मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
परिणाम
9th Match, Group B (N), शारजाह, October 07, 2024, ICC महिला T20 विश्व कप

इंग्लैंड महिला की 7 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/15
sophie-ecclestone
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
marizanne-kapp
प्रीव्यू

T20 विश्व कप 2024 : म्लाबा और काप कर सकती हैं इंग्लैंड को परेशान

इंग्लैंड की तरफ़ से सीवर ब्रंट का फ़ॉर्म में बने रहना काफ़ी ज़रूरी

एकांत
06-Oct-2024
Marizanne Kapp is all set to feature in another T20 World Cup, South Africa vs West Indies, Women's T20 World Cup 2024, Dubai, October 4, 2024

साउथ अफ़्रीका को काप से होंगी उम्‍मीद  •  ICC/Getty Images

मैच की जानकारी

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ़्रीका
शारजाह, 6 pm लोकल टाइम
इंग्लैंड की टीम : हीदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बुचियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफ़िया डंकली, सोफ़ी एक्लस्टन, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, नेट सीवर ब्रंट, लिन्से स्मिथ, डैनी वॉयट
साउथ अफ़्रीका टीम: लॉरा वुल्‍फ़ार्ट (कप्तान), अन्नेका बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नडीन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, मिक डीराइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेश्नी नायडु , टुमी सेखुखुने, क्लोई ट्राइऑन

हालिया प्रदर्शन

दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की टीम सिर्फ़ 118 रन बना पाई थी, इसके बावजूद इंग्लैंड वह मैच 21 रनों से जीत गई थी। इंग्लैंड के लिए उस मैच में 16 ओवर की गेंदबाज़ी स्पिनरों ने किया था। साउथ अफ़्रीका ने वहीं अपने पहले मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 10 विकेट से बढ़िया जीत हासिल की थी।

ख़बरों में

इंग्लैंड के पास शारजाह में खेलने का अनुभव हैं लेकिन उनको काफ़ी जल्दी-जल्दी मैच खेलेने पड़ रहे हैं। उनका पिछला मैच दो दिन पहले था। गर्म परिस्थितियों में यह खिलाड़ियों के लिए कहीं से भी आसान नहीं होगा। शारजाह की पिच काफ़ी धीमी है। उम्मीद यही है कि इंग्लैंड फिर से चार स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा। इंग्लैंड की एक और चुनौती यह होगी कि टीम को बढ़िया स्टार्ट मिले यह काफ़ी ज़रूरी है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ नौ में से सिर्फ़ चार बल्लेबाज़ ही दहाई का स्कोर बना पाए थे।
वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका को पिछले 24 मैचों में से 19 मैचों में हार मिली है। हालांकि पिछले चार मैचों में उन्हें जीत मिली है, जिसमें से एक पिछले T20 विश्व कप का सेमीफ़ाइनल था। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अफ़्रीकी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे उन्हें काफ़ी आत्मविश्वास मिला होगा। म्लाबा और मारिज़ान काप ने उस मैच में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दोनों गेंदबाज़ों ने कुल छह विकेट लिए थे। वहीं लौरा और ब्रिट्स ने शानदार पचासा भी लगाया था। उम्मीद है कि साउथ अफ़्रीका की टीम में कोई बदलाव न हो और वे अपना विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही अगले मैच में उतरें।

इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र

इस मैदान पर पूरा ध्यान स्पिनरों पर होगा। म्लाबा एक ऐसी गेंदबाज़ हैं, जिन पर काफ़ी कुछ निर्भर करेगा। साथ ही काप की ऑलराउंड क्षमता भी काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। वह नई गेंद को स्विंग करा सकती हैं और शुरुआती बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकती हैं। साथ ही बल्लेबाज़ी के दौरान वह एंकर की भूमिका काफ़ी अच्छी तरह से निभा सकती हैं। उसी तरह से इंग्लैंड की तरफ़ से नैट सीवर भी अपने ऑलराउंड क्षमता से साउथ अफ़्रीका को परेशान कर सकती हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ इंग्लैंड ने तेज़ गेंदबाज़ के रूप में सिर्फ़ नैट सीवर का प्रयोग किया था।

एकांत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
ENG-W 100%
SA-WENG-W
100%50%100%SA-W पारीENG-W पारी

ओवर 20 • ENG-W 125/3

इंग्लैंड महिला की 7 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड महिला पारी
<1 / 3>

ICC महिला T20 विश्व कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
AUS-W44082.223
NZ-W43160.879
IND-W42240.322
पाकिस्तान4132-1.040
SL-W4040-2.173
Group B
टीमMWLअंकNRR
WI-W43161.536
SA-W43161.382
ENG-W43161.091
BAN-W4132-0.844
स्‍कॉटलैंड4040-3.129