मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)

वेस्टइंडीज़ vs भारत, चौथा टी20आई at Lauderhill, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Aug 12 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
चौथा टी20आई, लॉडरहिल, August 12, 2023, भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा

भारत की 9 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
84* (51)
yashasvi-jaiswal
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
yashasvi-jaiswal
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

हार्दिक पंड्या: यहां पर काफ़ी ज़्यादा भारतीय समर्थक मौजूद थे। वह हमारे लिए आए थे ताकि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकें। आज गिल और यशस्वी ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। मुझे अभी भी लगता है कि अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। बीच के ओवरों में हमारे गेंदबाज़ों ने जिस तरह से कुछ विकेट झटके वह बहुत महत्वपूर्ण था। पिछले दो मैचों में ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। हम अपनी कुछ ग़लतियों के कारण कुछ मैच हारे थे। हालांकि हमने यह बात ज़रूर की थी कि हमें अब आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है।

रोवमन पॉवेल: मुझे लगा कि यह बल्लेबाज़ी के लिए बढ़िया पिच था। हम 10-15 रन पीछे थे। हालांकि हमारी बल्लेबाज़ी के दौरान हेटमायर और होप ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। हमारे पास कुछ बढ़िया गेंदबाज़ ज़रूर है लेकिन हम अपने प्लान के साथ गेंदबाज़ी करने में सफल नहीं हो पाए। हमें हमेशा से पता था कि यह सीरीज़ एक ऐसे मोड़ पर आएगा, जहां परिणाम इस बात से तय होगा कि हम स्पिनरों को किस तरह से खेलते हैं।

यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह तो है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है लेकिन मैं मैं ख़ुद एक्सप्रेस करने का प्रयास कर रहा हूं। हार्दिक भाई और सभी सपोर्टिंग स्टाफ़ जिस तरह से मेरे ऊपर भरोसा जता रहे हैं, वह काफ़ी अच्छा है। शुभमन के साथ बल्लेबाज़ी करना काफ़ी अच्छा था, हम जिस तरह से प्लान कर रहे थे कि किस गेंदबाज़ को अटैक करना है, कैसे बल्लेबाज़ी करनी है, हम यह बात कर रहे थे, जो हमारी साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण थी।

Mustafa Moudi : "लगातार 2 जीत के साथ भारत के पास पिछड़ने के बाद सीरीज जीतने का मौका था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2019 वनडे सीरीज में ऐसा किया था. आशा है भारत भी ऐसा करेगा!!"

1.55 pm एक पाटा पिच पर पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ को ज़्यादा स्कोर बनाने नहीं दिया। उसके बाद यशस्वी और गिल ने टीम को एक परफ़ेक्ट शुरुआत दिलाई और इस तरह से भारत इस सीरीज़ को 2-2 की बराबारी पर लाने में सफल हो गया। 179 रनों का पीछा करते हुए गिल और यशस्वी ने जिस तरह की ताबड़तोड़़ बल्लेबाज़ी की, वह तारीफ़ योग्य है।

17.1
2w
शेफ़र्ड, तिलक को, 2 वाइड

जीत गई टीम इंडिया... धीमी गति से की गई शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, लेकिन लेग स्टंप के बाहर की गेंद थी, वाइड मिला और कीपर के हाथ से भी छिटकी गेंद, जिसके कारण सिंगल मिल गया

शेफ़र्ड गेंदबाज़ी करेंगे

ओवर समाप्त 177 रन
भारत: 177/1CRR: 10.41 RRR: 0.66 • 18b में 2 रन की ज़रूरत
यशस्वी जायसवाल84 (51b 11x4 3x6)
तिलक वर्मा7 (5b 1x4)
जेसन होल्डर 4-0-33-0
रोमारियो शेफ़र्ड 3-0-33-1
16.6
होल्डर, जायसवाल को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव किया गया कवर के फ़ील्डर के पास

16.5
1
होल्डर, तिलक को, 1 रन

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया स्क्वेयर लेग की दिशा में

16.4
4
होल्डर, तिलक को, चार रन

इस बार चौका मिल जाएगा आराम से, लेग स्टंप के क़रीब फुलर लेंथ की गेंद, फ्लिक किया गया, काफ़ी फ़ाइन गई, फ़ाइन लेग की दिशा में

16.3
1
होल्डर, जायसवाल को, 1 रन

बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, धीमी गति से, लेग साइड में खेलने का प्रयास था, थाई पैड पर लग कर गेंद थर्डमैन की दिशा में गई

16.2
होल्डर, जायसवाल को, कोई रन नहीं

धीमी गति से की गई फुलर लेंथ गेंद, पैड पर लगी, अपील हुई, अंपायर ने नकारा, फ्लिक करने का प्रयास था

16.1
1
होल्डर, तिलक को, 1 रन

डीप प्वाइंट के फ़ील्डर के पास शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया गया

ओवर समाप्त 1613 रन • 1 विकेट
भारत: 170/1CRR: 10.62 RRR: 2.25 • 24b में 9 रन की ज़रूरत
यशस्वी जायसवाल83 (48b 11x4 3x6)
तिलक वर्मा1 (2b)
रोमारियो शेफ़र्ड 3-0-33-1
जेसन होल्डर 3-0-26-0
15.6
4
शेफ़र्ड, जायसवाल को, चार रन

किनारा लगा, हवाई में गई गेंद लेकिन शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर से दूर, फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव करने का प्रयास था, भाग्य वाला चौका

15.5
1
शेफ़र्ड, तिलक को, 1 रन

शॉर्ट पिच गेंद, पुल किया गया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में

15.4
शेफ़र्ड, तिलक को, कोई रन नहीं

धीमी गति से की गई लेंथ गेंद, आराम से डिफेंड किया गया, बोलर की दिशा में गई गेंद

तिलक भाई साहब बल्लेबाज़ी करने आए हैं

15.3
W
शेफ़र्ड, गिल को, आउट

हवा में गेंद और गिल ने गंवाया अपना विकेट, फुलर लेंथ की गेंद को फ्लिक किया था गिल ने, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद सीधे, दाहिने तरफ़ भाग कर आसान सा कैच

शुभमन गिल c होप b शेफ़र्ड 77 (47b 3x4 5x6 75m) SR: 163.82
15.2
2
शेफ़र्ड, गिल को, 2 रन

वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में लो फुलटॉस गेंद को ड्राइव किया गया, आराम से दो मिलेगा, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा

15.1
6
शेफ़र्ड, गिल को, छह रन

ओ भाई साहब, गिल भाई आज सिर्फ़ दिल जीतने वाले शॉट्स लगा रहे हैं, धीमी गेंद को पहले गिल ने पढ़ा और वाइड लांग ऑन की दिशा में कड़क शॉट जड़ा

शेफ़र्ड गेंदबाज़ी करने आए हैं

ओवर समाप्त 156 रन
भारत: 157/0CRR: 10.46 RRR: 4.40 • 30b में 22 रन की ज़रूरत
शुभमन गिल69 (44b 3x4 4x6)
यशस्वी जायसवाल79 (47b 10x4 3x6)
जेसन होल्डर 3-0-26-0
ओबेद मकॉए 3-0-32-0
14.6
1
होल्डर, गिल को, 1 रन

लांग ऑन के फ़ील्डर के पास फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव किया गया

14.5
1
होल्डर, जायसवाल को, 1 रन

लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया गया डीप कवर के फ़ील्डर के पास

14.5
1w
होल्डर, जायसवाल को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की धीमी गति से की गई गेंद, वाइड

14.4
होल्डर, जायसवाल को, कोई रन नहीं

काफ़ी ज़ोर से धीमी गति से शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया गया लेकिन सीधे प्वाइंट के फ़ील्डर के पास गई गेंद

14.3
होल्डर, जायसवाल को, कोई रन नहीं

आगे निकल कर आए यशस्वी और हवाई शॉट लगाने का प्रयास लांग ऑफ़ की दिशा में लेकिन कोई कनेक्शन नहीं

14.2
1
होल्डर, गिल को, 1 रन

क्या कमाल डाइव लगाया लांग ऑन के फ़ील्डर ने आगे की तरफ़ भागते हुए, हवाई प्रहार किया था गिल ने धीमी गेंद पर, फ़ील्डर लगभग गेंद तक पहुंच गए थे, उनके बाएं हाथ पर लगी गेंद लेकिन कैच नहीं कर पाए

14.1
2
होल्डर, गिल को, 2 रन

लांग ऑन के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ लंबी दौड़ लगाते हुए डाइव किया और गेंद को रोका, फुलर लेंथ की धीमी गेंद को ड्राइव किया गया था

होल्डर गेंदबाज़ी करने आए हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
वेस्टइंडीज़भारत
100%50%100%वेस्टइंडीज़ पारीभारत पारी

ओवर 18 • भारत 179/1

भारत की 9 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>