मैच (29)
एशेज़ (1)
Super Smash (1)
SA-U19 vs IND-U19 (1)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (19)
BBL (3)
BPL (2)
ILT20 (1)
SA20 (1)
ख़बरें

इरासमस की अगुवाई वाले नामीबिया के T20 विश्व कप दल में नए खिलाड़ियों की फ़ौज

15 सदस्यीय दल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव कम है, वहीं नामीबिया के सपोर्ट स्टाफ़ में क्रैग विलियम्स का साथ देने के लिए गैरी कर्स्टन भी मौजूद होंगे

ESPNcricinfo स्टाफ़
03-Jan-2026 • 16 hrs ago
Gerhard Erasmus overcame a slow start to take it to Australia's bowlers, Australia vs Namibia, T20 World Cup 2024, North Sound, June 11, 2024

Gerhard Erasmus T20 विश्व कप में नामाीबिया की अगुवाई करते नज़र आएंगे  •  Getty Images

फ़रवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले पुरुष T20 विश्व कप के लिए नामीबिया ने अपने जिस 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है, उसमें कम से कम पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास 10 से भी कम अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। उनका साथ देने के लिए दल में गेरहार्ड इरासमस, जैन निकोल लॉफ़्टी-ईटन, ज़ेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, जैन फ़्राइलिंक, जे जे स्मिट, मलान क्रुगर, रुबेन ट्रंपलमैन जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे। वहीं नामीबिया के सपोर्ट स्टाफ़ में इन खिलाड़ियों का साथ देने के लिए क्रैग विलियम्स के साथ गैरी कर्स्टन भी होंगे जिन्हें हाल ही में नामीबिया ने अपने साथ जोड़ा है।
20 वर्षीय जैक ब्रासेल ने अब तक नौ वनडे और 18 T20I खेले हैं और वह 23 वनडे और 40 T20I खेल चुके बेन शिकोंगो के साथ नामीबिया के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
इनके साथ मैक्स हिंगो गेंदबाज़ी विभाग की बागडोर संभालते दिख सकते हैं जिन्होंने अक्तूबर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक T20I जीत में दो विकेट निकालकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह हिंगो का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच भी था और उन्होंने इस मुक़ाबले में लुआन-ड्रे प्रेटोरियस और डॉनोवन फ़रेरा का विकेट हासिल किया था।
इस दल में 28 वर्षीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ लॉरेन स्टीनकैम्प भी शामिल हैं जिन्होंने अब तक सात T20I खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 126.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 22 वर्षीय मध्य क्रम के बल्लेबाज़ जैन बाल्ट को तीन वनडे और छह T20I, 21 वर्षीय डायलन लीचर को पांच वनडे और 14 T20I का अनुभव है। वहीं 25 वर्षीय ऑलराउंडर विलेम मायबर्ग ने अब तक केवल एक ही वनडे खेला है। ऐलेक्ज़ेंडर वोलशेंक को ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर दल में शामिल किया गया है।
पिछले वर्ष 7 दिसंबर को नामीबिया ने कर्स्टन को अपने साथ सलाहकार के रूप में जोड़ा था और उस समय कर्स्टन ने कहा था कि वह T20 विश्व कप के लिए नामीबिया की तैयारी को बेहतर करने में अपना योगदान देना चाहते हैं। T20 विश्व कप में नामीबिया भारत, पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका और नीदरलैंड्स के साथ एक ग्रुप में शामिल है।

T20 विश्व कप के लिए नामीबिया का दल

ग्रेहार्ड इरासमस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), बेर्नार्ड शोल्ट्ज़, रुबेन ट्रंपलमैन, जे जे स्मिट, जैन फ़्राइलिंक, लॉरेन स्टीनकैंप, मलान क्रुगर, जैन निकोल लॉफ़्टी-ईटन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, जैन बाल्ट, डायलन लीचर, विलेम मायबर्ग, मैक्स हिंगो, ऐलेक्ज़ेंडर वोलशेंक (ट्रैवलिंग रिज़र्व)।