मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
छठा मैच, ग्रप ए (D/N), रावलपिंडी, February 24, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी

न्यूज़ीलैंड की 5 विकेट से जीत, 23 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
11* (13) & 4/26
michael-bracewell
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, न्यूज़ीलैंड
rachin-ravindra
लाइव
Updated 24-Feb-2025 • Published 24-Feb-2025

BAN vs NZ : रविंद्र के शतक से NZ, IND सेमीफ़ाइनल में, PAK बाहर

By ESPNcricinfo स्टाफ़

औपचारिकता पूरी, न्यूज़ीलैंड-भारत सेमीफ़ाइनल में

चलिए भाई औपचारिकता पूरी हो गई है और न्यूज़ीलैंड यह मैच पांच विकेट से आसानी से जीत गया है। ग्लेन फ़िलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने जीत की औपचारिकता जल्दी-जल्दी पूरी की। इसी के साथ ग्रुप ए से भारत और न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि मेज़बान पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गया है।
2
1

लेथम भी हुए आउट

रविंद्र-लेथम जिस तरह से खेल रहे थे, तो एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ये दोनों ही कीवी टीम को जीत तक ले जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविंद्र के आउट होने के बाद अब लेथम, महमूदउल्लाह के सटीक थ्रो का शिकार हुए हैं। वह मुस्तफ़िज़ुर की एक फ़ुलर गेंद को मिड ऑन पर खेल सिंगल चुराने गए थे, लेकिन वहां पर रन था ही नहीं। लेथम की यह एक सजग पारी रही और उन्होंने 76 गेंदों की 55 रनों की पारी की दौरान सिर्फ़ तीन चौके लगाए।
2
1

रविंद्र हुए आउट

3 पिछली तीन पारियों में लेथम का यह तीसरा 50+ का स्कोर है
ऐसा लग रहा था कि रचिन रविंद्र टीम को जीत तक पहुंचाकर ही वापस लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की एक फ़ुल गेंद को वह लांग ऑन के ऊपर स्लॉग करने गए थे, लेकिन गेंद ठीक से टाइम नहीं हुआ और आसान सा कैच सब फ़ील्डर परवेज़ हुसैन इमॉम को। हालांकि उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया है। दूसरी तरफ़ लेथम ने अपना 26वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। पिछली तीन पारियों में यह उनका तीसरा 50+ स्कोर है और वह शानदार फ़ॉर्म में हैं।

रविंद्र का शतक, न्यूज़ीलैंड जीत की ओर

रचिन रविंद्र ने अब तक चार वनडे शतक लगाए हैं और चारों उपमहाद्वीप में ICC टूर्नामेंट्स में आए हैं। भारत में हुए 2023 वनडे विश्व कप में तीन शतक लगाने के बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी डेब्यू शतक के साथ किया है। इसके लिए उन्होंने सिर्फ़ 95 गेंद लिए और 11 चौके व एक छक्के लगाए। टॉम लेथम (38) भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। न्यूज़ीलैंड को अब जीत के लिए आख़िरी 15 ओवरों में बस 60 रनों की ज़रूरत है। मत भूलिए न्यूज़ीलैंड के इस मैच को जीतते ही भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों बाहर हो जाएंगे।
4 रवींद्र के चारों शतक उपमहाद्वीप और ICC टूर्नामेंट्स में आए हैं

रविंद्र का अर्धशतक

रचिन रविंद्र ने चोट के बाद इस मैच में वापसी की थी और यह वापसी सफल रही। उन्होंने तसकीन अहमद की फुलर गेंद को स्ट्रेट ड्राइव मारकर अपना चौथा वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 66 गेंदों में 58 रन बना लिए हैं, जिसमें छह चौके शामिल हैं। दूसरी तरफ़ 29 गेंदों पर 18 रन बनाकर लेथम सजग होकर खेल रहे हैं।

मुस्तफ़िज़ुर ने दिया झटका

न्यूज़ीलैंड को तीसरा झटका लगा है और इस बार तीसरे तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने विकेट निकाला है। डेवन कॉन्वे अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह ज़रूरत से अधिक धीमे भी थे। स्पिनर्स जब आए तो उन्होंने लगातर बाउंड्री भी लगाए, लेकिन जब फिर से तेज़ गेंदबाज़ आए तो फिर वह असहज हो गए। मुस्तफ़िज़ुर रहमान की एक अंदर आती लेंथ गेंद को वह ब्लॉक करने गए, लेकिन प्लेड ऑन हो गए। अब बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे टॉम लेथम आए हैं। इस जोड़ी पर काफ़ी दारोमदार होगा। दूसरी ओर रचिन रवींद्र 39 गेंदों में पांच चौके की मदद से 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

कॉन्वे-रवींद्र ने संभाली न्यूज़ीलैंड की पारी

शुरुआती दो झटके लगने के बाद डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की ख़ब्बू जोड़ी ने न्यूज़ीलैंड की पारी को संभाला है और दोनों आराम से कीवी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। लगभग हर ओवर में बाउंड्रीज़ आ रही है और दोनों स्पिनरों के साथ-साथ तेज़ गेंदबाज़ों को भी बख़ूबी खेल रहे हैं। दोनों के बीच 59 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है और अब लग रहा है कि दोनों एक लंबी पारी के लिए विकेट पर टिक गए हैं।
देखिए कैसे गिरे न्यूज़ीलैंड के दो विकेट

नाहिद ने विलियमसन को किया चलता

लंबे क़द के युवा तेज़ गेंदबाज़ नाहिद राणा का ICC टूर्नामेंट में यह बस पहला मैच है, लेकिन उन्होंने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक केन विलियमसन को परेशान किया। पिछले ओवर में उन्होंने बाहर निकलती एक गेंद पर विलियमसन को बाहरी किनारे पर पकड़ा था, लेकिन दूसरा स्लिप ना होने के कारण विलियमसन बच गए थे। लेकिन दूसरी बार बचना आसान नहीं था। राणा की पटकी हुई बाहर की गुड लेंथ गेंद पड़कर अतिरिक्त उछाल के साथ और बाहर निकली। विलियमसन उसे ड्राइव करना चाहते थे। लेकिन गेंद की तेज़ी, उछाल और स्विंग तीनों से बीट हुए। गेंद ने बाहरी किनारे को चूमा और विकेटकीपर मुशफ़िकुर रहीम को एक आसान कैच।
1
1
W
4

यंग हुए तस्कीन का शिकार

यह मुक़ाबला इतना भी आसान नहीं होने जा रहा है। पहले ओवर में अनुभवी तसकीन ने तो यही दिखाया है। पहले उन्होंने पांच बाहर की गेंदों को कर विल यंग को बाहरी किनारे पर बीट कराया और सेट किया और फिर आख़िरी गेंद को अंदर लाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। ख़ूबसूरत गेंद। चौथे स्टंप से अंदर आती इस लेंथ गेंद का जवाब यंग क्या किसी भी बल्लेबाज़ के पास शायद ही होता। यंग ड्राइव के लिए गए थे, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच बने गैप में घुस गई और किल्ला उखड़ गया। दूसरे छोर पर गेंदबाज़ी करने आए युवा नाहिद राणा भी बल्लेबाज़ों को परेशान करते हुए दिख रहे हैं। पांचवीं गेंद पर उन्होंने विलियमसन का बाहरी किनारा भी लगाया, लेकिन दूसरा स्लिप नहीं था।
W
1

NZ को 237 का लक्ष्य

178 बांग्लादेशी पारी में 178 डॉट गेंदें रहीं
बांग्लादेश ने अंतिम 10 ओवरों में 6 से ऊपर के रन रेट से रन बनाए, लेकिन यह नाकाफ़ी साबित हुआ और वे निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 236 रन ही बना पाए। इस पारी में 178 गेंदें डॉट रहीं, जो मैच में मुख्य अंतर साबित हो सकती हैं। कप्तान शांतो के अर्धशतक के बाद बांग्लादेश की तरफ़ से जाकेर अली ने भी 45 रनों की पारी खेली और 49वें ओवर में आउट हुए। वह दुर्भाग्यशाली रहें कि उनका अर्धशतक नहीं हो सका। न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से माइकल ब्रेसवेल ने अपने ऑफ़ स्पिन से चार विकेट लिए, लेकिन अन्य दोनों स्पिनरों मिचेल सैंटनर और ग्लेन फ़िलिप्स को कोई विकेट नहीं मिल पाया। वहीं दूसरी तरफ़ लंबे क़द के गेंदबाज़ विलियम ओरूर्क ने भी दो विकेट लिए।

बांग्लादेश के 200 रन पूरे, सातवां विकेट भी गिरा

44वें ओवर में बांग्लादेश ने अपने 200 रन पूरे किए हैं। पूरी पारी के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने धीमी बल्लेबाज़ी की और ऐसा नहीं लगता कि उनका 250 भी पूरा हो पाएगा। शांतो के आउट होने के बाद जाकेर अली ने पारी को संभाला है और 46 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरी तरफ़ 25 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर इंटेंट दिखा रहे रिशाद हुसैन को हेनरी ने मिड ऑफ़ पर सैंटनर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है। हुसैन बैक ऑफ लेंथ गेंद को डाउन द ग्राउंड खेलना चाहते थे। उसके बाद आए तस्किन ने ओरूर्क का पिछला ओवर मेडन खेला है।

शान्तो का संघर्ष समाप्त

जहां एक तरफ़ बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों के विकेट गिरने का सिलसिला जारी थी, वहीं दूसरी तरफ़ बांग्लादेशी कप्तान नाजमुल हसन शांतो टिक कर खेल रहे थे। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर जाकेर अली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई थी कि शांतो का धैर्य जवाब दे गया। वह ओरूर्क की एक शॉर्ट गेंद को पुल करने गए और मिसटाइम कर मिड ऑन की ओर बोलर के पीछे कैच दे बैठे।

ब्रेसवेल का कमाल जारी

ब्रेसवेल के ऑफ़ स्पिन का जादू जारी है और उन्होंने चौथा विकेट भी ले लिया है। हालांकि इसमें बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों का ही कसूर अधिक है, जो विकेट फेंकते नज़र आ रहे हैं। ब्रेसवेल की ऑफ़ स्टंप की लेंथ गेंद पर अनुभवी महमूदउल्लाह आगे निकले और गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की। हालांकि गेंद की लेंथ ऐसी थी ही नहीं। लीडिंग एज़ और शॉर्ट थर्ड पर ओरूर्क को एक आसान कैच। बांग्लादेश फ़िलहाल 27 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है।

ब्रेसवेल को दोहरी सफलता

10 ओवरों के बाद बांग्लादेश की पारी बहुत धीमी हुई है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा, जब 24 गेंदों में सिर्फ़ सात रन बनाकर खेल रहे तौहीद हृदोय बाहर निकलती बैक ऑफ लेंथ गेंद को कवर के ऊपर से मारने के चक्कर में विलियमसन को कवर में कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फ़िकुर रहीम ने भी निराश किया और अगले ही ओवर में स्लॉग स्वीप मारने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे। इससे पहले ब्रेसवेल ने तंज़िद हसन को भी आउट किया था।

मिराज़ भी सस्ते में पवेलियन वापस

बांग्लादेश को शुरुआती ओवरों में अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन तीन ओवरों के अंतराल में अब उनका दूसरा विकेट गिरा है। मेहदी हसन मिराज़ का इस मैच में प्रमोशन हुआ था, लेकिन वह इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्का लगाकर इंटेंट ज़रूर दिखाया, लेकिन विलियम ओरूर्क की पैरों पर आती एक फ़ुल गेंद को मिड ऑन के ऊपर चिप करने के चक्कर में कैचआउट हो गए। अब बांग्लादेशी टीम गहरे संकट में है।
बांग्लादेशी टीम को सधी शुरुआत मिली थी

न्यूज़ीलैंड को पहली सफलता

बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में सजग शुरुआत की थी, लेकिन 10वें ओवर में स्पिनर आने पर तंजिद हसन (24) का सब्र टूट गया और वह मिडविकेट पर कैच दे बैठे। इससे पहले उन्होंने इंटेंट दिखाते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया था और 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। दूसरे छोर पर कप्तान नाजमुल हसन शांतो अधिक सजगता से खेल रहे हैं। उनका साथ देने के लिए अब मेहदी हसन मिराज़ आए हैं।

पिच-रिपोर्ट

एक तरफ़ स्क्वेयर बाउंड्री 65, जबकि दूसरे तरफ़ सिर्फ़ 71 मीटर है। ब्रॉडकास्टर पर मैथ्यू हेडन ने बताया कि पिच बेल्टर है और कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी (जो कि हुआ भी)। शाम को ओस पड़ने पर बल्लेबाज़ी थोड़ी आसान हो सकती है।

न्यूज़ीलैंड की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। दोनों टीमों में दो-दो बदलाव हैं। नेथन स्मिथ और डैरिल मिचेल की जगह काइल जेमिसन और रचिन रवींद्र कीवी टीम में आए हैं। वहीं नाहिद राणा और महमूदउल्लाह को क्रमशः तंज़िम हसन और सौम्य सरकार के स्थान पर बांग्लादेशी टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने टॉस के समय कहा कि वह भी अगर टॉस जीतते तो गेंदबाज़ी ही करते।
बांग्लादेश एकादश : तंज़िद हसन, नजमुल शान्तो (c), मेहदी हसन मिराज़, मो. तौहीद हृदोय, मुशफ़िक़ुर रहीम †, महमुदउल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तसकीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, नाहिद राणा
न्यूजीलैंड एकादश : विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, टॉम लेथम †,रचिन रविंद्र, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (c), मैट हेनरी, विलियम ओरूर्क, काइल जेमीसन
1
2

सुस्वागतम

नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। कैसे हैं आप लोग? चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप ए मुक़ाबले में आपका स्वागत है। आज मुक़ाबला है न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश से और यह मुक़ाबला होगा रावलपिंडी में। जहां न्यूज़ीलैंड की टीम मेज़बान पाकिस्तान को हराकर आ रही है, वहीं बांग्लादेश को पहले मैच में भारत से हार मिली थी। तो यह मुक़ाबला बहुत अहम है। जहां बांग्लादेश को अपनी संभावनाओं को बरक़रार रखने के लिए यह मैच जीतना ही होगा, वहीं न्यूज़ीलैंड, भारत के ख़िलाफ़ उतरने से पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह पक्का करना चाहेगा। आइए पढ़ते और देखते हैं इस मैच का प्रीव्यू
1
Language
Hindi
जीत की संभावना
न्यूज़ीलैंड 100%
बांग्लादेशन्यूज़ीलैंड
100%50%100%बांग्लादेश पारीन्यूज़ीलैंड पारी

ओवर 47 • न्यूज़ीलैंड 240/5

न्यूज़ीलैंड की 5 विकेट से जीत, 23 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
न्यूज़ीलैंड पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी