एक और विकेट मिला पराग को, फिर से यॉर्कर लेंथ गेंद, रूम बना कर ड्राइव मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लगने के बाद गेंद गई विकेटों से मुलाक़ात करने, भारत 43 रनों से यह मैच जीता
श्रीलंका vs भारत, पहला T20I at Kandy, SL vs IND, Jul 27 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
सूर्यकुमार यादव: श्रीलंका ने आज जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, वह तारीफ़ योग्य है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम यह मैच हारने वाले हैं। हमने विश्व कप में भी जिस तरह से मैच जीता था, उससे हमें काफ़ी प्रेरणा मिलती रहती है। हमने इस मैदान पर काफ़ी अभ्यास किया है, और हमें पता है कि रात में यहां विकेट कैसा खेलती है।
सूर्यकुमार यादव के प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है।
चरिथ असलंका: 16वें ओवर तक हम मैच में बने हुए थे लेकिन उसके बाद हमने जिस तरीक़े से विकेट गंवाए, वह बहुत निराशाजनक था। जब भारत बल्लेबाज़ी कर रहा था तो हमें लगा कि वह 240 रन बना लेंगे लेकिन हमारे गेंदबाज़ी ने काफ़ी बढ़िया वापसी की। अभी हम 6 बल्लेबाज़ और 5 गेंदबाज़ों के साथ जा रहे हैं। यह एक एक्सपेरिमेंट की तरह है। हम इसके बारे में आगे सोचेंगे।
10.49 pm (भारतीय समय) मेंडिस और निसंका ने जिस तरीक़े की शुरुआत की थी, उससे लग रहा था कि मैच काफ़ी रोमांचक होने वाला है। हालांकि बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छी वापसी की और निरंतर विकेट निकालते रहे। निसंका ने अच्छी पारी खेली लेकिन वह जीत के लिए काफ़ी नहीं थी।
रूम बना कर लगभग यॉर्कर लेंथ गेंद को ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बोल्ड हो गए थीक्षणा, रियान को मिली दूसरी सफलता
रियान करेंगे आख़िरी ओवर
रूम बना कर फुल गेंद को मिड ऑफ के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
मिड ऑन के ऊपर से ऑफ़ स्टंप के गेंद को मारने का प्रयास लेकिन सीधे सर्कल के फ़ील्डर के पास गई गेंद
फिर से रन आउट का मौक़ा, सिराज ने गेंद को विकेट पर मारने की जगह सीमा रेका के बाहर पहुंचा दिया है। यॉर्कर लेंथ गेंद को जैसे-तैसे रोका गया था, थीक्षणा सिंगल लेना चाह रहे थे। सिराज ने तेज़ी से जाकर गेंद को पकड़ा, नॉन स्ट्राइक्स एंड पर थ्रो मारा गया लेकिन निशाना बिल्कुल सही नहीं
रन आउट का मौक़ा लेकिन सूर्या ने बोलर के पास काफ़ी ख़राब थ्रो किया, मिड ऑन के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को मार कर रन लेने का प्रयास था
डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के काफ़ी जोर से शॉट लगाया गया
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर लेंथ गेंद, बल्ले का फेस खोल कर खेलने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
सिराज का तीसरा ओवर
फुल गेंद को बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया
शॉर्ट पिच गेंद को कीपर के पास जाने दिया गया
शरीर की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, रोकने का प्रयास लेकिन लीडिंग एज़ लग कर गेंद कवर की दिशा में गई
फिर से वही गेंद, फिर से वही प्रयास, फिर से बीट हुए बल्लेबाज़
सीधी लेंथ गेंद को रोकने का प्रयास किया पथिराना ने लेकिन बल्ले के काफ़ी क़रीब से गेंद कीपर के पास पहुंची
धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से मिड ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन कम गति ने हसरंगा को चकमा दिया और मिड ऑन के फ़ील्डर ने लपका आसान सा कैच
अर्शदीप के स्पैल का तीसरा ओवर
डीप कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया फुल गेंद को
हवाई स्वीप का प्रयास लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद
थीक्षणा नए बल्लेबाज़
पराग को मिली पहली सफलता, T20I करियर की पहली विकेट, रूम बना कर ऑफ़ ब्रेक गेंद को ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास था लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद ऑफ़ स्टंप पर जाकर लगी
रूम बना कर ऑफ़ ब्रेक गेंद को कट करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
फिर से किनारा लग कर गेंद थर्डमैन की दिशा में गई, ऑन साइड में फुल गेंद को पुश करने का प्रयास था
हसरंगा नए बल्लेबाज़
रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन किनारा लग कर गेंद थर्डमैन सीमा रेखा की तरफ़ गई, सर्कल के फ़ील्डर सिराज ने पीछे की तरफ़ जाकर डाइव किया और गेंद को कीपर के पास फेंका, इस बीच तीन रन लेने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन थ्रो बिल्कुल सटीक आया था, रन आउट के रूप में शानका पवेलियन जा रहे हैं
पराग को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया है। सूर्या ने उनसे काफ़ी देर तक बात की है।
ओवर 20 • श्रीलंका 170/10