तृषा के शतक से स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ भारत की बड़ी जीत
तृषा महिला अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वालीं पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Jan-2025
Gongadi Trisha ने शतक लगाने के साथ ही तीन विकेट भी चटकाए • ICC
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ जी तृषा महिला अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वालीं पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। तृषा की 59 गेंदों पर 110 रनों की नाबाद पारी ने ग्रुप 1 के सुपर सिक्स के मुक़ाबले में स्कॉटलैंड को करारी शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई।
तृषा की 13 चौकों और चार छक्कों वाली पारी की बदौलत भारत ने एक विकेट के नुक़सान पर 208 रन बनाए। जी कमालिनी के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 147 रनों की साझेदारी की। हालांकि 14वें ओवर कमालिनी की 42 गेंदों पर 51 रनों की पारी समाप्त हो गई। इसके बाद सनिका चलके (28*) के साथ मिलकर तृषा ने भारत को टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सर्वाधिक टोटल तक पहुंचा दिया।
जवाब में स्कॉटलैंड की पारी महज़ 58 के स्कोर पर सिमट गई। बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने आठ रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि एक अन्य बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने भी तीन विकेट चटकाए। वहीं तृषा ने भी छह रन देकर तीन विकेट चटकाकर भारत को एक बड़ी जीत दिला दी।
ग्रुप 1 से भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। जबकि वेस्टइंडीज़ को सुपर सिक्स के अपने अंतिम मैच में हराकर बांग्लादेश ने अपने वर्ल्ड कप अभियान को समाप्त किया। बांग्लादेश ने ग्रुप 1 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर समाप्त किया। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका के ख़िलाफ़ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद साउथ अफ़्रीका की टीम ग्रुप 2 से सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। इंग्लैंड इस ग्रुप से पहले ही सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर चुका है।