मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पहला सेमीफ़ाइनल (N), दुबई, October 17, 2024, ICC महिला T20 विश्व कप

साउथ अफ़्रीका महिला की 8 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
74* (48)
anneke-bosch
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
anneke-bosch
प्रीव्यू

साउथ अफ़्रीका के सामने अजेय ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हीली की फ़िटनेस को लेकर चिंता बरक़रार है

Alyssa Healy was unavailable for India clash due to foot injury, Australia vs India, Women's T20 World Cup, Sharjah, October 13, 2024

चोट के कारण हीली भारत के ख़िलाफ़ भी नहीं खेल पाई थीं  •  ICC/Getty Images

दुबई, शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार)
साउथ अफ़्रीका का दल : लॉरा वुल्‍फ़ार्ट (कप्‍तान), एनकी बॉश, तैज़मिन ब्रिट्स, नैडिन डी क्‍लर्क, एनेरी डर्कसन, मीक डी राइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़टा (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा ख़ाका, सुने लूस, नोनकुलुलेको म्‍लाबा, सेशनी नायडु, तुमी सेखुखुने, क्‍लोय ट्रयॉन
ऑस्ट्रेलिया का दल : अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, तालिया मैकग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगान शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, तालिया व्लेमिंक
हालिया प्रदर्शन : महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने अभी सभी मैच जीते हैं। अपने पिछले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराया था। जबकि साउथ अफ़्रीका ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच जीते हैं, अपने दूसरे मैच में उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
महत्वपूर्ण ख़बर : भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया अपनी कप्तान अलिसा हीली के बिना उतरी थी। शुक्रवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें पैर में चोट लग गई थी। उनकी जगह पर तालिया मैकग्रा ने दल का नेतृत्व किया था।
एलिस पेरी ने पहले सेमीफ़ाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, "अभी तक जो स्थिति है, हीली की फ़िटनेस वैसी ही है। मेडिकल स्टाफ़ अपना हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस संबद्ध में अधिक बदलाव हुआ है। हम अगले 24 घंटों में देखेंगे कि आगे क्या होता है।"
तेज़ गेंदबाज़ तालिया व्लेमिंक पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। साउथ अफ़्रीका के लिहाज से यह मैच बदले का मैच भी होगा क्योंकि 2023 के T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में उन्हें केपटाउन में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। साउथ अफ़्रीका ने दुबई में इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ एक मैच खेला है। यहां पहली पारी का उच्चतम स्कोर 126 है, जबकि इस वेन्यू पर सर्वाधिक स्कोर (172) भारत ने पिछले बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाया था।
मेगन शूट साबित हो सकती हैं अहम खिलाड़ी : ऑस्ट्रेलिया के चारों मैच में शूट ने अपनी गेंदबाज़ी से अहम भूमिका निभाई है। श्रीलंका के विरुद्ध पहले मैच में उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने तीन रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सात रन देकर उन्होंने एक विकेट लिया। हालांकि भारत के ख़िलाफ़ उन्होंने पहले तीन ओवर में 24 रन ज़रूर दिए लेकिन 17वें ओवर में उन्होंने एक अहम ओवर डालते हुए सिर्फ़ एक रन दिए, जिसके चलते भारत के लिए लक्ष्य दूर हो गया।
तैज़मिन ब्रिट्स ने इस टूर्नामेंट में साउथ अफ़्रीका को मज़बूत शुरुआत दी है। पिछले दोनों मैचों में उन्होंने 40 से अधिक का स्कोर बनाया है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका की एकमात्र T20I जीत में उन्होंने 28 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली थी।

Language
Hindi
जीत की संभावना
SA-W 100%
AUS-WSA-W
100%50%100%AUS-W पारीSA-W पारी

ओवर 18 • SA-W 135/2

साउथ अफ़्रीका महिला की 8 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका महिला पारी
<1 / 3>

ICC महिला T20 विश्व कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
AUS-W44082.223
NZ-W43160.879
IND-W42240.322
पाकिस्तान4132-1.040
SL-W4040-2.173
Group B
टीमMWLअंकNRR
WI-W43161.536
SA-W43161.382
ENG-W43161.091
BAN-W4132-0.844
स्‍कॉटलैंड4040-3.129