सेमीफ़ाइनल की दावेदारी मज़बूत करना चाहेगा इंग्लैंड
अपने ग्रुप में सेमीफ़ाइनल की दौड़ में शामिल टीमों में इंग्लैंड का नेट रन रेट सबसे कम है
ESPNcricinfo स्टाफ़
13-Oct-2024
वायट इंग्लैंड के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं • ICC/Getty Images
इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड
शारजाह, दोपहर साढ़े तीन बजे (भारतीय समयानुसार)
इंग्लैंड का दल : हीदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बुचियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफ़िया डंकली, सोफ़ी एक्लस्टन, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, नेट सीवर ब्रंट, लिन्से स्मिथ, डैनी वॉयट
स्कॉटलैंड का दल : कैथरी ब्रायस (कप्तान), क्लॉय ऐबल, अब्बी एक्टन ड्रमोंड, ओलिविया बेल, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), डार्सी कार्टर, प्रियानाज़ चटर्जी, कैथरीन फ़्रेजर, सासकिया हॉर्ली, लॉरना जैक, आइलसा लिस्टर, अबताहा मक़सूद, मेगन मक्कॉल, हनाह रैनी, रचेल स्लेटर
हालिया प्रदर्शन : इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं। बांग्लादेश और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उन्होंने जीत हासिल की है। जबकि स्कॉटलैंड अपने तीनों मैच हारकर आ रही है।
अहम ख़बर : T20I में दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। इंग्लैंड पांच दिनों के गैप के बाद मैच खेलेगी। उन्होंने अपना पिछला माफ सोमवार को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेला था।
स्कॉटलैंड सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका के बीच अंतिम चार की होड़ है, जिसमें इंग्लैंड का नेट रन रेट सबसे कम है। इंग्लैंड इस मैच में बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।
इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने खिलाड़ियों की उपलब्धता पर कहा, "एक समय थोड़ी बहुत बीमारी ने हमारे दल को घेर लिया था लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैच के लिए हर खिलाड़ी उपलब्ध रहेगा।"
यह स्कॉटलैंड की विकेटकीपर लॉरना जैक-ब्राउन का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच भी होगा।
वायट साबित हो सकती हैं अहम खिलाड़ी : डैनी वायट ने शीर्ष क्रम में इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शारजाह में एक मुश्किल पिच पर 125 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने एंकर की भूमिका निनबाई थी और 43 गेंदों पर उनकी 43 रनों की पारी इंग्लैंड की जीत में अहम साबित हुई थी। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्हें 41 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।