मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
परिणाम
33rd Match, Super Sixes, Group 1, ब्लूमफ़ोंटेन, February 02, 2024, ICC अंडर-19 विश्व कप

भारत अंडर-19 की 132 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, भारत अंडर-19
116 (101)
sachin-dhas
रिपोर्ट

अंडर 19 विश्व कप : सहारन, ढास के शतकों की बदौलत सेमीफ़ाइनल में भारत

भारत के अलावा साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी अंतिम चार में प्रवेश कर गए हैं

Sachin Dhas and Uday Saharan struck up a 215-run partnership, India vs Nepal, Bloemfontein, Under-19 Men's World Cup, February 2, 2024

सहारन और ढास ने चौथे विकेट के लिए 215 रन जोड़े  •  ICC/Getty Images

नेपाल ने 14 ओवर में 62 के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने इतने ही ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद अचानक ही नेपाल की पारी बिखर गई और छह ओवर बाद नेपाल ने 77 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। हालांकि नेपाल ने इसके बाद पूरे 50 ओवर की बल्लेबाज़ी की लेकिन वह नौ विकेट के नुकसान पर महज़ 165 रन ही बना पाए।
नेपाल के 14 रन के भीतर छह विकेट गिरे थे और इसमें सूत्रधार की भूमिका सौमी पांडे ने निभाई, जिन्होंने इन छह विकेटों में से तीन विकेट चटकाए थे। सौमी ने पूरी पारी में 29 देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीसरी बार चार विकेट चटकाए और अब तक 6.62 की औसत से 16 विकेट ले चुके हैं।
भारत की जीत की आधारशिला दो शतकवीरों ने रखी थी। उदय सहारन और सचिन ढास ने भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। एक समय भारत तीन विकेट खोकर बैकफ़ुट पर था लेकिन इन दोनों की चौथे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी ने भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी में सबसे ज़्यादा रन ढास ने बनाए। उन्होंने 101 गेंदों पर 116 रन बनाए। सहारन के साथ उनकी यह साझेदारी युवा वनडे अंतर्राष्ट्रीय में चौथे या उसे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारतीय पारी में 19 ओवर का खेल होने के बाद ढास और सहारन दोनों ही 15 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद ढास ने आक्रामक रुख़ अपना लिया और 29वें ओवर में 50 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूर कर लिया। 48वें ओवर में आउट होने से पहले वह 11 चौके और तीन छक्के जड़ चुके थे। सहारन ने भी 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया।
नेपाल ने डेथ ओवर्स में भारतीय पारी में बाउंड्री पर रोक लगाई। नेपाल ने 10 ओवर में 81 रन ही दिए, वह भी तब जब अंतिम पावरप्ले में भारत के पास सात विकेट बचे हुए थे। इस चरण में भारत ने सिर्फ़ पांच चौके लगाए जबकि एक छक्का भी लगाया। इनमें से एक चौका 49वें ओवर में आया जब सहारन गेंद को शॉर्ट थर्ड और प्वाइंट के बीच में प्लेस कर 98 के निजी स्कोर पर पहुंच गए। हालांकि उन्हें लगा कि उनका शतक पूरा हो गया है और उन्होंने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था। सहारन ने अंतिम ओवर में शतक पूरा किया।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
नेपाल U19 पारी
<1 / 3>

ICC अंडर-19 विश्व कप