मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)

साउथ अफ़्रीका vs भारत, पहला टेस्ट at Centurion, SA v IND, Dec 26 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला टेस्ट, सेंचुरियन, December 26 - 28, 2023, भारत का साउथ अफ़्रीका दौरा

साउथ अफ़्रीका की पारी और 32 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
185
dean-elgar
नई
भारत दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

चलिए अब हमें दिजिए विदा। मिलते हैं अगले मैच में। तब के लिए शुभ रात्रि और हैप्पी न्यू ईयर।

डीन एल्गर, प्लेयर ऑफ़ द मैच और कार्यवाहक कप्तान, साउथ अफ़्रीका: मैं भावुक हो रहा हूं, लेकिन यह पारी मेरे लिए बहुत विशेष है। टेस्ट क्रिकेट में आपको चीज़ें बहुत सिंपल रखनी पड़ती हैं, अगर आप चीज़ों को कॉम्पलिकेट करेंगे तो आपके लिए मुश्किल होगा। मैंने वही किया और बेसिक्स पर ध्यान रखा। डीज़ॉर्जी, बेडिंघम और यानसन के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण थी। टेस्ट क्रिकेट जीतने के लिए 20 विकेट लेना महत्वपूर्ण होता है। हमारे गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। पहली पारी में केजी (रबाडा) शानदार थे। वहीं दूसरी पारी में युवा तेज़ गेंदबाज़ों यानसन और बर्गर ने शानदार खेल दिखाया। कोएत्ज़ी के लिए यह मैच उतना अच्छा नहीं गया, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है। कुल मिलाकर यह बेहतरीन टीम प्रदर्शन था।

रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान: हम इतने अच्छे नहीं थे कि टेस्ट मैच जीत सके। मुझे लगता है कि केएल राहुल के बेहतरीन शतक की मदद से हमने पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लेकिन हमारे गेंदबाज़ उसका फ़ायदा नहीं उठा सके और फिर दूसरी पारी में हमने ख़राब बल्लेबाज़ी की। हम इस मैच को जीतने के योग्य नहीं थे। हम परिस्थितियों से अच्छे से सामंजस्य नहीं बैठा पाए। मैं भी दोनों पारियों में कुछ ख़ास नहीं कर सका, इसलिए मैं यहां खड़ा हूं। केएल राहुल की पारी हमारे लिए सकारात्मक रही, वहीं गेंदबाज़ों के प्रति भी उतना आलोचनात्मक नहीं हुआ जा सकता। हम अगले मैच से पहले फिर से इकट्ठा होने की कोशिश करेंगे।

5.05pm: इस तरह से भारत का साउथ अफ़्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना और लंबा हो जाएगा। अब वह इस सीरीज़ को अधिकतम ड्रॉ ही करा सकते हैं। साउथ अफ़्रीका ने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग तीनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत को पछाड़ा। डीन एल्गर ने शानदार शतक लगाया, डेब्यू कर रहे डेविड बेडिंघम ने रन बनाया, रबाडा ने पांच विकेट लिए और दूसरी पारी के दौरान बाएं हाथ के युवा तेज़ गेंदबाज़ों नांद्रे बर्गर और मार्को यानसन ने भारतीय बल्लेबाजो़ं को राउंड द विकेट से बांधे रखा। भारत के लिए एकमात्र अच्छी बात केएल राहुल का शतक रहा, वहीं कोहली ने दूसरी पारी में एक बढ़िया इनिंग खेली। हालांकि ये दोनों ही नाकाफ़ी साबित हुआ।

साउथ अफ़्रीका ने इससे पहले भारत को 2010 में पारी के अंतर से हराया था। वह मैच भी सेंचुरियन में हुआ था।

उधर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को भी हरा दिया है।

34.1
W
यानसन, कोहली को, आउट

रबाडा ने लांग ऑन से आगे आते हुए और बायीं ओर डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका है, ऑफ स्टंप के बाहर से बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, उसको आगे निकलकर आड़े बल्ले से लांग ऑन के ऊपर से मारने गए थे, लेकिन टाइम हुआ नहीं सही से और रबाडा ने एक दर्शनीय कैच लपका, भारत की पारी और 32 रन से बड़ी हार, ये उम्मीद नहीं किया होगा उन्होंने

विराट कोहली c रबाडा b यानसन 76 (82b 12x4 1x6 137m) SR: 92.68
ओवर समाप्त 349 रन
भारत: 131/9CRR: 3.85 
प्रसिद्ध कृष्णा0 (5b)
विराट कोहली76 (81b 12x4 1x6)
नांद्रे बर्गर 10-3-33-4
कगिसो रबाडा 12-3-32-2
33.6
बर्गर, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं

इस बार ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद से बीट कराया, गेंद बल्ले के किनारे के साथ ऑफ स्टंप के भी बगल से गई

33.5
बर्गर, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप की लेंथ गेंद को डिफेंड किया ऑफ साइड में हटकर

33.4
1lb
बर्गर, कोहली को, 1 लेग बाई

पैड पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन बैट-पैड हुए और ऑफ साइड में गई गेंद, सिंगल चुराया

33.3
बर्गर, कोहली को, कोई रन नहीं

काफी बाहर की लेंथ गेंद को ड्राइव मारने गए थे, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए

33.2
4
बर्गर, कोहली को, चार रन

इस बार आगे निकले और लांग ऑफ पर टू बाउंस चौका मारा है, सीधा खेला आगे निकलकर सीधी लेँथ गेंद को, लांग ऑफ था, लेकिन उनके दायें ओर से गई गेंद, इतना सीधा खेला था

33.1
4
बर्गर, कोहली को, चार रन

चौका मारा है पहली गेंद पर, चौथे स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को जगह बनाकर गली के ऊपर से मारा

अब स्ट्राइक पर विराट

ओवर समाप्त 331 रन
भारत: 122/9CRR: 3.69 
प्रसिद्ध कृष्णा0 (3b)
विराट कोहली68 (77b 10x4 1x6)
कगिसो रबाडा 12-3-32-2
नांद्रे बर्गर 9-3-25-4
32.6
रबाडा, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं

एक गेंद आगे, ऑफ स्टंप पर, यॉर्कर का प्रयास था, बल्ला अड़ाकर मिड ऑन पर खेला

32.5
रबाडा, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं

बाउंसर गेंद को छोड़ा कीपर के लिए, ऑफ स्टंप की लाइन की सटीक बाउंसर थी, उसको गेंद की लाइन से हटकर जाने दिया

तीन स्लिप, दो गली और शॉर्ट लेग प्रसिद्ध के लिए

32.4
1
रबाडा, कोहली को, 1 रन

पंच किया बाहर की लेंथ गेंद को लांग ऑफ पर

32.3
रबाडा, कोहली को, कोई रन नहीं

इस बार यॉर्कर के लिए गए थे, बल्ला अड़ाकर खेला एक्स्ट्रा कवर पर

32.2
रबाडा, कोहली को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद थी पांचवें स्टंप पर, आगे निकलकर ऑफ ड्राइव किया, लांग ऑफ मौजूद

32.1
रबाडा, कोहली को, कोई रन नहीं

आगे निकले और स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को ऑन साइड में मोड़ा, सब फील्डर डीप में कोहली के लिए

ओवर समाप्त 324 रन • 1 विकेट
भारत: 121/9CRR: 3.78 
प्रसिद्ध कृष्णा0 (1b)
विराट कोहली67 (73b 10x4 1x6)
नांद्रे बर्गर 9-3-25-4
कगिसो रबाडा 11-3-31-2
31.6
बर्गर, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं

मिडिल-लेग की लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से बोलर की ओर डिफेंड किया

प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्राइक पर, बर्गर को 5वें विकेट की तलाश, राउंड द विकेट से, तीन स्लिप और शॉर्ट लेग

31.5
W
बर्गर, सिराज को, आउट

बाउंसर गेंद थी, झुककर डक करना चाहते थे, लेकिन गेंद उतनी उठी नहीं और हेल्मेट पर लगकर कीपर के पास गई, सिराज इसे खेलने के चक्कर में जमीन पर भी गिर गए, साउथ अफ़्रीका ने रिव्यू लिया है, उनको लगता है कि गेंद कहीं ना कहीं ग्लब्स पर लगी होगी, रिव्यू में यही दिखा, अंगूठे पर लगी थी गेंद, सिराज को जाना होगा, उनके साथ फिजियो को भी जाना होगा, जो हेल्मेट पर गेंद लगने के कारण मैदान पर आए थे, जीत से सिर्फ एक विकेट दूर साउथ अफ़्रीका

मोहम्मद सिराज c †वेरेन b बर्गर 4 (5b 1x4 0x6 8m) SR: 80
31.4
बर्गर, सिराज को, कोई रन नहीं

बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को प्वाइंट पर डिफेंड किया

31.3
4
बर्गर, सिराज को, चार रन

चौका मिला ग्लांस करके, इस बार दिशा से भटके थे, लेग स्टंप की लेंथ गेंद थी, उसको फ्लिक किया, बैट-पैड हुए थे

31.2
बर्गर, सिराज को, कोई रन नहीं

वॉव, बाहरी किनारे पर बीट कराया, राउंड द विकेट से क्रीज के कोने से की गई छठे स्टंप की लेंथ गेंद, एंगल के विपरीत थोड़ा सा बाहर निकली और बीट कराया

31.1
बर्गर, सिराज को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को पिच पर ही दबाकर रन लेना चाहते थे सिराज, कोहली ने मना किया, शॉर्ट लेग वहीं था

ओवर समाप्त 317 रन • 1 विकेट
भारत: 117/8CRR: 3.77 
विराट कोहली67 (73b 10x4 1x6)
मोहम्मद सिराज0 (0b)
कगिसो रबाडा 11-3-31-2
नांद्रे बर्गर 8-3-21-3
30.6
रबाडा, कोहली को, कोई रन नहीं

बाहर निकलकर पुल खेलने गए थे शॉर्ट गेंद पर, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप