मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
पहला T20I (N), पल्लेकेले, July 27, 2024, भारत का श्रीलंका दौरा
पिछला
अगला
(19.2/20 ov, T:214) 170

भारत की 43 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
58 (26)
suryakumar-yadav
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, श्रीलंका
matheesha-pathirana
प्रीव्यू

भारत के साथ नए दौर की शुरुआत से पहले श्रीलंका के सामने बीमारी चिंता का विषय

हाल ही में समाप्‍त हुए LPL में पल्‍लेकेले में स्पिन का बोलबाला दिखा, क्‍या यह ट्रेंड टी20आई सीरीज़ में भी जारी रहेगा?

New captains Charith Asalanka and Suryakumar Yadav pose with the series trophy, Pallekele, July 26, 2024

ट्रॉफ़ी के साथ तस्‍वीर खिंचाते असलंका और सूर्यकुमार  •  AFP/Getty Images

बड़ी तस्‍वीर : नई शुरुआत

शनिवार को जब पल्‍लेकेले में भारत और श्रीलंका की टीम एक दूसरे के ख़‍िलाफ़ खेलने उतरेंगी तो यह एक नए दौर की शुरुआत होगी। भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा संन्‍यास ले चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया गया है, तो वहीं श्रीलंका एंजेलो मैथ्‍यूज़ से आगे निकल गया है, वहीं वनिंदु हसरंगा की जगह चरित असलंंका को कप्‍तान बनाया गया है। दोनों ही टीमों के नए कोच भी हैं। भारत के पास जहां गौतम गंभीर हैं तो सनत जयसूर्या को श्रीलंका का अंतरिम कोच बनाया गया है।
भारत ने जहां हाल ही में 2024 टी20 विश्‍व कप जीतकर ICC ट्रॉफ़ी के सूखे को ख़त्‍म किया तो वहीं श्रीलंका पहले दौर में ही बाहर हो गया था।
इसके बाद भारत ने ज़‍िम्‍बाब्‍वे में दूसरे दर्जे की टीम भेजी और 4-1 से टी20आई सीरीज़ जीती। वहीं श्रीलंका के खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में व्‍यस्‍त रहे जहां पर असलंका ने जाफ़ना किंग्‍स को ख़‍िताब जिताया।
असलंका और सूर्यकुमार दोनों ही पहले राष्‍ट्रीय टीम की कप्‍तानी कर चुके हैं। असलंका ने इस साल की शुरुआत में दो टी20आई में कप्‍तानी की थी तो वहीं सूर्यकुमार ने 2023 के अंत में ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ कुल सात मैचों में भारतीय टीम की कप्‍तानी की।
भारत अभी भी पूरी ताक़त के साथ सीरीज़ में नहीं उतर रहा है। जसप्रीत बुमराह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज़ हैं, ज‍िनको आराम दिया गया है। वहीं श्रीलंका को दो झटके लगे हैं, पहले उन्‍होंने नुवान तुषारा और दुष्‍मंता चमीरा को चोट के कारण खोया, अब उनके कैंप में बुखार की आहट है। इससे उन्‍हें रमेश मेडिंस को बतौर रिज़र्व बुलाने पर मजबूर होना पड़ा है।

मतीशा पतिराना और शुभमन गिल पर रहेंगी नज़रें

कोलंबो स्‍ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए मतीशा पतिराना LPL में संयुक्‍त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे, जहां पर उन्‍होंने नौ मैचों में 15 विकेट लिए। वह अपनी डेथ ओवर गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान उनकी 7.02 की इकॉनमी रही है जो डेथ में कम से कम पांच ओवर करने वाले गेंदबाज़ों में सबसे बेहतर है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पतिराना ने पारी के पहले हाफ़ में कभी भी एक ओवर से अधिक नहीं किया। ऐसा ही कुछ श्रीलंका भी उनके साथ कर सकता है। IPL 2022 से पतिराना के पास भारतीय बल्‍लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करने का अच्‍छा अनुभव है।
शुभमन गिल ने यह स्‍वीकार किया था कि टी20 विश्‍व कप से पहले उनका टी20आई में प्रदर्शन उम्‍मीद के मुताबिक नहीं रहा था। अगस्‍त 2023 से विश्‍व कप तक उन्‍होंने आठ टी20आई में 16.62 की औसत और 126.66 के स्‍ट्राइक रेट से मात्र 133 रन बनाए। IPL में उन्‍होंने कहीं बेहतर किया जहां पर उन्‍होंने 38.72 की औसत और 147.40 के स्‍ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे। जब विश्‍व कप में भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपन कराने का मूड बनाया तो उनके लिए टीम में कोई जगह नहीं बनी थी। हालांकि चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्‍हें वनडे और टी20 दोनों में उप कप्‍तान बनाया है। अब गिल के पास इसका भुगतान करने का समय है।

टीम की ख़बरें : भारत तीन स्पिनरों के साथ जाएगा?

कुसल परेरा और दिनेश चांदीमल ने LPL में ओपनिंग की थी, लेकिन दोनों में से जो भी चुना जाएगा वह नंबर तीन पर खेलेगा, क्‍योंकि पतुम निसंका और कुसल मेंडिस पहली पसंद के ओपनर होंगे।
श्रीलंका, संभावित एकादश : 1 पतुम निसंका, 2 कुसल मेंडिस, 3 कुसल परेरा, 4 अविष्‍का फ़र्नांडो, 5 चरित असलंका (कप्‍तान), 6 दसुन शनाका, 7 वानिुंद हसरंगा, 8 महीश तीक्षणा, 9 बिनुरा फ़र्नांडो/असिता फ़र्नांडो, 10 दिलशान मदुसंका, 11 मतीशा पतिराना
परिस्‍थतियों को देखते हुए भारतीय टीम ख़लील अहमद की जगह बतौर तीसरा स्पिनर रवि बिश्‍नोई को खिला सकती है। शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और रियान पराग में मध्‍य क्रम के एक स्‍थान के लिए लड़ाई होगी।
भारत, संभावित एकादश : 1 यशस्‍वी जायसवाल, 2 शुभमन गिल, 3 ऋषभ पंत, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), 5 हार्दिक पंड्या, 6 शिवम दुबे, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 अक्षर पटेल, 9 अर्शदीप सिंह, 10 रवि बिश्‍नोई/ख़लील अहमद, 11 मोहम्‍मद सिराज

प‍िच और परिस्‍थि‍ति : सीम पर भारी स्पिन

LPL में पल्‍लेकेले में हुए पांच मैचों में पहली पारी का औसत स्‍कोर 185 था। इन मैचों में स्पिनरों ने काफ़ी बेहतर किया। उनकी इकॉनमी 7.64 की रही जबकि तेज़ गेंदबाज़ों ने 10.58 रन प्रति ओवर दिए।
दिन में बारिश की संभावना है लेकिन शाम में नहीं है। तो मैच पर इसका बड़ा असर देखने को नहीं मिलेगा।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतश्रीलंका
100%50%100%भारत पारीश्रीलंका पारी

ओवर 20 • श्रीलंका 170/10

महीश तीक्षणा b रियान 2 (5b 0x4 0x6 14m) SR: 40
W
दिलशान मदुशंका b रियान 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0
W
भारत की 43 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>