दूसरे टी20आई में भी बारिश की संभावना
टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के पास तैयारियों का आख़िरी मौक़ा
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Dec-2023
सही संतुलन बनाकर जीत हासिल करना चाहेगी भारतीय टीम • BCCI
डरबन में पहला टी20आई बारिश के कारण धुल गया, ऐसे में वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में होने वाले 2024 टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए भारत और साउथ अफ़्रीका के पास अब बस चार ही टी20आई बचे हैं।
दूसरा और तीसरा टी20 मंगलवार और गुरुवार को पोर्ट एलिज़ाबेथ और जोहैनेसबर्ग में खेले जाएंगे। मंगलवार की दोपहर सेंट. जॉर्ज पार्क में बारिश की संभावना है तो वहीं वांडरर्स में पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे।
ये टी20आई मैच टी20 विश्व कप से पहले साउथ अफ़्रीका के आख़िरी टी20आई मैच हैं। वहीं भारत इस सीरीज़ के अलावा अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ जनवरी में तीन मैचों की सीरीज़ ही खेलेगा। तो यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए ही संतुलन बनाने के लिए अहम है। हालांकि इस बीच दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आईपीएल और एसए20 में खेलते दिखाई देंगे।
इस सीरीज़ में दोनों ही टीमों के कई मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। साउथ अफ़्रीका में दो खिलाड़ी बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर और दायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ओटेनिल बार्टमैन डेब्यू कर सकते हैं तो बचे मैचों में मैथ्यू ब्रिट्ज ओपनिंग कर सकते हैं। भारत की टीम में कोई अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं है, लेकिन उनके चार खिलाड़ी मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा 10 या उससे कम मैच खेले हैं।
टीम न्यूज़ पर एक नज़र
यह पुष्टि हो गई है कि रीज़ा हेंड्रिक्स के साथ ब्रिट्ज ओपनिंग करेंगे। जिससे साउथ अफ़्रीका के पास ट्रिस्टन स्ट्ब्स और हेनरिक क्लासेन में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। टीम में कई ऑलराउंडर हैं लेकिन डोनोवन फ़रेरा, मार्को यानसन और एंडिले फ़ेहलुक्वायो में से कोई दो ही खेल सकते हैं।
मेडिकल एमरजेंसी के कारण दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछला टी20आई नहीं खेल पाए थे, वह अब इस सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं। शीर्ष में शुभमन गिल या ऋतुराज गायकवाड़ में से कोई एक ही चुना जाएगा। अगर भारत एक स्पिनर के तौर पर जाता है तो रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुना जाएगा।