मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
परिणाम
छठा मैच, ग्रप ए (D/N), रावलपिंडी, February 24, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी

न्यूज़ीलैंड की 5 विकेट से जीत, 23 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
11* (13) & 4/26
michael-bracewell
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, न्यूज़ीलैंड
rachin-ravindra
प्रीव्यू

बांग्लादेश को हराकर सेमीफ़ाइनल के लिए दावा मज़बूत करना चाहेगी न्यूज़ीलैंड

पाकिस्तान में काफ़ी शानदार रहा है न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन, हाल ही में जीती थी त्रिकोणीय सीरीज़

Tom Latham scored his eighth ODI hundred, Pakistan vs New Zealand, ICC Men's Champions Trophy, Karachi, February 19, 2025

Tom Latham ने पिछले मैच में लगाया था शानदार शतक  •  ICC/Getty Images

न्यूज़ीलैंड की निगाहें ख़ुद को और मज़बूत करने पर

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहतरीन रही है। इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए त्रिकोणीय सीरीज़ अपने नाम की थी। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत हासिल करके वे चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। 2023 वनडे विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने गतविजेता इंग्लैंड को हराते हुए शुरुआत की थी और इस बार मेज़बान पाकिस्तान को उन्होंने अपने पहले मैच में हराया है। विल यंग और टॉम लाथम ने बेहतरीन शतक लगाते हुए पहले ही मैच में समां बांध दिया था।
भारत के ख़िलाफ़ अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने काफ़ी निराश किया था। पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने अच्छी वापसी तो की थी, लेकिन यह मैच बचाने के लायक़ नहीं थी। भारत ने यह मैच काफ़ी आसानी से जीता था। अब ऐसे में बांग्लादेश की टीम वापसी के लिए पूरा ज़ोर लगाएगी।

हालिया फ़ॉर्म

न्यूज़ीलैंड WWWWL (पिछले पांच वनडे मैच, हालिया मैच सबसे पहले) बांग्लादेश LLLLL

ग्लेन फ़िलिप्स और तौहीद हृदोय पर होंगी निगाहें

रावलपिंडी की जनता ग्लेन फ़िलिप्स के करतबों को देखने के लिए बेताब होगी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बैकवर्ड प्वाइंट पर जिस तरह से हवा में गोते लगाते हुए उन्होंने कैच पकड़ा था उससे सभी हतप्रभ हो गए थे। फ़िलिप्स के फ़ील्डिंग को छोड़ दिया जाए तो उनकी बैटिंग भी इतनी ख़तरनाक है कि निचले क्रम में वो न्यूज़ीलैंड के लिए काफ़ी तेज़ी से अहम रन बनाते हैं। अपनी ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी से वो विकेट भी निकाल सकते हैं। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। रावलपिंडी के लोगों को फ़िलिप्स शो का इन्तज़ार होगा।
तौहीद हृदोय लंबे समय से बांग्लादेश के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, 34 मैच और दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद वनडे में अपना पहला शतक लगाया। दुबई में भारत की मज़बूत गेंदबाज़ी ने उनकी काफ़ी परीक्षा ली, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। बेहतरीन शुरुआत के बाद अब वो अपने इस फ़ॉर्म को टूर्नामेंट में आगे भी ज़ारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। पहले मैच में लगातार क्रैंप से जूझने की वजह से उनकी फ़िटनेस को लेकर ज़रूर थोड़ी चिंता की बात होगी।

टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI

न्यूज़ीलैंड बेसब्री के साथ रचिन रवींद्र के फ़िट होने का इंतज़ार कर रही होगी। उनके पास बेंच पर मार्क चैपमैन, जैकब डफ़ी और काइल जेमिसन भी मौजूद होंगे।
न्यूज़ीलैंड संभावित XI : 1 विल यंग, 2 डेवन कॉन्वे, 3 केन विलियमसन, 4 डैरिल मिचेल, 5 टॉम लाथम (विकेटकीपर), 6 ग्लेन फ़िलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल, 8 मिचेल सैंटनर (कप्तान), 9 नाथन स्मिथ, 10 मैट हेनरी, 11 विल ओ'रुर्क
बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। महमुदुल्लाह और नाहिद राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
बांग्लादेश संभावित XI : 1 तंज़िद हसन, 2 सौम्य सरकार, 3 नज़मुल हसन शांतो (कप्तान), 4 मेहदी हसन मिराज़, 5 तौहीद हृदोय, 6 मुशफ़िक़ुर रहीम (विकेटकीपर), 7 जाकेर अली, 8 रिशाद होसैन, 9 तंज़िम हसन, 10 तस्किन अहमद, 11 मुस्तफ़िज़ुर रहमान।

पिच और परिस्थितियां

रावलपिंडी आम तौर पर बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छा मैदान है लेकिन जब तक गेंद नई रहेगी तब तक तेज़ गेंदबाज़ों को भी थोड़ी मदद मिलती रहेगी। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और शाम के समय तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है

Language
Hindi
जीत की संभावना
न्यूज़ीलैंड 100%
बांग्लादेशन्यूज़ीलैंड
100%50%100%बांग्लादेश पारीन्यूज़ीलैंड पारी

ओवर 47 • न्यूज़ीलैंड 240/5

न्यूज़ीलैंड की 5 विकेट से जीत, 23 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
न्यूज़ीलैंड पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी