वेस्टइंडीज़ चोट से परेशान, स्कॉटलैंड उठाना चाहेगी हॉर्ली की ऑफ़ स्पिन का लाभ
वेस्टइंडीज़ को पहले मैच में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बड़ी हार झेलनी पड़ी
ESPNcricinfo स्टाफ़
05-Oct-2024
वेस्टइंडीज़ को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले मैच में बड़ी हार झेलनी पड़ी थी • ICC/Getty Images
रविवार को महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरा मैच स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जाएगा। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही स्कॉटलैंड को पहली जीत की तलाश है तो वहीं वेस्टइंडीज़ पर वापसी का दबाव है।
मैच की जानकारी
स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज़
दुबई, शाम छह बजे (स्थानीय समयानुसार)
स्कॉटलैंड का दल : कैथरी ब्रायस (कप्तान), क्लॉय ऐबल, अब्बी एक्टन ड्रमोंड, ओलिविया बेल, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), डार्सी कार्टर, प्रियानाज़ चटर्जी, कैथरीन फ़्रेजर, सासकिया हॉर्ली, लॉरना जैक, आइलसा लिस्टर, अबताहा मक़सूद, मेगन मक्कॉल, हनाह रैनी, रचेल स्लेटर
वेस्टइंडीज़ का दल : हेली मैथ्यूज़ (कप्तान), आलिया एलेनी, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, शिमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), अशमिनी मुनिसर, ऐफ़ी फ़्लेचर, स्टेफ़नी टेलर, चिनली हेनरी, चेडीन नेशन, क़ायना जोसेफ़, ज़ायदा जेम्स, करिश्मा रामचरक, मैंडी मांगरु, नेरिसा क्राफ़्टन
हालिया प्रदर्शन : अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में स्कॉटलैंड को बांग्लादेश से 16 रनों की हार झेलनी पड़ी जबकि वेस्टइंडीज़ भी साउथ अफ़्रीका के हाथों पहले मैच में 10 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी।
महत्वपूर्ण ख़बर : वेस्टइंडीज़ इस समय ज़ायदा जेम्स और सीनियर ऑलराउंडर स्टेफ़नी टेलर की चोटों पर अपडेट का इंतज़ार कर रही है। जेम्स को रिटर्न कैच लेते समय जबड़े में चोट लग गई थी जबकि टेलर अपनी 44 रनों की पारी के दौरान भी असहज दिखाई दी थीं।
हॉर्ली साबित हो सकती हैं अहम खिलाड़ी : स्कॉटलैंड सासकिया हॉर्ली की ऑफ़ स्पिन का फ़ायदा उठाना चाहेगी। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्होंने सिर्फ़ दो ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे। अगस्त महीने में नीदरलैंड्स में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान उन्होंने बल्ले से भी काफ़ी प्रभावित किया था।