साउथ अफ़्रीका का सामना मज़बूत वेस्टइंडीज़ से
डिएंड्रा डॉटिन की वापसी से वेस्टइंडीज़ को मिली है मज़बूती
विशाल दीक्षित
04-Oct-2024
दो साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रही हैं डिएंड्रा डॉटिन • Getty Images
दुबई, दोपहर 2 बजे लोकल समय
साउथ अफ़्रीका टीम : लॉरा वुल्फ़ार्ट (कप्तान), एनेक बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नैडिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, मीक डी राइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़ता (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा ख़ाका, सुने लूस, एन मलाबा, शेशनी नायडु, तुमी सेखुखुने, क्लॉय ट्रायन
वेस्टइंडीज़ टीम : हेली मैथ्यूज़ (कप्तान), आलिया एलेनी, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, शिमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), अशमिनी मुनिसर, ऐफ़ी फ़्लेचर, स्टेफ़नी टेलर, चिनली हेनरी, चेडीन नेशन, क़ायना जोसेफ़, ज़ायदा जेम्स, करिश्मा रामचरक, मैंडी मांगरु, नेरिसा क्राफ़्टन
टूर्नामेंट की फ़ॉर्म : टूर्नामेंट शुरू होने से पहले साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ दोनों ही अपने वॉर्म अप मैच हार गए थे, वहीं साउथ अफ़्रीका की हार तो चौंकाने वाली थी। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वे 92 रनों पर ऑलआउट हो गए और आठ विकेट से हार गए, जबकि भारत के ख़िलाफ़ वे 145 रनों के लक्ष्य के क़रीब तक नहीं पहुंच पाए। वहीं वेस्टइंडीज़ को पहले भारत से 20 रनों से और बाद में ऑस्ट्रेलिया से 35 रनों से हार मिली। दोनों ही मैचों में उनको 140-149 के बीच के लक्ष्य को पाने में मुश्किल आई।
महत्वपूर्ण ख़बर : 2023 T20 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका रनरअप रहे थे और पाकिस्तान को हाल ही में 2-1 से हराने के बाद टूर्नामेंट में वे अपनी इसी फ़ॉर्म को आगे बढ़ना चाहेंगे। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उनका 7-14 का जीत-हार का रिकॉर्ड है, लेकिन पिछले चार टी20 मैचों में से तीन में उन्होंने वेस्टइंडीज़ को हराया है। वेस्टइंडीज़ भी श्रीलंका पर 2-1 की जीत के साथ यहां पहुंची है। साउथ अफ़्रीका का स्पिन खेमा भारी है। उनके पास 18 वर्षीय लेग स्पिनर शेशनी नायडु और क्लॉय ट्रॉयोन और सुने लूस जैसी ऑलराउंडर हैं। दोपहर का मैच है तो दुबई में तापमान 37 डिग्री तक होने की संभावना है। जब मैच ख़त्म होगा तब भी इसके कम होने की संभावना कम है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़र : डिएंड्रा डॉटिन ने अगस्त 2022 में पिछला T20आई खेला था। उसके बाद से वे दुनिया भर में फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेली और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से वापस लौअी। डॉटिन का वेस्टइंडीज़ टीम में होना उनके लिए बड़ा बूस्ट है, जिन्हें अगर सेमीफ़ाइनल में जगह बनानी है तो जीत के साथ शुरुआत करनी होगी।
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं।