मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

श्रीलंका vs भारत, दूसरा वनडे at Colombo, SL vs IND, Aug 04 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा वनडे (D/N), कोलंबो (RPS), August 04, 2024, भारत का श्रीलंका दौरा
(42.2/50 ov, T:241) 208

श्रीलंका की 32 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
6/33
jeffrey-vandersay
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
jeffrey-vandersay
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

चलिए, इसी के साथ हमें दिजिए विदा। शुभरात्रि!

चरित असलंका, श्रीलंका कप्तान: हम 240 के स्कोर पर ख़ुश थे और हमें लग ही रहा था कि यह अच्छा स्कोर है। वैंडरसे के अच्छे प्रदर्शन के बाद हम पर चयन का दबाव होगा, लेकिन यह एक मीठा सिरदर्द है और एक कप्तान के रूप में मैं इस तरह का सिरदर्द चाहता हूं। यह वैंडरसे की ओर से एक अविश्वसनीय गेंदबाज़ी थी। जब वह गेंदबाज़ी के लिए आए, तब वे 9 के ऊपर के रन रेट से रन बना रहे थे। मैं सबसे पहले एक बल्लेबाज़ हूं, जिसको टीम में रहने के लिए रन बनाना होता है, इसके बाद मैं कुछ ओवर गेंदबाज़ी करता हूं।

रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान: अगर आप ऐसे मैच जीतना चाहते हैं तो आपको कंसिस्टेंट रहना होगा और आज हम ऐसा करने में असफल रहें। यह निराशाजनक है, लेकिन ऐसा होता है। हमको लगा था कि बाएं और दाएं हाथ का बल्लेबाज़ क्रीज़ पर रहने पर हम आसानी से सिंगल ले पाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। सारा श्रेय जेफ़्री (वैंडरसे) को जता है, जिन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की और छह विकेट लिए। श्रीलंका ने अच्छा क्रिकेट खेला। मैं जिस तरह का क्रिकेट खेल रहा हूं, उसमें जोखिम भी बहुत है। अगर वह जोखिम नहीं लिया जाए तो 65 रन भी नहीं बनते। इसी कारण मैं जिस तरह से आउट हुआ, उससे निराश नहीं हूं। इससे मेरा इंटेंट नहीं बदलने वाला। हमने आज अच्छा क्रिकेट नहीं खेला खासकर बीच के ओवरों में, इसलिए हम मैच हारे।

जेफ़्री वैंडरसे, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं लंबे समय बाद टीम में आ रहा था तो मुझ पर दबाव था कि मुझे कुथ करना है। इस जीत का बहुत सारा श्रेय बल्लेबाज़ों को जाता है क्योंकि इस कठिन विकेट पर उन्होंने लड़ने वाला स्कोर खड़ा किया। वनिंदु हसरंगा हमारे नंबर एक लेग स्पिनर हैं और मैं टीम संतुलन और यह सब बातें समझता हूं। हालांकि यह बहुत कठिन है, लेकिन एकादश से बाहर रहते हुए भी मैं ख़ुद को मोटिवेट करता रहता हूं। विकेट से मदद थी, तो मैं बस सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करने की कोशिश कर रहा था। यह लंबे समय बाद मेरा पहला मैच था, तो यह मुझे करना ही था। जब मेरे दूसरे ओवर में मुझे पहला विकेट मिला, उससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला। मैं सही जगह पर गेंद करता रहा और भगवान की दया से मुझे छह विकेट मिल गए।

10.00pm: इसी के साथ यह 2021 के बाद भारत के ख़िलाफ़ श्रीलंका की पहली वनडे जीत है। इस दौरान उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ लगातार 7 वनडे गंवाए थे। सभी फ़ॉर्मैट को मिला दिया जाए तो यह भारत की श्रीलंका के ख़िलाफ़ 11 मैचों के बाद पहली हार है। श्रीलंका की तरफ़ से इस मैच में वापस आए जेफ़्री वैंडरसे ने कमाल किया और शुरुआती छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी की रीढ़ ही तोड़ दी। यह उनका वापसी मैच था। इस सीरीज़ से तुरंत पहले समाप्त हुए लंका प्रीमियर लीग में भी उन्हें बस एक मैच में मौक़ा मिला था। इसके पहले उन्होंने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ इस साल जनवरी में दो वनडे मैच खेला था, जबकि 2023 में उन्हें सिर्फ़ एक अंतर्राष्ट्रीय मैच मिला था। पिछले मैच में गेंद के साथ कमाल करने वाले श्रीलंकाई कप्तान असलंका ने फिर से कमाल दिखाया और तीन विकेट लिए। वेल्लालगे गेंद और बल्ले दोनों से एक बार फिर बेहतरीन रहे। इस वनडे सीरीज़ ने दिखाया है कि भारतीय बल्लेबाज़ों को स्पिन के ख़िलाफ़ बहुत मेहनत करना होगा।

42.2
W
असलंका, कुलदीप को, आउट

क्या यह आखिरी विकेट है, लग तो यही रहा है, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की, पड़कर तेजी से अंदर आई, बैकफुट से डिफेंड करने गए थे, लेकिन अंदर आती गेंद ने अंदरूनी किनारा लिया और पीछे गई शॉर्ट फाइन पर, दोनों बल्लेबाज़ रन के लिए दौड़े, लेकिन रन था नहीं और आसान का रन आउट

अर्शदीप सिंह रन आउट (कामिंडु/†के मेंडिस) 3 (4b 0x4 0x6 9m) SR: 75
42.1
1
असलंका, अर्शदीप को, 1 रन

बाहर निकली और नीची रहती लेंथ गेंद को पीछे जाकर टहलाया लांग ऑन पर सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 424 रन
भारत: 207/9CRR: 4.92 RRR: 4.25 • 48b में 34 रन की ज़रूरत
कुलदीप यादव7 (26b)
अर्शदीप सिंह2 (3b)
जेफ़्री वैंडरसे 10-0-33-6
चरित असलंका 6-2-19-3

Mustafa Moudi : "क्या हम इसे भारतीय टीम का अति-आत्मविश्वास कह सकते हैं जिसने श्रीलंका को बहुत हल्के में लिया? शीर्ष 5 भारतीय बल्लेबाजों का औसत 49 से ऊपर है जबकि श्रीलंका के शीर्ष 5 बल्लेबाजों का औसत 45 से नीचे है। इसके अलावा श्रीलंका इस सीरीज में पथिराना, तुषारा, मधुशंका के बिना है। कागजों पर, भारत मजबूत दिखता है लेकिन वास्तव में, मेजबान ने बेहतर प्रदर्शन किया है !!"

41.6
वैंडरसे, कुलदीप को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप की फुल गेंद को डिफेंड किया लंबा स्ट्राइड लेकर

41.6
1w
वैंडरसे, कुलदीप को, 1 वाइड

एक और वाइड ओवर का, फिर से लेग ब्रेक हुई गेंद और लेग स्टंप के बाहर गई लेग स्टंप और गुड लेंथ पर पड़कर

41.5
वैंडरसे, कुलदीप को, कोई रन नहीं

रिवर्स स्वीप किया स्टंप की फुल गेंद को कवर में

41.4
वैंडरसे, कुलदीप को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद को डिफेंड किया लंबा स्ट्राइड लेकर बोलर की ओर

41.4
1w
वैंडरसे, कुलदीप को, 1 वाइड

वाइड होगा इस बार, दिशा से भटके, लेग ब्रेक गेंद काफी बाहर गई मिडिल-लेग पर पड़कर

41.3
1
वैंडरसे, अर्शदीप को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को ऑन ड्राइव किया लांग ऑन पर

41.2
1
वैंडरसे, कुलदीप को, 1 रन

काफी बाहर की फुल गेंद को लांग ऑन पर खेला सिंगल के लिए

41.1
वैंडरसे, कुलदीप को, कोई रन नहीं

बाहर निकली गुगली लेंथ गेंद, जाने दिया कीपर के लिए

ओवर समाप्त 413 रन • 1 विकेट
भारत: 203/9CRR: 4.95 RRR: 4.22 • 54b में 38 रन की ज़रूरत
कुलदीप यादव6 (21b)
अर्शदीप सिंह1 (2b)
चरित असलंका 6-2-19-3
जेफ़्री वैंडरसे 9-0-29-6
40.6
1
असलंका, कुलदीप को, 1 रन

मिडिल-लेग की लेंथ गेंद को क्लिप किया डीप स्क्वेयर लेग पर और स्ट्राइक अपने पास रखा

40.5
असलंका, कुलदीप को, कोई रन नहीं

बाहरी किनारे पर बीट कराया ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद से, गेंद पड़कर बाहर निकली

40.4
1
असलंका, अर्शदीप को, 1 रन

पैड पर आई लेंथ गेंद को डिफेंड किया ऑन साइड में, आगे कोई फील्डर नहीं तो सिंगल भी ले लिया

40.3
असलंका, अर्शदीप को, कोई रन नहीं

अर्शदीप आए हैं

40.2
W
असलंका, सिराज को, आउट

इस बार नीची रही गेंद और पैड पर लगी, आउट दिया है अंपायर ने, सिराज ने रिव्यू लिया है, गुड लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की, सीधी रही और नीची भी, सिराज स्पिन के साथ ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और सीधे विकेट के सामने पकड़े गए

मोहम्मद सिराज lbw b असलंका 4 (18b 0x4 0x6 18m) SR: 22.22
40.1
1
असलंका, कुलदीप को, 1 रन

असलंका खुद आए हैं अब और पहली गेंद फेंका है ऑफ स्टंप के बाहर लेँथ पर, कट किया डीप प्वाइंट पर

ओवर समाप्त 401 रन
भारत: 200/8CRR: 5.00 RRR: 4.10 • 60b में 41 रन की ज़रूरत
मोहम्मद सिराज4 (17b)
कुलदीप यादव4 (18b)
जेफ़्री वैंडरसे 9-0-29-6
दुनित वेल्लालगे 6-0-41-0
39.6
वैंडरसे, सिराज को, कोई रन नहीं

बाहर की लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से कवर में खेला

सिराज के लिए दो स्लिप

39.5
वैंडरसे, सिराज को, कोई रन नहीं

फिर से बाहर निकली बैक ऑफ लेंथ गेंद और बाहरी किनारे पर बीट कराया

39.4
वैंडरसे, सिराज को, कोई रन नहीं

बाहरी किनारे पर बीट कराया बाहर निकलती लेंथ गेंद पर, डिफेंड करने गए थे, लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए

39.3
1
वैंडरसे, कुलदीप को, 1 रन

इस बार सिंगल मिलेगा, रिवर्स स्वीप निकाला और बाहर की फुल गेंद को डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला

Language
Hindi
जीत की संभावना
श्रीलंका 96.11%
श्रीलंकाभारत
100%50%100%श्रीलंका पारीभारत पारी

ओवर 43 • भारत 208/10

अर्शदीप सिंह रन आउट (कामिंडु/†के मेंडिस) 3 (4b 0x4 0x6 9m) SR: 75
W
श्रीलंका की 32 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>