छक्का मारकर टीम को जिताया है, शॉर्ट गेंद थी उसको पुल मार दिया डीप स्क्वेयर पर, इसी के साथ साउथ अफ़्रीका सीरीज़ में 1-0 से आगे
साउथ अफ़्रीका vs भारत, दूसरा टी20आई at Gqeberha, SA v IND, Dec 12 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
साउथ अफ़्रीका की 5 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)
चलिए अब हमें दिजिए इजाजत। मिलते हैं सीरीज़ के तीसरे मैच में। शुभ रात्रि!
एडन मार्करम, कप्तान, साउथ अफ़्रीका: यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत है। आज भीड़ भी काफ़ी आई थी। बारिश से हमें मदद मिली। रीज़ा हेंड्ररिक्स बेहतरीन थे। टी20 विश्व कप के लिए अभी भी कुछ जगह बचे हुए हैं और खिलाड़ियों के बीच एक स्वस्थ प्रतिद्वंदिता है।
तबरेज़ शम्सी, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैंने बस सही जगह पर गेंदें फेंकी। सूर्यकुमार बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आज भी उन्होंने ऐसा दिखाया। लेकिन हमारे कप्तान मार्करम ने गेंदबाज़ों को बेहतरीन ढंग से बदला।
सूर्यकुमार यादव, कप्तान, भारत: उन्होंने पहले 5-6 ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और हमसे मैच को दूर ले गए। लेकिन यही हमारे खेलने का तरीका है, ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट है कि हम जाकर अपने आपको एक्सप्रेस करें। गीली गेंद से गेंदबाज़ी करना भी मुश्किल था। लेकिन ऐसा भविष्य में भी हो सकता है, इसलिए यह हमारे लिए एक अच्छा लर्निंग रहा।
8.55pm: भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत नहीं की थी, इसलिए शुरुआत से ही यह लक्ष्य छोटा लगने लगा था। हालांकि मुकेश कुमार और भारतीय स्पिनरों ने भारत को वापसी कराने की कोशिश की थी, लेकिन अंत में साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों की आक्रामक बल्लेबाज़ी भारतीय टीम पर भारी पड़ी। बारिश और मैदान गीला होने के कारण भी भारतीय गेंदबाज़ों को मुश्किल हुई और वे गेंद को ग्रिप नहीं कर पा रहे थे।
क्लिप किया आगे निकलकर लेंथ गेंद को विकेट के पीछे
बाहर की लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर
इस बार पैडल रिवर्स स्वीप मारा ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर और चौका पाया शॉर्ट थर्ड के ऊपर से, महत्वपूर्ण रन
पैड पर आई छोटी गेंद को जमीनी पुल किया डीप स्क्वेयर पर
जाडेजा आए हैं, 12 पर 12 चाहिए
ऑफ स्टंप की फुल गेंद को खेला ड्राइव लांग ऑफ पर
लो फुलटॉस पर विकेट पाया, उसको स्लॉग मारा था लेकिन डीप स्क्वेयर को भेद नहीं पाए और आसान सा कैच डीप स्क्वेयर पर
इस बार यॉर्कर के प्रयास में पैरों की फुल गेंद किया, उसका पूरा फायदा उठाया और हवाई फ्लिक कर दिया कलाईयों के सहारे और छक्का पाया डीप स्क्वेयर पर
यॉर्कर के प्रयास में फिर से लो फुलटॉस स्टंप पर, ड्राइव किया लांग ऑन पर
ऑफ स्टंप की फुलटॉस गेंद को लांग ऑन पर ड्राइव किया, वहां हल्की सी मिसफील्ड और दो रन मिलेंगे
फ्री हिट
यॉर्कर गेंद पैरों पर, उसको फ्लिक किया डीप मिडविकेट पर, ओवर स्टेपिंग का नो बॉल
फुलटॉस गेंद थी लेकिन पैड पर लगी, फ्लिक करने गए थे, अपील एलबीडब्ल्यू की, लेकिन लेग स्टंप के बाहर जा रही थी ऐसा लगा, सूर्यकुमार ने लेकिन रिव्यू लिया है, लेकिन फायदा नहीं, लेग स्टंप के बाहर जा रही थी गेंद
3 ओवर और 24 रन, देखते हैं मैच किस करवट लेता है, मुकेश आए हैं अब
पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा डीप मिडविकेट पर
फुलटॉस गेंद को वाइड लांग ऑन पर फ्लिक किया और दो रन पाए
ऑफ स्टंप के करीब की लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला
इस बार आगे निकलकर ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को सामने खेला मिड ऑफ पर
पैड पर आई लेंथ गेंद को खेला लांग ऑन पर
बाहरी किनारा लेकिन स्लिप से दूर गई बाहर निकली बैक ऑफ लेंथ गेंद किनारा लेकर और चौका प्राप्त हुआ एक और, किस्मत भी साथ नहीं है सिराज के
लांग ऑन पर खेला अंदर आती लेंथ गेंद को
बाहर की लेँथ गेंद को कवर में कट किया
ओवर 14 • सा. अफ़्रीका 154/5
साउथ अफ़्रीका की 5 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)