मैच (13)
WPL (3)
BPL (2)
SA20 (3)
SL vs PAK (1)
BBL (3)
Super Smash (1)
ख़बरें

बांग्लादेश को ICC का संदेश: भारत में खेलें अन्यथा अंक गंवाएं

हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दावा किया है कि उन्हें ICC की ओर से ऐसा कोई संदेश नहीं मिला है

Saif Hassan hit two fours off Hardik Pandya in the powerplay, India vs Bangladesh, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 24, 2025

Bangladesh T20 World Cup में ग्रुप सी में शामिल है  •  AFP/Getty Images

आगामी पुरुष T20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश के भारत का दौरा करने को लेकर मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और ICC के बीच हुई चर्चा से विरोधाभासी रिपोर्ट्स सामने आई हैं।
ESPNcricinfo को पता चला है कि मंगलवार को वर्चुअल बैठक के दौरान ICC ने BCB से कहा कि वह सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश के मुक़ाबलों को भारत से बाहर आयोजित करने के अनुरोध को ख़ारिज कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ICC ने BCB को बताया है कि बांग्लादेश को T20 विश्व कप खेलने के लिए भारत की यात्रा करनी होगी अन्यथा उन्हें अंक गंवाने पड़ सकते हैं। हालांकि BCB का कहना है कि ICC की ओर से उन्हें ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है।
मंगलवार को हुई बैठक के नतीजे को लेकर ICC या BCB किसी के भी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। ICC ने यह बैठक तब बुलाई थी जब BCB ने रविवार को ICC को पत्र लिखकर बांग्लादेश के मुक़ाबलों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार करने का अनुरोध किया था।
आगामी T20 विश्व कप 7 फ़रवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाना है और विश्व कप शुरू होने से लगभग एक महीने पहले यह घटनाक्रम सामने आया है। ग्रुप सी में शामिल बांग्लादेश को अपने पहले तीन मुक़ाबले कोलकाता में खेलने हैं। 7 फ़रवरी को वेस्टइंडीज़, 9 फ़रवरी को इटली और 14 फ़रवरी को उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबला खेलना है। जबकि 17 फ़रवरी को उनका अंतिम ग्रुप मुक़ाबला नेपाल के ख़िलाफ़ मुंबई में खेला जाना है।
BCCI द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने के निर्देश दिए जाने के बाद BCB ने ICC को पत्र लिखा था। मुस्तफ़िज़ुर को दिसंबर में हुई छोटी नीलामी में KKR ने 9.2 करोड़ में ख़रीदा था।
BCCI के इस फ़ैसले की जानकारी बोर्ड के सचिव देवाजित सैकिया ने मीडिया को दी थी, हालांकि उन्होंने मुस्तफ़िज़ुर को रिलीज़ किए जाने का कारण नहीं बताया था। मुस्तफ़िज़ुर छोटी नीलामी में ख़रीदे गए एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे।
ऐसा समझा जा रहा है कि घटनाक्रम पर चर्चा के लिए ICC गवर्निंग काउंसिल की बैठक नहीं हुई थी, ऐसे में यह सवाल अब तक क़ायम है कि मुस्तफ़िज़ुर को रिलीज़ करने के लिए सैकिया के अलावा और कौन इस फ़ैसले में शामिल था।