मैच (23)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)

श्रीलंका vs भारत, पहला वनडे at Colombo, SL v IND, Jul 18 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला वनडे (D/N), कोलंबो (RPS), July 18, 2021, भारत का श्रीलंका दौरा
पिछला
अगला
(36.4/50 ov, T:263) 263/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 80 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
43 (24)
prithvi-shaw
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के दिन का हुआ अंत। धन्‍यवाद अफ्जल जिवानी, मेरा साथ देने के लिए। एक बार दोबारा आप सभी से होगी मुलाकात। तब तक के लिए हम दोनों को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।

अपने वनडे कप्तानी डेब्यू पर दूसरी सबसे बड़ा स्कोर बनाया शिखर धवन ने आज। इससे पहले केवल सचिन तेंदुलकर ने अपने कप्तानी डेब्यू पर शतक लगाया था।

शिखर धवन : हमारे लड़के बेहद अनुभवी हैं और बहुत आक्रामक हैं। उन्होंने आज बहुत ही अच्छा खेला, मैं इससे खुश हूं। जिस तरह से हमारे स्पिनरों ने गेंदबाजी की उससे हमने मैच में वापसी की। वैसे जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो दूसरे एंड पर खड़े होकर शॉ को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा था। मैं लगातार अपने युवा बल्लेबाजों से कह रहा था कि ज्यादा टेंशन मत लो। जिस तरह से यह लड़के आईपीएल में खेलते हैं, उन्हें इससे बहुत ज्यादा पहचान मिलती है और आप देख सकते हैं उन्होंने पहले 15 ओवर में खेल खत्म कर दिया। मैं अपने शतक के बारे में सोच रहा था, लेकिन उन्होंने इतने रन ​मेरे लिए छोड़े ही नहीं (मजाक में). वैसे जब सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए आए तो मुझे लगा कि मुझे अपना कौशल सुधारना होगा। (एक और बार हंसते हुए).

दसून शनका : हमारी शुरुआत जरूर बहकी हुई रही, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। मुझे कप्तानी की जिम्मेदारी लेकर अच्छा लगा। भारतीय टीम ने ​बेहद आक्रामक शुरुआत की। हमें गेंद की गति के बारे में भी सोचना था। उम्मीद है अगली गेंद पर हम सुधार करेंगे।

पृथ्वी शॉ : अब अच्छा महसूस हो रहा है, दर्द जरूर था, लेकिन सही है। राहुल सर ने मुझसे कुछ नहीं कहा जब मैं बल्लेबाजी के लिए जा रहा था। मैं बस अपनी सोच के साथ गया ओर बाउंड्री लगानी चाहीं। एक बल्लेबाज के तौर पर मैं स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाना चाहता हूं। यह पिच पहली पारी में अच्छी थी लेकिन दूसरी पारी में तो बहुत ज्यादा अच्छी हो गई।

10:00 pm देखिए, इस मैच से सिर्फ एक ही अंदाजा लगाया जा सकता है। राहुल द्रविड़ के निर्देशन में यह टीम कमाल की है। आपको पता ही होगा ऋषभ पंत 2016 में द्रविड़ के निर्देशन में ही अंडर 19 विश्‍व कप खेले थे, लेकिन इशान किशन वहां पर कप्‍तान थे, यह जोड़ी दोबारा मिली और नतीजा आपके सामने है। जिस जिम्‍मेदारी से शिखर धवन ने कप्‍तानी की वह काबिले तारीफ थी। पृथ्‍वी शॉ की तेजतर्रार पारी को भी भुलाया नहीं जा सकता है। तभी तो यह टीम सात विकेट से पहला मैच जीत गई है। हां, एक और बात बतानी थी, पृथ्‍वी शॉ अपनी इस पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच बन गए हैं।

36.4
1
रंगिका, धवन को, 1 रन

और यह विजयी रन हुआ, मिडविकेट की ओर धकेला, ऑफ स्‍टंप की ओर से अंदर आती गेंद, आसानी से रन चुराया यह रन नहीं था, यह विजयी रन था

36.3
1
रंगिका, सूर्यकुमार को, 1 रन

लांग ऑन की ओर हल्‍के हाथों से धकेल दिया है, किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं हुई

36.2
रंगिका, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

अंदर आती गेंद, लेकिन फ्लिक से पूरी तरह से चूक गए, पगबाधा की अपील लेकिन अंपायर की ना

36.1
1
रंगिका, धवन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप की लाइन के बाहर, पुश किया आसानी से कवर की ओर

ओवर समाप्त 364 रन
भारत: 260/3CRR: 7.22 RRR: 0.21 • 84b में 3 रन की ज़रूरत
सूर्यकुमार यादव30 (18b 5x4)
शिखर धवन84 (93b 6x4 1x6)
वानिंदु हसरंगा 9-1-45-0
धनंजय डीसिल्वा 5-0-49-2
35.6
हसरंगा, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लाइन आसानी से डिफेंस किया

35.5
1
हसरंगा, धवन को, 1 रन

लेंथ गेंद को पंच किया लांग ऑन पर एक रन के लिए

35.4
1
हसरंगा, सूर्यकुमार को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब लाइन, लांग ऑन की ओर धकेल दिया

35.3
हसरंगा, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

शॉर्ट गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर से कट किया, सीधे प्वाइंट फील्डर के पास

35.2
1
हसरंगा, धवन को, 1 रन

गुगली, लेग स्‍टंप पर, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा

35.1
1
हसरंगा, सूर्यकुमार को, 1 रन

लांग ऑन की ओर खेला लेकिन एक रन लेने से नहीं रोक पाए

ओवर समाप्त 3511 रन
भारत: 256/3CRR: 7.31 RRR: 0.46 • 90b में 7 रन की ज़रूरत
सूर्यकुमार यादव28 (14b 5x4)
शिखर धवन82 (91b 6x4 1x6)
धनंजय डीसिल्वा 5-0-49-2
वानिंदु हसरंगा 8-1-41-0
34.6
1
धनंजय, सूर्यकुमार को, 1 रन

एक बार फिर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास, छोटी गेंद को स्लॉग स्वीप किया, डीप मिडविकेट पर केवल एक रन मिला

34.5
4
धनंजय, सूर्यकुमार को, चार रन

सूर्या सूर्या, ऑफ स्टंप की गेंद पर कदमताल कर उसे मिडऑफ फील्डर के सर के ऊपर से उठा दिया, एक और चौके के लिए

34.4
1
धनंजय, धवन को, 1 रन

ऑफ स्टंप की धीमी गति की गेंद को हल्के हाथों से प्वाइंट की दिशा में खेला, सिंगल चुराया

34.3
धनंजय, धवन को, कोई रन नहीं

हल्के हाथों से शॉर्ट मिडविकेट पर मोड़ दिया लेंथ गेंद को, मिडिल स्टंप से

34.2
4
धनंजय, धवन को, चार रन

कैच इट की मांग थी पर मिलेगा चौका, मिडिल स्टंप की सीधी गेंद को पुल लगाया, शॉर्ट मिडविकेट फील्डर के बाईं ओर से गेंद को भेज दिया सीमा रेखा की ओर

34.1
1
धनंजय, सूर्यकुमार को, 1 रन

राउंड द विकेट से मिडिल स्टंप की गेंद को ऑन ड्राइव लगाया, लांग ऑन पर सिंगल मिला

भारत की जीत में बस औपचारिकताएं बाकी हैं

ओवर समाप्त 3414 रन
भारत: 245/3CRR: 7.20 RRR: 1.12 • 96b में 18 रन की ज़रूरत
सूर्यकुमार यादव22 (11b 4x4)
शिखर धवन77 (88b 5x4 1x6)
वानिंदु हसरंगा 8-1-41-0
धनंजय डीसिल्वा 4-0-38-2
33.6
1
हसरंगा, सूर्यकुमार को, 1 रन

अंतिम गेंद को मोड़ दिया डीप स्क्वेयर लेग पर, ऑफ और मिडिल स्टंप की गेंद पर सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखी

33.5
4
हसरंगा, सूर्यकुमार को, चार रन

गुगली गेंद पर किया हवाई फ़ायर, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को शॉर्ट मिडविकेट फील्डर के ऊपर से दे मारा, सीमा रेखा के पार गई गेंद

33.4
4
हसरंगा, सूर्यकुमार को, चार रन

इस बार तो ऑफ स्टंप के बाहर से स्वीप कर दिया गेंद को, फुल गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के पार, लगातार दूसरा चौका सूर्यकुमार यादव का

33.3
4
हसरंगा, सूर्यकुमार को, चार रन

फुल टॉस गेंद पर स्वीप लगाया, मिडिल स्टंप से उस गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर दे मारा, बड़ी आसानी से चौका बटोरा

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग