मैच (17)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
CPL 2024 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
ख़बरें

रोहित : यह कोई अभ्‍यास का मैदान नहीं, अंतर्राष्‍ट्रीय मैच है

भारतीय वनडे कप्‍तान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारी के लिए यह सीरीज़ नहीं, श्रीलंका को हराने को देखेंगे

Rohit Sharma is all smiles with the World Cup trophy, Mumbai, July 4, 2024

श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ के लिए तैयार हैं रोहित शमा्र  •  BCCI

भारत ने अभी टी20 विश्‍व कप जीता है। अगले तीन सालों तक कोई वनडे विश्‍व कप नहीं है। लेकिन क्‍या हुआ, यह कहना है रोहित शर्मा काश्रीलंका के ख़‍िलाफ़ यह तीन मैच की सीरीज़ अभी भी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष स्‍तर की है।
शायद इस सीरीज़ मुख्य रूप से प्रयोग करने के अवसर के रूप में देखना आकर्षक होगा, लेकिन भारत को लगता है कि यह अपनी खूबियों के आधार पर जीतने लायक सीरीज़ है।
वास्तव में, रोहित के लिए यह प्रतिस्पर्धी भावना इतनी है कि भले ही उन्होंने टी20 आई से संन्यास ले लिया है और अभी खेली गई सीरीज़ के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अपने मन की गहराई में वह अभी भी सोचते हैं कि वह एक टी20आई खिलाड़ी हैं।
रोहित ने हंसते हुए कहा, "पता नहीं, मुझे लगता है कि मुझे बस टी20आई से आराम दिया गया है, जैसे पहले भी होता था। तब एक बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है और हमें टी20 के लिए दोबारा तैयार रहना होगा।"
श्रीलंका की टीम अभी वनउे में शीर्ष विरोधी नहीं है, वे पिछले विश्‍व कप में नौवें स्‍थान पर हरे थे और इससे वे अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्‍वालिफ़ाई नहीं कर पाए थे। रोहित ने कहा कि टीम में इस सीरीज़ में सर्वश्रेष्‍ठ निकालने का इरादा है।
उन्‍होंने कहा, "आपने बहुत पूछा कि यह सीरीज़ विश्‍व कप की तैयारी है या चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारी है। यह अभ्‍यास का मैदान नहीं है, यह अभी भी एक अंतर्राष्‍ट्रीय मैच है। हम अपने दिमाग़ में यह रखेंगे कि हम क्‍या चाहते हैं लेकिन लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह तैयारी है या अभ्‍यास है या कुछ भी इस तरह से। हम यहां आना चाहते हैं और अच्‍छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और सीरीज़ में से कुछ निकालना चाहते हैं।"
रोहित ने कहा, "बिल्‍कुल हम कुछ भी निकालना चाहते हैं लेकिन आप देश का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैा तो आपको एक अच्‍छा क्रिकेट खेलना चाहिए और जैसा हमने पिछले कुछ सालों में किया है। यह अधिक अहम है, ना कि यह सोचना कि यह तैयारी है और चलो कोलंबो में जाकर मजे करते हैं। हम इस तरह से नहीं सोचते हैं।"
"जब हम सीरीज़ खेलते है और जब एक मैच खेलते हैं तो हम उसमें से कुछ निकालना चाहते हैं। हम गेंदबाज़ से कहा सकते हैं : 'हम तुमसे कुछ अलग चाहते हैं।' हम बल्‍लेबाज़ से कह सकते हैं : 'इस तरह से हम मध्‍य ओवरों में खेलना चाहते हैं।' हम सीरीज़ में से कुछ निकालना चाहते हैं, लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता कि हमारा कोई इरादा नहीं है। मेरे लिए भारतीय क्रिकेट का स्‍तर अधिक अहम है।"
रोहित ने कहा कि उनकी हालिया सफलताओं वनडे विश्व कप में उपविजेता और टी20 विश्‍व कप जीतने के बावजूद प्रशंसा पर आराम करना कुछ ऐसी चीज़ है जिससे टीम बचने की कोशिश करेगी। आधुनिक क्रिकेट में मैच जल्‍दी आगे बढ़ता है, आप विरोधी को कोई मौक़ा नहीं देना चाहते।
रोहित ने कहा, "इस बारे में कि हम क्‍या करना चाहते हैा तो यह एक चीज़ में सुधार के बारे में नहीं है, यह पूरे मैच के बारे में है। खेलों में आप बस कुछ करते हुए आराम से बैठकर खुश नहीं हो सकते हैं। आपको लगातार आगे बढ़ना होता है और खुद को चुनौती देनी होती है। जब आप कोइ्र सीरीज़ या मैच खेल रहे होते हैं तो हमेशा कुछ नया सीखने को होता हे। जो भी हमने किया है, यह उस समय के लिए अच्‍छा था, लेकिन समय आगे बढ़ता रहता है।"

ऐंड्रयू फ‍िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में सीनियर लेखक हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।