मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)

साउथ अफ़्रीका vs भारत, दूसरा वनडे at Paarl, SA v IND, Jan 21 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा वनडे, पार्ल, January 21, 2022, भारत का साउथ अफ़्रीका दौरा

साउथ अफ़्रीका की 7 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
78 (66)
quinton-de-kock
नई
सा. अफ़्रीका
पूरी कॉमेंट्री

6:56 pm इस दूसरे वनडे मैच से बत इतना ही। आशा करते हैं आपको हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री पसंद आई होगी। मैच ज़रूर ख़त्म हो गया है लेकिन क्रिकेट का कारवां जारी रहेगा अंडर-19 विश्व कप के साथ। भारत अंडर-19 और युगांडा अंडर-19 के बीच मैच के साथ हम कल फिर आपसे जुड़ेंगे। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और राजन की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। शुभ रात्रि।

प्रहलाद: "आज के मैच से अच्छी तो हिंदी कमेंटरी थी, उसमे तो हम पक्का जीत गए, आशा करते है अगला मैच भी जीत जाए" - आपके इन मीठें शब्दों के लिए धन्यवाद, प्रहलाद जी

चलिए अब समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।

केएल राहुल : साउथ अफ़्रीकी टीम घर पर बेहतरीन क्रिकेट खेल रही हैं। हमने ग़लतियां की और हमें उसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा। हारना अच्छा नहीं लगता है लेकिन हम यहां से सीखकर जा रहे हैं। पिछले मैच में मैंने साझेदारियों की बात की थी, मध्यक्रम के महत्व की। हमने इस विषय पर चर्चा की है और हम आने वाले समय में बेहतर होना चाहेंगे। यह पिच घर पर मिलने वाली पिच के समान थी। 280 का पीछा करना आसान नहीं था लेकिन साउथ अफ़्रीका को पूरा श्रेय जाना चाहिए। उन्होंने हमें बताया कि साझेदारियां कैसे निभाई जाती है। जिस प्रकार से ऋषभ ने आज बल्लेबाज़ी की, अपना समय लिया और फिर गेंदबाज़ों पर आक्रमण किया। इस पारी से उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिलेगा। शार्दुल भी हमें बता रहे हैं कि वह निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। जसप्रीत हमारे प्रमुख गेंदबाज़ हैं, युज़ी ने भी आज अच्छी गेंदबाज़ी की। टीम का माहौल अच्छा रहा है। यहां पर गर्मी बहुत है और हमने लंबे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। बबल में रहना कठिन है। हमें चुनौतियां पसंद हैं और हम अगले मैच में जीत के साथ घर जाना चाहेंगे। अगले मैच के बदलावों के बारे में हम कल चर्चा करेंगे। शायद बदलाव होंगे और शायद नहीं।

तेम्बा बवूमा : मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। हम सीरीज़ जीतना चाहते थे और दो मैचों में जीतना अच्छी बात है। क्विंटन का टीम में वापस आना बहुत अच्छी बात है। एक टीम के रूप में हमें अपनी क़ाबिलियत पर पूरा विश्वास है। हम मैदान पर एक दूसरे के लिए खड़े रहने में भरोसा रखते हैं। हमारे पास बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं हैं और हम एक जुट होकर साथ चलने में विश्वास करते हैं। पहले ज़्यादा लोगों को हमपर विश्वास नहीं था लेकिन अब उनके विचार बदल चुके हैं। शम्सी टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज़ हैं और महाराज उनसे पीछे नहीं है। साउथ अफ़्रीका में तेज़ गेंदबाज़ तो कमाल करते ही हैं लेकिन स्पिनरों का ऐसा प्रदर्शन देखकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है। मैदान पर कुछ खिलाड़ी मुझे परेशान करते हैं लेकिन मै उन्हें संभाल लेता हूं। 3-0 ज़्यादा बेहतर लगता है इसलिए हम इस जीत का आनंद लेंगे और अगले मैच के बारे में सोचेंगे।

क्विंटन डिकॉक को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

क्विंटन डिकॉक : खेल से दूर रहने का हमपर प्रभाव पड़ता है। इसलिए क्रीज़ पर समय बिताकर मुझे अच्छा लगा। मैं और यानेमन एक ही शैली के बल्लेबाज़ हैं लेकिन वह जानते थे कि उनका काम मुझे स्ट्राइक देने का था आज। मुझे नहीं पता था कि वेंकटेश आउट थे, मैंने बस अपील की और अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद ली। अपनी बेटी के साथ मुझे अधिक समय बिताने का मौक़ा नहीं मिला है। पिता बनने की ख़ुशी अलग ही होती है।

6:32 pm क्या कमाल का खेल दिखाया साउथ अफ़्रीका ने। टेस्ट सीरीज़ के बाद अब वनडे सीरीज़ को भी अपने नाम करते हुए यह सुनिश्चित किया कि भारत ख़ाली हाथ घर लौटेगा। निचले क्रम की बदौलत खड़े किए गए 288 रनों के लक्ष्य को रोकने में नाकाम रही टीम इंडिया। क्विंटन डिकॉक और यानेमन मलान की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भले ही वह दोनों अपने शतक से वंचित रह गए, उन्होंने मज़बूत नींव रख दी थी जिसपर कप्तान बवूमा, एडन मारक्रम और रासी वान दर दुसें ने जीत की इमारत खड़ी की। भारतीय गेंदबाज़ों ने फिर एक बार निराश किया। जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ों को परेशान नहीं किया। पहले मैच में साउथ अफ़्रीका ने लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी और इस बार लक्ष्य का पीछा करते हुए। पार्ल में रहा मेज़बानों का बोलबाला। केप टाउन में उनके पास होगा भारत का सूपड़ा साफ़ करने का मौक़ा।

पुष्पेंद्र: "इंडियन क्रिकेट अब 6 महीने सोया रहेगा। फिर नया दौर आयेगा। Post kohli"

प्रहलाद: "भारतीय टीम किताबों के पन्नो पर भारी हैं, पर बाजी अफ्रीका ने मारी हैं"

48.1
1
श्रेयस, मारक्रम को, 1 रन

एक रन की मांग की और डाइव लगाकर उसे पूरा किया, वनडे सीरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त प्राप्त कर ली साउथ अफ़्रीका ने, छोटी गेंद को बैकफुट से पंच किया था मिडऑफ की ओर

संभवतः मैच का अंतिम ओवर लेकर श्रेयस

ओवर समाप्त 486 रन
सा. अफ़्रीका: 287/3CRR: 5.97 RRR: 0.50 • 12b में 1 रन की ज़रूरत
रासी वान दर दुसें37 (38b 2x4)
एडन मारक्रम36 (40b 4x4)
भुवनेश्वर कुमार 8-0-67-0
जसप्रीत बुमराह 10-0-37-1

रासी के डिफेंस को देखकर पवेलियन में बैठे डिकॉक और महाराज की हंसी छूट गई

47.6
भुवनेश्वर, वान दर दुसें को, कोई रन नहीं

रापचिक रासी इस बार बने रक्षात्मक रासी, धीमी गति की नकल गेंद को फ्रंटफुट से डिफेंस किया

47.5
1
भुवनेश्वर, मारक्रम को, 1 रन

मिडऑफ फील्डर के हाथ से सिंगल चुरा लिया मारक्रम ने, ड्राइव किया लेंथ गेंद को और खेलते संग ही रन के लिए दौड़ गए, स्कोर बराबर अब

47.4
1
भुवनेश्वर, वान दर दुसें को, 1 रन

ड्राइव किया और स्वीपर कवर पर भेजा ऑफ स्टंप के बाहर से इस लेंथ गेंद को, ऐसा लग रहा है कि साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ मैच खत्म करने की जल्दी में नहीं है

47.3
2
भुवनेश्वर, वान दर दुसें को, 2 रन

क्रीज़ में रहकर इंतज़ार किया हल्की सी छोटी गेंद का, आड़े बल्ले से खेला इस बार डीप मिडविकेट की दिशा में, एक और सिंगल के लिए

47.2
1
भुवनेश्वर, मारक्रम को, 1 रन

मिडिल और लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, अंदर आती हुई, सीधे बल्ले से धकेला लांग ऑन पर

47.1
1
भुवनेश्वर, वान दर दुसें को, 1 रन

क्रीज़ से टहलाया गुड लेंथ की गेंद को, आड़े बल्ले से खेला लेकिन गेंद गई सीधे लांग ऑन क्षेत्र में, जीत में बस औपचारिकता बाक़ी है

mirazuddin: "Bhuvi was such an all format asset, looks like injuries and all have unfortunately caused a swift end to his international career." - लंबे समय तक चोटों से जूझ रहे थे भुवी, उसके बाद से उनकी गति और विविधता भी कम नज़र आई है

ओवर समाप्त 475 रन
सा. अफ़्रीका: 281/3CRR: 5.97 RRR: 2.33 • 18b में 7 रन की ज़रूरत
एडन मारक्रम34 (38b 4x4)
रासी वान दर दुसें33 (34b 2x4)
जसप्रीत बुमराह 10-0-37-1
भुवनेश्वर कुमार 7-0-61-0
46.6
बुमराह, मारक्रम को, कोई रन नहीं

फिर एक बार धीमी गति की ऑफ कटर गेंद से छकाया, आडे़ हाथों लेने का प्रयास कर रहे मारक्रम को बीट किया, गेंद गई पंत के पास, ऑफ स्टंप के बाहर था टप्पा

46.5
1
बुमराह, वान दर दुसें को, 1 रन

यॉर्कर गेंद को बड़ी आसानी से खेल दिया सीधे बल्ले से लांग ऑन पर, रासी को गेंद अब फुटबॉल की तरह नज़र आ रही हैं

46.4
1lb
बुमराह, मारक्रम को, 1 लेग बाई

उंगलियां फेरी इस छोटी गेंद पर, धीमी गति से छकाया, मारक्रम पहले ही पुल कर गए थे और गेंद बाद में आई, कमर पर लगी और गई थर्ड मैन क्षेत्र में

46.3
बुमराह, मारक्रम को, कोई रन नहीं

यॉर्कर की कोशिश में फुल टॉस गेंद, 137 किलोमीटर की गति से, ड्राइव तो करना चाहते थे लेकिन बल्ले से लगकर गेंद गई सीधे बुमराह के पास

Devansh: "कोई है जो कैप्टन कोहली को miss कर रहा हो ? "

46.2
3
बुमराह, वान दर दुसें को, 3 रन

ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती हुई ऑफ कटर गेंद, क्रीज़ में खड़े रहकर ड्राइव किया कवर और एक्स्ट्रा कवर की गैप में, दो रनों के साथ लक्ष्य अब केवल 9 रन दूर

46.1
बुमराह, वान दर दुसें को, कोई रन नहीं

हल्के हाथों से रोका छोटी लेंथ की गेंद को लेग साइड पर, कोण के साथ अंदर आती चली गई

ओवर समाप्त 464 रन
सा. अफ़्रीका: 276/3CRR: 6.00 RRR: 3.00 • 24b में 12 रन की ज़रूरत
एडन मारक्रम34 (35b 4x4)
रासी वान दर दुसें29 (31b 2x4)
भुवनेश्वर कुमार 7-0-61-0
जसप्रीत बुमराह 9-0-33-1
45.6
भुवनेश्वर, मारक्रम को, कोई रन नहीं

इस बार यॉर्कर पड़ा सही ठिकाने पर, ऑफ स्टंप पर, बल्ले के निचले भाग से रोका

45.5
2
भुवनेश्वर, मारक्रम को, 2 रन

यॉर्कर डालना चाहते थे लेकिन नियंत्रण में नहीं रख पाए गेंद को, लो फुल टॉस दे दिया मिडिल स्टंप पर, मारक्रम ने उसे स्ट्रेट ड्राइव किया और जब तक लांग ऑफ का खिलाड़ी आकर गेंद को रोकता, दो रन पूरे किए

45.4
1
भुवनेश्वर, वान दर दुसें को, 1 रन

कदमताल करते हुए मिडिल और लेग स्टंप से लेंथ गेंद को मोड़ दिया डीप स्क्वेयर लेग क्षेत्र में, जीत की तरफ एक और कदम बढ़ाया

45.3
1
भुवनेश्वर, मारक्रम को, 1 रन

फ्रंटफुट से ड्राइव किया आगे की गेंद को, ऑफ स्टंप से लांग ऑफ पर

45.2
भुवनेश्वर, मारक्रम को, कोई रन नहीं

अपने साथी रासी को ही चोटिल कर बैठे मारक्रम, मिडिल स्टंप की ओवरपिच गेंद को करारा ऑन ड्राइव लगाया लेकिन थोड़ा ज़्यादा ही सीधे खेल गए, जांघ पर जाकर लगी गेंद

45.1
भुवनेश्वर, मारक्रम को, कोई रन नहीं

बाल बाल बच गए मारक्रम, गुड लेंथ की गेंद को मिडविकेट पर चौके के लिए भेजना चाहते थे, स्लॉग किया और पूरी तरह से चूक गए, गेंद गिल्लियों को अलविदा कहती हुई गई पंत के पास

बल्लेबाज़ तैयार नहीं थे इसलिए भुवी को बीच रन अप में रुकना पड़ा

ओवर समाप्त 452 रन
सा. अफ़्रीका: 272/3CRR: 6.04 RRR: 3.20 • 30b में 16 रन की ज़रूरत
रासी वान दर दुसें28 (30b 2x4)
एडन मारक्रम31 (30b 4x4)
जसप्रीत बुमराह 9-0-33-1
भुवनेश्वर कुमार 6-0-57-0

आशीष जी के अनुसार भारतीय टीम ना तो विकेट चटका पाई और ना ही रन रोक पाई

44.6
बुमराह, वान दर दुसें को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कट किया और फील्डर को पाया, गेंद ज़मीन के सहारे गई प्वाइंट के खिलाड़ी के पास, छोटी गेंद थी धीमी गति से डाली गई

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>