज़ में कोई ग़लती नहीं की। यह एक व्यक्तिगत नहीं बल्कि टीम खेल है। हम लगातार टीम के अंदर और बाहर के खिलाड़ियों से बात करते रहते हैं।
शुभमन गिल, प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैं अपनी इस पारी से संतुष्ट हूं। जब हम बल्लेबाज़ी के लिए आए थे, तो तेज़ गेंदबाज़ों के लिए विकेट से थोड़ी मदद थी। मैं-विराट भाई से यही बात कर रहा था कि शुरू में पांव जमाने होंगे।
जॉस बटलर, कप्तान, इंग्लैंड : हम जिस तरह से यहां पर खेलना चाहते थे, उसे सही तरह से लागू नहीं कर पाए। हमें व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से ऐसा करना होगा। शुभमन गिल बेहतरीन रहे और वह हमसे मैच को दूर ले गए। हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर से हमने विकेट गंवाए और यह पूरे दौरे की कहानी रही। हमें लंबा खेलने का कोई रास्ता निकालना होगा। एक बेहतरीन टीम ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा।
8.24pm : इस सीरीज़ में जॉस बटलर ने हर मैच में टॉस जीता, लेकिन मैच जीत नहीं पाए। चैंपिंयंस ट्रॉफ़ी से पहले यह भारत के लिए अभ्यास सीरीज़ के जैसे थी और लगभग सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास किया है। विराट, रोहित, राहुल, अय्यर, गिल सभी ने रन बनाए हैं, वहीं स्पिनरों के साथ तेज़ गेंदबाज़ों ने भी विकेट लिए हैं। हालांकि चयन की माथापच्ची उनके सामने पहले मैच में भी होगी, कम से कम स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में कि किसे छोड़े और किसी ले। वहीं इंग्लैंड के लिए यह निराशाजनक सीरीज़ रही। हालांकि उन्हें अपने मैच पाकिस्तान में खेलने हैं, तो यह उनके लिए थोडी राहत की बात होगी क्योंकि वहां चल रही त्रिकोणीय सीरीज़ में रन बन रहे हैं। हालांकि बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों का फ़ॉर्म उनके लिए चिंता का विषय होगा। मिलते हैं प्रजेंटेशन के साथ।
सीधी लेंथ गेंद को सीधा खेला बोलर की ओर
अक्षर आए हैं
इस बार बाहर की गुगली और लेंथ गेंद, बाहरी किनारे पर बीट कराया
स्टंप की लेंथ गेंद को वापस खेला बोलर की ओर
सिंगल मिलेगा, पैड पर आई लेंथ गेंद को खेला डीप स्क्वेयर लेग पर
स्टंप की फुलर गेंद को मिडविकेट पर खेला
एटकिंसन तो रूक ही नहीं रहे हैं, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद थी, उस पर स्विच हिट मारा थर्डमैन पर
पैड पर आई लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर खेला
काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट के लिए गए थे, बाहरी किनारे पर बीट हुए
छक्का मारा है, छोटी गेंद थी स्टंप की लाइन में, लेग स्टंप की ओर जाकर, जगह बनाकर लांग ऑन के ऊपर लांग बॉल मार दिया
एक और चौका, इस बार बाहर की लेंथ गेंद को कट मारा डीप कवर में, डीप प्वाइंट से दायीं ओर दौड़ते हुए आए अय्यर, डाइव लगाया, लेकिन जब चौका बचाया, तब रोप को टच कर रही थी गेंद
चौका मिला है, लेग स्टंप की ओर जगह बनाकर ड्राइव मार दिया कवर में
पांचवें स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को खेला जमीनी पुल डीप मिडविकेट पर
चलिए 9वां विकेट मिल गया है, डीप कवर पर मारा था बाहर की लेंथ गेंद को हवा में आड़े बल्ले से कट करते हुए, वहां अय्यर मौजूद और उनकी गोदी में आसान हलुआ कैच
स्टंप की फुलर गेंद को डीप मिडविकेट पर खेला आगे निकलकर, एक टप्पा खाकर गेंद गई फील्डर के पास
इस बार बाहरी किनारे पर बीट कराया बाहर की लेंथ गेंद से, स्टंपिंग किया था तो थर्ड अंपायर के पास गए हैं, लेकिन अंदर थे वुड
एक और चौका मिला है, इस बार हटकर बाहर की लेंथ गेंद को खेला था इनसाइड आउट कवर के ऊपर से और बाउंड्री पाया
इस बार स्लॉग स्वीप मारा था चौथे स्टंप की फुलर गेंद को, डीप स्क्वेयर लेग से पहले गिरी गेंद
एक और चौका, इस बार रोहित के कहने पर ओवर विकेट से आए थे, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, बाहरी किनारा और स्लिप पर खड़े रोहित के दायीं ओर से गेंद गई चौके के लिए पीछे
कड़क स्वीप मारा है डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में और चौका पाया है, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की, उस पर झाड़ू निकाला और चौका पाया
एक स्लिप के साथ वॉशिंगटन
ओवर 35 • इंग्लैंड 214/10