मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े - क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा साउथ अफ़्रीका-भारत टेस्ट

रोहित बनाम रबाडा के अलावा और भी बहुत कुछ

Marco Jansen got rid of Shubman Gill and Shreyas Iyer with pitched-up deliveries from around the wicket, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 3rd day, December 28, 2023

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच यह सबसे छोटा टेस्‍ट रहा  •  Gallo Images

163 - भारत सेंचुरियन में 163 रन से पिछड़ चुका था। ऐसा 40 वर्षों के अंतराल में पहली बार हुआ है कि भारत 200 रन से कम के अंतर से पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद कोई टेस्ट मैच पारी के अंतर से हारा है। इससे पहले भारत को ऐसी हार 1983 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नसीब हुई थी जब भारत 136 रन से पिछड़ने के बाद 90 के स्कोर पर ऑल आउट हो गया था।
1 - 1992 में क्रिकेट जगत में अपनी वापसी सुनिश्चित करने के बाद साउथ अफ़्रीका ने अब तक सिर्फ़ एक मैच ही एक पारी से जीता है जिसमें उसने पहली पारी में विपक्षी टीम के ऊपर 163 से कम की बढ़त बनाई थी। साउथ अफ़्रीका ने लॉर्ड्स में 2022 में 161 की बढ़त बनाने के बाद मैच अपने नाम किया था।
7.66 - टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट मैदान पर साउथ अफ़्रीका की जीत-हार का अनुपात किसी एक वेन्यू पर किसी टीम के टेस्ट मैचों जीत-हार के अनुपात के मामले में संयुक्त तौर पर सर्वाधिक है। पाकिस्तान का भी कराची के स्टेडियम में जीत-हार का अनुपात 7.66 ही है।
हालांकि साउथ अफ़्रीका ने इस मैदान पर खेले कुल 29 टेस्ट मैचों में से 23 टेस्ट जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत भी 79.31 है। यह किसी एक टीम द्वारा किसी एक वेन्यू पर जीते गए टेस्ट मैचों की फ़ीसदी के हिसाब से सर्वाधिक है।
2 - यह दूसरी बार है जब साउथ अफ़्रीका ने भारत के ख़िलाफ़ अपने घर में एक पारी से जीत हासिल की है। साउथ अफ़्रीका ने यह कारनामा सेंचुरियन में ही 2010 में किया था जब उन्होंने भारत के ऊपर एक पारी और 25 रन से जीत हासिल की थी।
1263 - सेंचुरियन टेस्ट में 1263 गेंदें डाली जा सकीं और यह इसे भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच का गेंदों के लिहाज़ से सबसे छोटा टेस्ट बनाता है। इससे पहले 2019 में रांची में भारत और साउथ अफ़्रीका का टेस्ट 1325 गेंदों में समाप्त हो गया है।
34.1 - भारतीय टीम 34.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। यह साउथ अफ़्रीका में टीम इंडिया के ऑल आउट होने के लिहाज़ से संयुक्त तौर पर न्यूनतम ओवर हैं। इससे पहले भारतीय टीम 1996 में डरबन के मैदान पर इतने ही ओवर में 66 के स्कोर पर ऑल आउट हुई थी।
भारत का 131 का स्कोर साउथ अफ़्रीका में उनका तीसरा न्यूनतम स्कोर भी है। वह 1996 में डरबन टेस्ट में 66 और 100 के स्कोर पर ऑल आउट हो चुके हैं।
51 - कगिसो रबाडा ने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में 51 विकेट ले लिए हैं। वह भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में 50 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ़्रीका के पांचवें गेंदबाज़ बन गए हैं।
12.8 - यह साउथ अफ़्रीका में रोहित का बल्लेबाज़ी औसत है जो कि किसी भी देश के लिए शीर्ष छह में कम से कम 10 पारी खेल चुके बल्लेबाज़ों में दूसरा सबसे कम औसत है। पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ ने साउथ अफ़्रीका में 12 पारियां खेलकर 11.83 की औसत से रन बनाए हैं। साउथ अफ़्रीका में रोहित ने रबाडा के ख़िलाफ़ कुल छह टेस्ट पारियों में 6.2 के औसत से रन बनाए हैं और वह पांच बार रबाडा का शिकार भी बने हैं।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में फ्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।