लाइव
ENG vs SA Champions Trohpy 2025 : सेमीफ़ाइनल में पहुंचा साउथ अफ़्रीका, क्लासन और वान दर दुसें ने जड़ा अर्धशतक
By राजन राजयानसन बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
मार्को यानसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा "बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की। गेंदबाज़ों के लिए ये आसान हालात नहीं थे, लेकिन हम खु़श हैं कि हमने इसे पार कर लिया। मुझे स्विंग नहीं मिली जिससे मैं खु़श नहीं था, लेकिन अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। [ब्रूक का कैच?] सिर्फ 28 मीटर? मैंने बस गेंद को ऊपर जाते देखा और ज्यादा नहीं सोचा। मैं बस गेंद के पास जाने की कोशिश कर रहा था और सौभाग्य से मैं आसानी से वहां पहुंच गया।
बटलर : कप्तानी छोड़ने के बाद मैं जो रूट की तरह आगे बढ़ना चाहता हूं
बटलर: आज हमारा प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक था। हम आज के मैच में पूरी तरह पिछड़ गए। पिच धीमी और दोहरी उछाल वाली थी, लेकिन हमने बल्लेबाज़ी में कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनाई, जो हमारे लिए हालिया समय में एक बड़ी समस्या रही है। सच कहूं तो मुझे इसका कारण नहीं पता। एक टीम के रूप में हम सही नतीजे हासिल नहीं कर पा रहे हैं, जिससे आत्मविश्वास कम हो रहा है। सभी को थोड़ा ब्रेक लेना होगा, खु़द पर काम करना होगा।
यह अब सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है - ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोगों के लिए और बाहर बैठे खिलाड़ियों के लिए भी। कोई संदेह नहीं कि प्रतिभा हमारे पास है। ब्रेंडन (मक्कलम) और टीम प्रबंधन कुछ योजनाएं बनाएंगे, लेकिन अंततः व्यक्तिगत रूप से भी खिलाड़ियों को खु़द को साबित करना होगा और टीम को वापस सही दिशा में ले जाना होगा। [2022 T20 वर्ल्ड कप के बारे में] वह शानदार समय था। विश्व कप विजेता कप्तान बनना गर्व की बात है। कप्तानी करियर का सबसे यादगार दिन वही था। जो रूट इंग्लिश क्रिकेट के लिए प्रेरणा रहे हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने अपने खेल को नए स्तर पर पहुंचाया है। उम्मीद है कि मैं भी उनके रास्ते पर चल सकता हूं।"
मारक्रम : मेरी अनुपस्थिति केवल एहतियात के तौर पर थी
मारक्रम:"मेरी अनुपस्थिति केवल एहतियात के तौर पर थी, क्योंकि मुझे हैमस्ट्रिंग में हल्की परेशानी हुई थी। मुझे लगता है कि लड़कों ने शानदार खेल दिखाया। पिच उम्मीद से ज़्यादा धीमी थी, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने खु़द को अच्छी तरह ढाला। हमने लगातार सही लेंथ पर गेंदबाज़ी की और विकेट चटकाते रहे। यानसन हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। पावरप्ले में जल्दी विकेट लेना ज़रूरी होता है और वह सही समय पर शानदार फॉर्म में आ रहे हैं। क्लासन को बल्लेबाज़ी करते देखना हमेशा अच्छा लगता है। पिछले कई महीनों से वह अविश्वसनीय फॉर्म में हैं। हमारे पास एक शानदार स्क्वाड है जिसमें कई विकल्प मौजूद हैं। हर खिलाड़ी को जो भी भूमिका दी जाती है, उस पर तेम्बा और कोच उन पर पूरा भरोसा रखते हैं।"
अब दो टीमें दुबई जाएंगी
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफाइनल का दो अलग-अलग देशों में आयोजन होने के कारण ग्रुप B से क्वालीफ़ाई करने वाली दोनों टीमें (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका) शनिवार को यूएई के लिए रवाना होंगी।
ICC के एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि 4 मार्च को दुबई में होने वाले सेमीफ़ाइनल में खेलने वाली टीम को तैयारी के लिए अधिकतम समय मिल सके। हालांकि इससे एक टीम को असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ेगा, जिसमें उन्हें पहले पाकिस्तान से दुबई जाना होगा और फिर अगले दिन वापस पाकिस्तान लौटना पड़ेगा। लाहौर में सेमीफ़ाइनल एक दिन बाद 5 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन टूर्नामेंट के कार्यक्रम की संरचना के कारण एक टीम को उस स्थान पर यात्रा करनी होगी और अभ्यास करना होगा, जहां उन्हें अगले दिन की जरूरत ही नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही दुबई के लिए रवाना हो चुकी है।
सेमीफ़ाइनल में पहुंचा साउथ अफ़्रीका
डेविड मिलर ने एक सीधे सिक्सर के साथ इस बात का ऐलान किया कि साउथ अफ़्रीका की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है। साउथ अफ़्रीका ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराते हुए, सिर्फ़ 29 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफ़ी बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। उन्हें हर मैच में हार का सामना करना पड़ा।
1
वान दर दुसें ने भी जड़ा अर्धशतक
क्लासन की ही तरह वान दर दुसें ने भी चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। क्लासन के साथ उनकी बेहतरीन साझेदारी ने इंग्लैंड को पूरी तरह से मैच के बाहर कर दिया है। रासी ने अपनी पारी में पहले काफ़ी संयम दिखाया और अब वे आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने कुल 72 गेंदों में अपना अर्धशतक का पूरा किया।
क्लासन ने जड़ा अर्धशतक
कवर की दिशा में बेहतरीन चौका जड़ते हुए क्लासन ने सिर्फ़ 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस पारी में पहले थोड़ा धैर्य दिखाया और क्रीज़ पर थोड़ा समय बिताया। इसके बाद उन्होंने अपने हाथ खोलने शुरू किए और कुछ बेहद आकर्षक शॉट्स लगाए। हालांकि एक बात यह भी है कि क्लासन ने इस पारी में अब तक कुल 11 चौके लगाए हैं लेकिन अब तक एक भी सिक्सर नहीं लगाया है। उम्मीद है वह भी जल्द ही आएगा।
जीत के क़रीब पहुंच रहा है साउथ अफ़्रीका
क्लासन और वान दर दुसें के बीच छोटी लेकिन अच्छी साझेदारी हुई है। अब साउथ अफ़्रीका को सिर्फ़ 99 रनों की ज़रूरत है। अभी तो क्लासन उतना आक्रामक नहीं खेल रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें पिच पर थोड़ा समय बिताने के लिए भेजा गया है। हालांकि जल्द ही वह बड़े शॉ्टस लगाते हुए दिख सकते हैं।
आर्चर ने रिकलटन को किया बोल्ड
47 के स्कोर पर साउथ अफ़्रीका का दूसरा विकेट गिरा है। आर्चर ने राउंड द विकेट गेंदबाज़ी करते हुए एक लेंथ गेंद पर पर रिकलटन को बोल्ड कर दिया। हालांकि वह गेंद थोड़ी नीची भी रही। इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज़ों को आर्चर का जल्द ही साथ देना होगा। अन्यथा काफ़ी देर हो जाएगा।
आर्चर को मिली सफलता, इंग्लैंड वापसी के प्रयास
जोफ़्रा आर्चर ने अपने दूसरे ओवर में स्टब्स को आउठ कर के इंग्लैंड को वापसी करने का मौक़ा दे दिया है। हालांकि अभी इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को इस मैच में वापस आने के लिए काफ़ी मेहनत करनी होगी। बल्लेबाज़ों के विफल होने के बाद इंग्लैंड ने सिर्फ़ 179 रन बनाए हैं। अगर इंग्लैंड को वापसी करनी है तो पहले 10 ओवर में कम से कम तीन विकेट हासिल करने होंगे।
साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन, सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाया इंग्लैंड
इस स्कोर को देखने के बाद सबसे पहले यह सवाल पूछा जा सकता है कि क्या यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफ़ी ख़राब है या फिर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने ग़लती की है। पिच की पहली झलक ऐसी थी कि यहां पर ख़ूब सारे रन बनेंगे। ऐसा भी नहीं है कि साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ों को शुरुआत में काफ़ी ज़्यादा मदद मिली। हालांकि यानसन सहित सभी गेंदबाज़ों ने काफ़ी अच्छी लाइन पर गेंदबाज़ी की। साथ ही क्षेत्ररक्षकों ने भी कुछ कमाल का कैच पकड़ा। यानसन ने शुरुआत में ही तीन विकेट झटक कर इंग्लैंड की शुरुआत को ख़राब कर दिया था। इसके बाद महाराज और मुल्डर ने कमाल की गेंदबाज़ी की। रूट और ब्रूक के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही थी लेकिन ख़राब शॉट चयन के कारण ब्रूक कैच आउट हुए और फिर वहां से इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से बैकफ़ुट पर चली गई।
आर्चर और बटलकर की साझेदारी टूटी
129 के स्कोर पर सांतवां विकेट गिरने के बाद बटलर और आर्चर के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। लेकिन 171 के स्कोर पर आर्चर भी मुल्डर की गेंद पर कैच आउट हो गए। यह कैच भी यानसन ने लिया। आज यानसन अलग और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का अलग पंगा चल रहा। तीन विकेट लेने के अलावा यानसन ने तीन अच्छे कैच भी पकड़े हैं।
पूरी तरह से बिखरी इंग्लैंड की पारी
पिछले 52 गेंदों में इंग्लैंड ने सिर्फ़ 30 रन बनाए हैं और उन्होंने चार अहम विकेट गंवाए हैं। 99 के स्कोर पर ब्रूक आउट हुए थे, उसके बाद रूट, लिविंगस्टन और ओवर्टन आउट हुए। यहां से एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाना काफ़ी मुश्किल होगा। बटलर क्रीज़ पर हैं लेकिन अब उनके साथ पुछल्ले क्रम के बल्लेबाज़ खेलेंगे। ऐसे में बटलर कौन सा रुख़ इख्तियार करते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
1
बोल्ड हो गए रूट
पिछली पांच गेंदों में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाए हैं। पहले ब्रूक आउट हुए और अब मुल्डर ने रूट को बोल्ड कर दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इंग्लैंड के लिए इस परिस्थिति से निकल पाना काफ़ी मुश्किल होगा। हालांकि अब जिम्मेदारी बटलर और लिविंगस्टन पर है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी क्रम में काफ़ी गहराई है। अभी भी उनके पास एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने का मौक़ा है।
यानसन नहीं छोड़ रहे हैं इंग्लैंड का पीछा
आज इंग्लैंड के बल्लेबाज़ पहले यानसन की गेंदबाज़ी से परेशान थे और उसके बाद उन्होंने पीछे की तरफ़ भागते हुए, शानदार डाइविंग कैच पकड़ कर ब्रूक को भी पवेलियन भेज दिया है। महाराज की गेंद को ब्रूक मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारना चाह रहे थे लेकिन शॉट अच्छे कनेक्ट नहीं हुआ। यानसन ने पीछे की तरफ़ भागते हुए, पहले लंबी दूरी तय की और फिर डाइव करते हुए कमाल का कैच पकड़ा
रूट और ब्रूक के बीच साझेदारी
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद रूट और ब्रूक के बीच अच्छी साझेदारी पनपी है। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक 44 गेंदों में 48 रन बनाए हैं। रूट इस टूर्नामेंट में अब तक काफ़ी अच्छी फ़ॉर्म में रहे हैं लेकिन ब्रूक का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला है। वह चाहेंगे कि एक अच्छी पारी खेल कर इस टूर्नामेंट का समापन करें।
गेंद के साथ कहर बरपा रहे हैं यानसन
यानसन ने चार ओवर में तीन विकेट झटक लिए हैं। शानदार फ़ॉर्म में चल रहे डकेट फुल गेंद को फ्लिक के अंदाज़ में खेलना चाह रहे थे लेकिन लीडिंग एज़ लग कर गेंद बोलर के पास चली गई। इंग्लैंड पूरी तरह से बैकफ़ुट पर है। रूट और ब्रूक पर अब बड़ी जिम्मेदारी है। रूट अच्छी लय में हैं, उम्मीद है कि आडज वह फिर से एक अच्छी पारी खेलेंगे।
यानसन को मिली दूसरी सफलता
यानसन आज अलग ही लय में दिख रहे हैं। पहले उन्होंने सॉल्ट को पवेलियन पहुंचाया और उसके बाद उन्होंने स्मिथ का भी विकेट लिया। स्मिथ को आज नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए प्रमोट किया गया था लेकिन वह इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए। सॉल्ट की ही तरह वह भी इस टूर्नामेंट को जल्द से जल्द भुला देना चाहेंगे।
सॉल्ट पहले ही ओवर में आउट हुए
फ़िल सॉल्ट पहले ही ओवर से आक्रमण करने के प्रयास में थे। यानसन के ख़िलाफ़ पहले ओवर में उन्होंने पहली चार गेंदों पर दो चौके लगा दिया था। हालांकि उनकी पारी ज़्यादा लंबा नहीं चला और यानसन उन्हें कैच आउट करा दिया। यह चैंपियंस ट्रॉफ़ी सॉल्ट के लिए काफ़ी निराशाजनक रहा है। तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ़ 30 रन बनाए हैं।
•
4
1w
•
4
•
W
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ़्रीका - प्लेइंग XI
इंग्लैंड (प्लेयिंग XI): फ़िल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन, जोफ़्रा आर्चर, आदिल रशीद, साक़िब महमूद
साउथ अफ़्रीका (प्लेयिंग XI): ट्रिस्टन स्टब्स, रियान रिकल्टन,रासी वैन दर दुसें, एडन मारक्रम (कप्तान), हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियन मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
बटलर जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करेगा इंग्लैंड
बटलर ने टॉस जीता है और उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से मारक्रम टॉस करने आए थे। बवूमा आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
जोस बटलर ने कहा,"हम आज पहले बल्लेबाज़ी करेंगे। विकेट अ्च्छी दिख रही है। इसमें कुछ दरारें ज़रूर हैं। मुझे लगा कि (इंग्लैंड की सफ़ेद गेंद की कप्तानी छोड़ने का) यही सही समय है, इसलिए मैंने इस फ़ैसले को लेने में और देर नहीं की। यह एक आसान निर्णय था, और मैं आख़िरी बार इसे कर रहा हूं। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। थोड़ी उदासी भी है, क्योंकि अपने देश की कप्तानी करना गर्व की बात होती है, यह एक सपना था जिसे मैंने जिया, और इस दौरान कुछ शानदार पल भी आए। साक़िब महमूद को आज टीम में शामिल किया गया है।"
मारक्रम ने कहा, "हम वास्तव में लक्ष्य का पीछा करने को लेकर खु़श हैं। इस टूर्नामेंट में हमने अभी तक कोई रन चेज़ नहीं किया है। हम एक मज़बूत इंग्लैंड टीम के ख़िलाफ़ अच्छे मुक़ाबले के लिए तैयार हैं। कैंप में दो खिलाड़ियों की तबीयत ख़राब थी। टोनी और टेंबा नहीं खेल पाएंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे। हमारा पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन हमने कुछ ट्रेनिंग सेशन किए हैं और इस मैच के लिए तैयार हैं।
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ़्रीका - खाली है स्टेडियम
हमारे साथी दान्याल रसूल कराची के नेशनल स्टेडियम से अपडेट दे रहे हैं: "बहुत गर्म और धूप भरा दिन है। टीमें यहां पहुंच चुकी हैं, लेकिन स्टैंड पूरी तरह खाली हैं। अगर इसमें ज़्यादा बदलाव न हो तो हैरानी नहीं होगी।"
27 साल बाद बिना जीत के चैंपियंस ट्रॉफ़ी से लौटेगी इंग्लैंड?
अफ़ग़ानिस्तान के हाथों 8 रन से मिली हार के बाद सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके इंग्लैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफ़ी का एक अनचाहा रिकॉर्ड डरा रहा है। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शनिवार को इंग्लैंड की नज़र होगी जीत के साथ प्रतियोगिता से विदाई लेने पर। एक और हारते हैं तो बिना जीत के सफ़र होगा समाप्त।
ऐसा होता है तो इंग्लैंड के इतिहास में ये सिर्फ़ दूसरी बार होगा जब चैंपियंस ट्रॉफ़ी के किसी एक संस्करण में इंग्लैंड को एक भी जीत नसीब नहीं होगी। इससे पहले 1998 में खेली गई पहली चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ऐसा हुआ था
इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका में कौन मारेगा बाजी?
नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। स्वागत है आपका ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की लाइव कवरेज़ में। इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफ़ी ग्रुप बी के अहम मैच की लाइव कवरेज़ के साथ हम आपसे जुड़ चुके हैं। यह मैच जहां इंग्लैंड के लिए सम्मान बढ़ाने का आख़िरी मौक़ा होगा तो वहीं साउथ अफ़्रीका को यह अपने ग्रुप में टॉप स्थान हासिल करा सकता है। बने रहिए हमारे साथ और देखते हैं कि इस मैच में किस टीम को सफलता मिलने वाली है।
4
2
2
2