मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
11वां मैच, ग्रुप बी (D/N), कराची, March 01, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी

साउथ अफ़्रीका की 7 विकेट से जीत, 125 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
3/39 & 3 catches
marco-jansen
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, सा. अफ़्रीका
marco-jansen
प्रीव्यू

इंग्लैंड पर 27 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एक भी मैच न जीतने का ख़तरा

इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका अब तक 12 बार ICC वनडे टूर्नामेंट हुए हैं आमने-सामने

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ़्रीका

11वां मैच, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, कराची
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
अफ़ग़ानिस्तान के हाथों 8 रन से मिली हार के बाद सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके इंग्लैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफ़ी का एक अनचाहा रिकॉर्ड डरा रहा है। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शनिवार को इंग्लैंड की नज़र होगी जीत के साथ प्रतियोगिता से विदाई लेने की। इंग्लैंड अब तक दो मैचों में दो हार झेल चुके हैं यानी एक और हारते हैं तो बिना जीत के सफ़र होगा समाप्त।
ऐसा होता है तो इंग्लैंड के इतिहास में ये सिर्फ़ दूसरी बार होगा जब चैंपियंस ट्रॉफ़ी के किसी एक संस्करण में इंग्लैंड को एक भी जीत नसीब नहीं होगी। इससे पहले 1998 में खेली गई पहली चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ऐसा हुआ था, लेकिन तब टूर्नामेंट का फ़ॉर्मैट नॉक-आउट था, और इंग्लैंड एक हार के साथ बाहर हो गए थे।

ICC टूर्नामेंट में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर

इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका अब तक 12 बार ICC वनडे टूर्नामेंट में आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें छह बार जीत का सेहरा इंग्लैंड के सिर बंधा है तो इतने ही बार साउथ अफ़्रीका ने भी जीत हासिल की है। अगर सिर्फ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी की बात करें तो यहां भी दोनों टीमों का हिसाब बराबर ही है। चार बार इन दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी में मुक़ाबले हुए हैं, जहां दो बार इंग्लैंड ने जीता है तो दो बार साउथ अफ़्रीका विजेता रहा है।
हालांकि आख़िरी बार जब इन दोनों की वनडे विश्व कप 2023 में मुंबई में भिड़ंत हुई थी तो वहां साउथ अफ़्रीका ने 229 रन से इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। एक और चीज़ जो इस मैच को ख़ास बनाती है वह ये है कि ग्रुप बी कौन टॉप करेगा। अगर साउथ अफ़्रीका जीत जाता है तो वह ग्रुप बी के टेबल टपर रहेंगे, ये देखना इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि भारत का सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाले से होगा।

कराची की पिच का पेंच

कराची की पिच अब तक अच्छी स्पोर्टिंग विकेट रही है, जहां बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों के लिए भी मदद रहती है। हालांकि शाम के बाद शबनम की वजह से बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है। लेकिन जब तक गेंद गीली नहीं होती है तो तेज़ गेंदबाज़ों को दूधिया रौशनी में मदद भी मिलती है। उम्मीद है कि यहां टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे। बात अगर मौसम की करें तो रावलपिंडी और लाहौर के उलट यहां मौसम साफ़ रहने का अंदेशा है।

संभावित इंग्लैंड XI

चोट से परेशान इंग्लैंड के लिए इस मैच में भी एक बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है। पिछले मैच में मार्क वुड चोट की वजह से अपने कोटे का पूरा ओवर नहीं डाल पाए थे, ऐसे में उम्मीद है कि उनकी जगह अंतिन एकादश में साक़िब महमूद को मौक़ा मिल सकता है।
हालांकि बल्लेबाज़ी क्रम में नंबर-3 पर जेमी स्मिथ को भेजने का ख़ामियाज़ा भी इंग्लैंड ने पिछले दो मैचों में झेला है, ऐसे में अगर इस मैच में एक बार फिर जॉस बटलर ऊपर आते हैं और स्मिथ नीचे जाते हैं हैरानी नहीं होगी।
फ़िल सॉल्ट, बेन डकेट, जॉस बटलर (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन, जोफ़्रा आर्चर, आदिल रशीद, साक़िब महमूद

संभावित साउथ अफ़्रीका XI

साउथ अफ़्रीका ने आख़िरी बार इसी मैदान पर जीत हासिल की थी, जिसमें उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में हाइनरिक क्लासन निगल की वजह से नहीं खेल पाए थे, उम्मीद थी कि रावलपिंडी मुक़ाबले में वह नज़र आते। लेकिन बारिश की वजह से वह मुक़ाबला रद्द रहा था, ऐसे में उम्मीद होगी कि इस मैच में क्लासन पहली बार खेल सकते हैं। क्लासन आते हैं तो उनके लिए टोनी डिज़ॉर्ज़ी को बाहर जाना पड़ सकता है।
रायन रिकलटन, तेम्बा बवूमा, रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain

Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
इंग्लैंडसा. अफ़्रीका
100%50%100%इंग्लैंड पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 30 • सा. अफ़्रीका 181/3

साउथ अफ़्रीका की 7 विकेट से जीत, 125 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी