क्या ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी न्यूज़ीलैंड एक और उलटफेर कर पाएगा?
दोनों टीमों की शुरुआत T20 विश्व कप में जीत से हुई है
विशाल दीक्षित
07-Oct-2024
विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया था • Getty Images
शारजाह, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार 7.30 बजे)
ऑस्ट्रेलियाई दल: अलीसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ऐश्ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़िल्ड, तालिया मक्ग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, बेथ मूनी, एलीस पेरी, मेगन शूट, अनाबेल सदरलैंड, तालिया व्लैमनिक, जॉर्जिया वेयरहम
न्यूज़ीलैंड दल: सोफ़ी डिवाइन (कप्तान), सूज़ी बेट्स, एडन कार्सन, इसाबेला गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रूक हैलिडे, फ़्रैन जोनस, ले कैस्परेक, एमेलिया कर, जेस कर, रोज़मेरी मेयर, मॉली पेनफ़ोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हैन्ना रो, लिया तहुहू
अब तक का सफ़र: दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया, वहीं न्यूज़ीलैंड ने भारत को 58 रन से मात दी।
हालिया फ़ॉर्म और टीम न्यूज़: विश्व कप से ठीक पहले दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज़ में आपस में भिड़ी थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया था। वहीं न्यूज़ीलैंड इस मैच में लगातार 10 मैचों के हार के साथ पहुंचा था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने पूरे दबदबे के साथ भारत को हराया, उससे लगा ही नहीं कि वे ख़राब फ़ॉर्म में हैं। शाम के मैच में टॉस उतना महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि उतना ओस आने की संभावना कम ही है।
यहां की पिचें धीमी हैं, बल्लेबाज़ों के लिए कुछ ख़ास नहीं है और कोई भी टीम अब तक 120 तक नहीं पहुंच पाई है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में अलाना किंग और डार्सी ब्राउन को शामिल करना चाहेगी। वहीं न्यूज़ीलैंड ने भारत को 103 पर ऑलआउट किया और उन्हें अपनी टीम में कोई बदलाव की ज़रूरत नहीं होगी। हालांकि वह बाएं हाथ की स्पिनर फ़्रैन जोनस को अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में बेथ मूनी और फ़ीबी लिचफ़ील्ड जैसे दाएं हाथ की बल्लेबाज़ हैं।
एमेलिया कर पर रहेंगी नज़रें: एमेलिया कर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 96 और औसत 18 का है। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 16 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी सात से ऊपर की है। वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगी।
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं