वनडे विश्व कप के फ़ाइनल का बदला लेने पर होगी रोहित एंड कंपनी की नज़र
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया है
सैयद हुसैन
03-Mar-2025
Rohit Sharma एंड कंपनी लेना चाहेगी पुराना बदला • AFP/Getty Images
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला सेमीफ़ाइनल, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, दुबई
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
मंगलवार को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले सेमीफ़ाइनल में आमने सामने होंगे। आख़िरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया ICC वनडे टूर्नामेंट में विश्व कप के फ़ाइनल में आए थे, जहां ट्रैविस हेड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बन गया था। भारतीय फ़ैंस को उस हार की टीस आज भी कचोटती है, हालांकि उसके बाद T20 विश्व कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला हुआ था जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप के फ़ाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होगी। भारत के लिए एडवांटेज ये है कि उन्होंने अपने सारे मैच दुबई की धीमी पिच पर ही खेले हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पाकिस्तान की पाटा पिचों पर खेला था।
ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व लेकिन CT में भारत आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 18 बार ICC वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, जहां ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत 7 बार विजेता रहा है। वनडे विश्व कप में इन दोनों के बीच 14 मैच हुए जिसमें से 9 बार जीत का सेहरा ऑस्ट्रेलिया के सिर बंधा है।
चैंपिंयस ट्रॉफ़ी में ये आंकड़ा बदल जाता है, इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच चार बार टक्कर हुई है जिसमें दो बार भारत विजेता रहा है और एक बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि 2009 चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इन दोनों के बीच होने वाला मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
मज़ेदार बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के ख़िलाफ़ जो दो हार मिली हैं वह दोनों ही नॉक आउट मुक़ाबले में आई थी। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत से ही हारकर ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हुआ था। 2000 का चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था, जहां विजेता न्यूज़ीलैंड की टीम रही थी।
दुबई की पिच का पेंच
दुबई में खेले गए अब तक तीनों मुक़ाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था और दोनों ही बार भारत ने आसानी से छह विकेट से मैच जीत लिया था। पिछले मुक़ाबले में भारत ने यहां पहले बल्लेबाज़ी की थी और 249 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड 205 रन ही बना पाई। भारत इस मैच में चार स्पिनरों के साथ उतरा था, जहां वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके थे। आंकडे बताने के लिए काफ़ी हैं कि दुबई की पिच धीमी और स्पिन की मददगार है।
दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया अब तक पाकिस्तान की पाटा पिच पर खेल रही थी। जहां उन्होंने लाहौर में 351 रनों का पीछा करते हुए रिकॉर्ड चेज़ अंजाम दिया था । जबकि रावलपिंडी में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बिना गेंद फेंके मुक़ाबला रद्द हो गया था और फिर लाहौर में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भी मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था।
ऐसे में उन्हें ख़ुद को पिच के मुताबिक़ ढालने में परेशानी हो सकती है। वैसे तो दुबई का इतिहास बताता है कि चेज़ करना यहां फ़ायदेमंद रहता है लेकिन भारत ने जिस अंदाज़ में पिछले मैच में स्कोर डिफ़ेंड किया था - उससे तो लगता है कि पहले बल्लेबाज़ी करना भी कोई ख़राब विकल्प नहीं है। इसकी वजह एक ये भी है कि दुबई में अमूमन देर से मैच शुरू हुआ करता था जिसकी वजह से शाम में शबनम (ओस) का असर होता था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफ़ी में मुक़ाबले जल्दी शुरू हो रहे हैं लिहाज़ा ओस का असर न के बराबर है।
संभावित भारत XI
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दुबई में जिस अंदाज़ में भारत ने चार स्पिनरों के साथ दबंगई दिखाई थी, उससे तो यही लगता है कि सेमीफ़ाइनल में भी भारत बिना किसी बदलाव के ही उतरेगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
संभावित ऑस्ट्रेलिया XI
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफ़ाइनल से पहले मैथ्यू शॉर्ट के तौर पर झटका लगा है, जो चोट की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर कूपर कॉनली को दल में शामिल किया गया है। हालांकि दल में जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क भी मौजूद हैं, लिहाज़ा उम्मीद है कि ट्रैविस हेड के साथ वही पारी का आग़ाज़ करते हुए नज़र आएंगे।
दुबई की पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया बेंच पर बैठे लेग-स्पिनर तनवीर संघा को भी अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार कर सकती है। ऐसा हुआ तो उनके लिए पेस तिकड़ी में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारश्विस, नेथन एलिस/तनवीर संघा, ऐडम ज़ैम्पा, स्पेंसर जॉनसन
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain