तिलक ने दूसरे टी20आई में हार का कारण बारिश और गीले मैदान को बताया
भारतीय बल्लेबाज़ ने शम्सी और मारक्रम के गेंदबाज़ी की काफ़ी तारीफ़ की
देवरायण मुथु
13-Dec-2023
तिलक ने कहा बारिश के बाद परिस्थतियां बदल गई • Associated Press
भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा के अनुसार पोर्ट एलिज़ाबेथ में बारिश के बाद बदली परिस्थिति दूसरे टी20आई में भारत की हार का मुख़्य कारण रही।
पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण मिलने के बाद भारत ने दोनों ओपनरों को शून्य के स्कोर पर गंवा दिया, लेकिन रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के साथ तिलक की 20 गेंद में 29 रनों की पारी की बदौलत भारत 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाने में क़ामयाब रहा। इसके बाद बारिश की वजह से मैच रूक गया और जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो साउथ अफ़्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि अब परिस्थिति ऐसी थी, जहां पर गेंदबाज़ों के लिए गेंद पर ग्रिप बनाना काफ़ी मुश्किल था। साउथ अफ़्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले पांच ओवरों में 67 रन बना डाले, इसमें रीज़ा हेंड्रिक्स का अहम योगदान रहा और सात गेंद शेष रहते मेज़बान टीम यह मैच जीत गई।
तिलक ने मैच के बाद पत्रकार वार्ता में कहा, "मुझे लगता है कि पावरप्ले में हमने बहुत अधिक रन दे दिए, लेकिन इसके बाद हमने अच्छी वापसी की। लेकिन गीला मैदान होने की वजह से गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल था लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की।"
"साउथ अफ़्रीका में खेलना हमेशा अच्छा होता है, यह चुनौतीपूर्ण रहता है। जैसा मैंने कहा, हम इन परिस्थतियों के लिए अच्छे से तैयार हैं और असल में हमने इन मुश्किल परिस्थति में अच्छी बल्लेबाज़ी की। ओपनरों ने आज अच्छा नहीं किया था लेकिन सूर्यकुमार के बाद मैंने और रिंकू ने बल्लेबाज़ी में अच्छी रिदम पकड़ ली थी और हमने अच्छा स्कोर बनाया। लेकिन बारिश और गीले मैदान की वजह से सब ख़राब हो गया।"
सूर्यकुमार और रिंकू के अर्धशतक के बावजूद केशव महाराज की जगह चुने गए स्पिनर तबरेज़ शम्सी और ऐडन मारक्रम भारतीय बल्लेबाज़ों की परीक्षा लेते रहे। इस मुक़ाबले में शम्सी ने शानदार गेंदबाज़ी की और चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया।
तिलक ने कहा, "मुझे लगता है कि जब हम बल्लेबाज़ी के लिए आए तो विकेट धीमा था। नई गेंद सीम भी हो रही थी। इसके बाद जब मारक्रम और शम्सी आए तो गेंद रूककर आ रही थी और स्पिन हो रही थी। मारक्रम और शम्सी का स्पैल उनके लिए अच्छा साबित हुआ। वरना हम लोग 200 या उससे अधिक रन बना सकते थे।"
अगस्त में तरोबा में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20आई में डेब्यू करने के बाद तिलक का यह इस साल 14वां मुक़ाबला था। केवल सूर्यकुमार ने ही भारत के लिए इस साल अधिक टी20आई (17) खेले हैं, लेकिन इतने लंबे समय तक रहने के बाद भी अभी तक 2024 टी20 विश्व कप में भारत की प्लेयिंग एकादश में उनका स्थान तय नहीं है, क्योंकि श्रेयस अय्यर भी नंबर तीन के स्थान के दावेदार हैं। इसके अलावा, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की वापसी तिलक को टीम से बाहर रख सकती है। हालांकि छोटे से टी20आई करियर में अलग-अलग परिस्थतियों में खेलने से उनको आत्मविश्वास मिला है।
तिलक ने कहा, "हर सीरीज़ में मैं परिस्थिति के हिसाब से तैयारी कर रहा था। अगर आप देखें तो वेस्टइंडीज़ में थोड़ा धीमा विकेट था और वहीं आयरलैंड में साउथ अफ़्रीका की ही तरह विकेट थे, यहां उछाल था और गेंदबाज़ों को सीम भी मिल रहा था। हम परिस्थति के हिसाब से तैयारी कर रहे थे। तो यह बहुत अच्छा अनुभव रहा और सीखना भी अच्छा रहा।"
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।