साउथ अफ़्रीका के सामने अजेय ऑस्ट्रेलिया की चुनौती
ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हीली की फ़िटनेस को लेकर चिंता बरक़रार है
ESPNcricinfo स्टाफ़
17-Oct-2024
चोट के कारण हीली भारत के ख़िलाफ़ भी नहीं खेल पाई थीं • ICC/Getty Images
दुबई, शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार)
साउथ अफ़्रीका का दल : लॉरा वुल्फ़ार्ट (कप्तान), एनकी बॉश, तैज़मिन ब्रिट्स, नैडिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, मीक डी राइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़टा (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा ख़ाका, सुने लूस, नोनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडु, तुमी सेखुखुने, क्लोय ट्रयॉन
ऑस्ट्रेलिया का दल : अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, तालिया मैकग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगान शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, तालिया व्लेमिंक
हालिया प्रदर्शन : महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने अभी सभी मैच जीते हैं। अपने पिछले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराया था। जबकि साउथ अफ़्रीका ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच जीते हैं, अपने दूसरे मैच में उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
महत्वपूर्ण ख़बर : भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया अपनी कप्तान अलिसा हीली के बिना उतरी थी। शुक्रवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें पैर में चोट लग गई थी। उनकी जगह पर तालिया मैकग्रा ने दल का नेतृत्व किया था।
एलिस पेरी ने पहले सेमीफ़ाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, "अभी तक जो स्थिति है, हीली की फ़िटनेस वैसी ही है। मेडिकल स्टाफ़ अपना हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस संबद्ध में अधिक बदलाव हुआ है। हम अगले 24 घंटों में देखेंगे कि आगे क्या होता है।"
तेज़ गेंदबाज़ तालिया व्लेमिंक पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। साउथ अफ़्रीका के लिहाज से यह मैच बदले का मैच भी होगा क्योंकि 2023 के T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में उन्हें केपटाउन में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। साउथ अफ़्रीका ने दुबई में इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ एक मैच खेला है। यहां पहली पारी का उच्चतम स्कोर 126 है, जबकि इस वेन्यू पर सर्वाधिक स्कोर (172) भारत ने पिछले बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाया था।
मेगन शूट साबित हो सकती हैं अहम खिलाड़ी : ऑस्ट्रेलिया के चारों मैच में शूट ने अपनी गेंदबाज़ी से अहम भूमिका निभाई है। श्रीलंका के विरुद्ध पहले मैच में उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने तीन रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सात रन देकर उन्होंने एक विकेट लिया। हालांकि भारत के ख़िलाफ़ उन्होंने पहले तीन ओवर में 24 रन ज़रूर दिए लेकिन 17वें ओवर में उन्होंने एक अहम ओवर डालते हुए सिर्फ़ एक रन दिए, जिसके चलते भारत के लिए लक्ष्य दूर हो गया।
तैज़मिन ब्रिट्स ने इस टूर्नामेंट में साउथ अफ़्रीका को मज़बूत शुरुआत दी है। पिछले दोनों मैचों में उन्होंने 40 से अधिक का स्कोर बनाया है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका की एकमात्र T20I जीत में उन्होंने 28 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली थी।