विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में की शीर्ष 5 में वापसी
शुभमन गिल ने शीर्ष पर मज़बूत की अपनी बढ़त, शीर्ष पांच में शामिल हैं तीन भारतीय बल्लेबाज़
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Feb-2025
Virat Kohli शीर्ष पांच में दोबारा लौटे • AFP/Getty Images
भारत को चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ICC वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अविजित शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी शीर्ष पांच में वापसी कर ली है। भारत से तीन बल्लेबाज़ शीर्ष पांच का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा भी अपने तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
गिल ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अविजित 101 और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 46 रन की पारी खेली थी । उन्हें इससे 21 रेटिंग अंक मिले और अब उनके 817 रेटिंग अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म दूसरे स्थान पर अब उनसे 47 अंक पीछे हैं जबकि पहले यह अंतर 23 अंक का था। शीर्ष 10 के अंदर बहुत अधिक हलचल नहीं देखने को मिली है।
हालांकि, शीर्ष से बाहर जरूर हलचल देखने को मिली है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक जमाने वाले न्यूज़ीलैंड के विल यंग आठ पायदान चढ़कर 14वें और टॉम लाथम 11 पायदान चढ़कर 30वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं रचिन रवींद्र 18 पायदान चढ़कर अब 24वें स्थान पर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में श्रीलंका के हिस्सा नहीं ले रहे होने के बाद भी स्पिनर महीश तीक्षणा शीर्ष गेंदबाज़ बने हुए हैं। राशिद ख़ान दूसरे स्थान पर उनके सबसे क़रीब बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ऐडम ज़ैम्पा ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए शीर्ष 10 में वापसी कर ली है। न्यूज़ीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 26 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब 26वें स्थान पर हैं।