मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
फ़ीचर्स

रेटिंग्स: हारे हुए मैच में सबसे ज़्यादा अंक बटोरने में क़ामयाब रहे रिंकू सिंह

दूसरे टी20आई मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा

Rinku Singh bashed an unbeaten 68 off 39 balls, South Africa vs India, 2nd T20I, Gqeberha, December 12, 2023

रिंकू सिंह ने दूसरे टी20आई में 39 गेंदों में 68 रन बनाए  •  Associated Press

बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ़्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत ने 19.3 ओवरों में 180 रन बनाए थे, लेकिन पारी के समाप्त होने से पहले बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और खेल जब फिर शुरू हुआ तो साउथ अफ़्रीका के पास 15 ओवरों में 152 रनों का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने 13.5 ओवरों में प्राप्त कर लिया।
क्या सही क्या ग़लत
भारतीय टीम आज भले ही बल्लेबाज़ी के दौरान 180 के आंकड़े तक पहुंचने में सफल रही लेकिन भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने एक भी रन नहीं बनाया, जो भारत के लिए निश्चित रूप से एक चिंता का विषय होगा।
वहीं अगर सकारात्मक पक्ष की बात की जाए तो रिंकू सिंह जिस तरह से हालिया समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रन बना रहे हैं, वह टीम के लिए एक बेहतरीन ख़बर है। यह इस बात के संकेत हैं कि भारत को मध्य क्रम में एक और बढ़िया बल्लेबाज़ मिल गया है। साथ ही सूर्यकुमार यादव टी20 में जिस निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं, वह टीम के लिए राहत की बात है।
शुभमन गिल, 0 : शुभमन से भारतीय टीम को काफ़ी उम्मीदें हैं। एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उनसे एक मज़बूत शुरुआत की उम्मीद की जाती है। हालांकि आज वह ऐसा करने में पूरी तरह से नाक़ाम रहे।
यशस्वी जायसवाल, 0 : हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुए टी20 सीरीज़ के दौरान यशस्वी ने भारत को कई मैचों में तेज़ शुरुआत दिलाई थी। आज भी टीम उनसे ऐसी ही बल्लेबाज़ी की उम्मीद कर रही थी लेकिन एक बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को कट करने के प्रयास में वह पहली ही ओवर में पवेलियन लौट गए।
तिलक वर्मा, 7: तिलक के खाते में आज भले ही 29 रन दिख रहे हैं लेकिन यह रन उस वक़्त आया, जब भारत अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को खोने के बाद बैकफ़ुट पर था। तिलक ने काउंटर अटैक करते हुए साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ पावरप्ले में रन बनाए और भारत को दबाव वाली स्थिति से बाहर निकाला।
सूर्यकुमार यादव, 9: टी20आई में सूर्या मौजूदा समय में क्यों विश्व पटल के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते हैं, आज उन्होंने फिर से यह बता दिया। अपनी पारी को शुरुआत से पांचवें गियर में रखते हुए उन्होंने तेज़ अर्धशतक बनाया और एक बड़े स्कोर की नींव रखी।
रिंकू सिंह, 9.5 : पिछले दो सालों में रिंकू ने एक ऐसे बल्लेबाज़ की छवि बनाई है, जो दबाव वाले परिस्थितियों का डट कर सामना करता है। आज भी उन्होंने दबाव वाली परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ी से रन बटोरे और सिर्फ़ 39 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।
जितेश शर्मा, 2: जितेश एक फ़िनिशर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने अपने आक्रामक कौशल की झलक ज़रूर दिखाई थी लेकिन साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वह उसे बरक़रार रखने में सफल नहीं हो पाए।
रवींद्र जाडेजा 5.5: जब जितेश का विकेट गिरा तो ऐसा लगा कि शायद भारत अच्छे स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगा लेकिन जाडेजा ने सोची-समझी रणनीति के तहत बल्लेबाज़ी करते हुए रिंकू का काफ़ी बढ़िया साथ दिया। गेंदबाज़ी में उन्होंने आज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया, इसका एक बड़ा कारण यह था कि बारिश के बाद, उन्हें एक ऐसी पिच पर गेंदबाज़ी करनी पड़ी, जहां गेंद काफ़ी जल्दी गीली हो जा रही थी।
अर्शदीप सिंह, 1 : अर्शदीप ने आज 15 से भी अधिक की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। शुरुआत में ही साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों ने उनके ख़िलाफ़ काफ़ी रन बना कर, भारत को बैकफ़ुट पर धकेल दिया।
कुलदीप यादव, 5: कुलदीप ने आज भले ही अन्य भारतीय गेंदबाज़ों की तुलना में किफ़ायती गेंदबाज़ी की लेकिन वह बल्लेबाज़ों को उस स्तर का दबाव में नहीं धकेल पाएं, जहां से वह गुच्छों में विकेट लेने में सफल होते हैं। साथ ही उन्होंने कई कमज़ोर गेंदें भी की।
मुकेश कुमार, 6: मुकेश को आज दो विकेट ज़रूर मिले लेकिन उनके ख़िलाफ़ काफ़ी रन भी बनाए गए। उनके ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ लगातार रन बना रहे थे। उनके यॉर्कर गेंदों में सटीकता की काफ़ी कमी थी, जो ज़्यादातर समय लो फुलटॉस गिर रहे थे।
मो. सिराज, 5: सिराज को आज थोड़ा सा भाग्य का सहारा चाहिए था। उनके ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ों का भाग्य काफ़ी अच्छा था, क्योंकि बाहरी किनारा लगने के बाद भी गेंद फ़ील्डर तक नहीं पहुंच पा रही थी। हालांकि उन्होंने अहम समय पर क्लासेन का विकेट निकाल कर भारत को मैच में वापस लाने का बढ़िया प्रयास किया था।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं