दूसरे वनडे में कोहली और गिल से श्रीलंका को बच कर रहना होगा
श्रीलंका की तरफ़ से आविष्का फर्नांडो भारतीय गेंदबाज़ों को परेशान कर सकते हैं
राजन राज
03-Aug-2024
भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच कोलंबो में सोमवार को खेला जाएगा। पहले वनडे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रोमांचक शब्द को मात देने का बढ़िया प्रयास किया था और वह मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ था। उम्मीद है कि दूसरे वनडे में भी वैसा ही रोमांच देखने को मिलेगा। इस मैच की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री आप हमारी वेबसाइट पर और लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं।
शुभमन गिल और विराट कोहली से श्रीलंका को बच कर रहना होगा
गिल को श्रीलंका के मैदान काफ़ी पसंद आते हैं। उन्होंने यहां पिछले एक साल में कुल सात वनडे खेले हैं और 63.60 की शानदार औसत से 318 रन बनाए हैं। 2023 की शुरुआत से वनडे में गिल काफ़ी अच्छी लय में रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 49.91 की बेहतरीन औसत के कुल 1033 रन बनाए हैं।
वहीं वनडे में कोहली के आंकड़े श्रीलंका के ख़िलाफ़ काफ़ी ज़्यादा अच्छे हैं। उन्होंने श्रीलंका के ही ख़िलाफ़ अपने सबसे ज़्यादा वनडे शतक और रन बनाए हैं। श्रीलंका ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिनके ख़िलाफ़ कोहली ने 2500 से ज़्यादा वनडे रन बनाए हैं। कोहली ने अपने वनडे करियर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 62.33 की बेहतरीन औसत से 2618 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक भी शामिल हैं।
पिच और मौसम
पहला वनडे भी कोलंबों में खेला गया था और यह मैच भी उसी मैदान पर है। पहले मैच में कुल 18 विकेट गिरे थे और 13 विकेट स्पिनरों ने लिए। इससे साफ़ जाहिर है कि यहां स्पिनरों के लिए काफ़ी मदद थी। हालांकि इस ग्राउंड पर इससे पहले स्पिनरों की तुलना में तेज़ गेंदबाज़ों के आंकड़े ज़्यादा बेहतर रहे हैं। 2022 के बाद से इस मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ों ने इस मैदान पर 27.04 की औसत और 4.67 की इकॉनमी से 101 विकेट लिए हैं। वहीं स्पिनरों ने 28.82 की औसत और 5.28 की इकॉनमी से 101 विकेट लिए हैं। वहीं अगर मौसम की बात करें तो कोलंबो में सोमवार को हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है।
श्रीलंका की तरफ़ से आविष्का फर्नांडो लय में आने का पूरा प्रयास करेंगे
आविष्का एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफ़ी प्रभावित किया था। हालांकि इंजरी के कारण उन्हें काफ़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। हालांकि एक साल की लंबी इंजरी के बाद अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए वनडे सीरीज़ में उन्होंने 88 और 91 का स्कोर बनाया था। हालिया बीते LPL में वह तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खेिलाड़ी भी थे। उस दौरान उन्होंने 37.40 की औसत और 162.60 की स्ट्राइक रेट से कुल 374 रन बनाए थे। वह पूरी तरह से इस कोशिश में रहेंगे कि अपनी उस लय को भारत के ख़िलाफ़ जारी रखें।
क्या दोनों टीमों के प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना है ?
श्रीलंका के पास यह विकल्प है कि वह मोहम्मद शिराज़ को बाहर रख कर चमिका करूनारत्ने को मौक़ा दें और अपनी बैटिंग लाइन अप में थोड़ी गहराई लाए। हालांकि सिर्फ़ एक ही मैच के बाद किसी तेज़ गेंदबाज़ को बाहर कर देने की उम्मीद काफ़ी कम है।
वहीं भारत मोहम्मद सिराज को आराम देने का विकल्प चुन सकता है। सिराज ने T20 सीरीज़ के दौरान तीनों मैचों में हिस्सा लिया था और वह पहले वनडे में भी टीम में थे। ऐसे में भारत उन्हें एक ब्रेक देते हुए, खलील अहमद या हर्षित राणा को टीम में ला सकता है।
श्रीलंका (संभावित): 1 पतुम निसांका, 2 अविष्का फर्नांडो, 3 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 4 सदीरा समरविक्रमा, 5 चरित असलंका (कप्तान), 6 जेनित लियानगे, 7 दिनुथ वेल्लालगे, 9 वानिंदु हसरंगा, 9 अकिला धनंजय, 10 मोहम्मद शिराज, 11 असिता फर्नांडो
भारत (संभावित): 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 के एल राहुल (विकेटकीपर), 6 शिवम दुबे, 7 अक्षर पटेल, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज , 11 अर्शदीप सिंह
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं