मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
22वां मैच (D/N), चेन्‍नई, October 23, 2023, आईसीसी विश्व कप

अफ़ग़ानिस्तान की 8 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, अफ़ग़ानिस्तान
87 (113)
ibrahim-zadran
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, अफ़ग़ानिस्तान
noor-ahmad
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : अफ़ग़ानिस्तान के उलटफेर के आगे पाकिस्तान हुआ ढेर

अंतिम चार में जगह बनाने की राह पाकिस्तान के लिए और भी कठिन हो गई है

Rahmat Shah plays the scoop, Pakistan vs Afghanistan, Men's World Cup 2023, Chennai, October 23, 2023

स्कूप शॉट खेलते रहमत शाह  •  Associated Press

सोमवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेटों से रौंद दिया। इस विश्व कप में यह दूसरा मौक़ा है जब अफ़ग़ानिस्तान ने उलटफेर किया है। इससे पहले वह इंग्लैंड को भी सदमा दे चुका है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था। बाबर आज़म के अर्धशतक के अलावा इफ्तिख़ार अहमद और शादाब ख़ान की उपयोगी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 283 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे हासिल करने में अफ़ग़ानिस्तान को अधिक परेशानी नहीं हुई। विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ यह सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। अफ़ग़ानिस्तान से पहले भारत ने 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 274 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
अफ़ग़ानिस्तान के लिए इस मैच में कोई एक मुख्य नायक नहीं था। अफ़ग़ानिस्तान ने इस मुक़ाबले में टीम एफ़र्ट का परिचय दिया। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के चार खिलाड़ियों का प्रदर्शन ख़ास तौर पर याद रखा जाएगा। गेंदबाज़ी में नूर अहमद और बल्लेबाज़ी में रहमानउल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़दरान और रहमत शाह ने अहम भूमिका निभाई।
चेन्नई की स्पिन को मददगार पिच को ध्यान में रखते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने चार स्पिनर के साथ मैदान में उतरने का फ़ैसला किया था और अपना पहला विश्व कप मुक़ाबला खेल रहे नूर अहमद ने निराश नहीं किया। क्रीज़ अपनी नज़रें जमा चुके बाबर और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ दोनों को ही नूर अहमद ने आउट किया और एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान की पारी पर ब्रेक लगाया।
अफ़ग़ानिस्तान के लिए लक्ष्य हासिल करना इतना आसान नहीं रहने वाला था लेकिन गुरबाज़ और ज़दरान की शतकीय साझेदारी ने इसे और आसान बना दिया। गुरबाज़ के आउट होने के बाद ज़दरान क्रीज़ पर जमे रहे। हालांकि वह शतक से चूक गए और मैच के अंतिम मोड़ पर क़रीबी मुक़ाबले की भी गुंजाइश बन रही थी लेकिन रहमत शाह ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और पाकिस्तान को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
मैच में सबसे पहला टर्निंग प्वाइंट अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाज़ी के दौरान आया। इमाम सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन नूर ने नियमित अंतराल पर शफ़ीक़ और बाबर को पवेलियन लौटाया, जिसके बाद पाकिस्तान के ऊपर दबाव बढ़ गया। हालांकि दूसरा टर्निंग प्वाइंट पाकिस्तान के पक्ष में आया जब इफ्तिख़ार और शादाब ने पारी के अंतिम मोड़ पर तेज़ी से रन बटोर लिए। हालांकि यह इस मुक़ाबले में पाकिस्तान के पक्ष में गया अंतिम टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
पाकिस्तान की इस हार ने अंतिम चार में उसके जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है जबकि अफ़ग़ानिस्तान को इस जीत ने नई उम्मीद दी है। पाकिस्तान के लिए यहां से अब हर मुक़ाबला अहम होगा जबकि अफ़ग़ानिस्तान इस ड्रीम रन को जारी रखने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगा।अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड को भी बड़ा सदमा दे चुका है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 100%
पाकिस्तानअफ़ग़ानिस्तान
100%50%100%पाकिस्तान पारीअफ़ग़ानिस्तान पारी

ओवर 49 • अफ़ग़ानिस्तान 286/2

अफ़ग़ानिस्तान की 8 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>