मिडिल स्टंप पर ये गेंद, गेंदबाज़ की दिशा में खेला, और इसी के साथ मैच ड्रॉ
भारत महिला vs AUS-W, इकलौता टेस्ट at Carrara, भारतीय महिलाओं का ऑस्ट्रेलिया दौरा, Sep 30 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
9:25 pm इसी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इकलौते पिंक बॉल टेस्ट मैच का हुआ अंत। ड्रॉ के चलते दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले। अब इस सीरीज़ की अंक तालिका में 6-4 की बढ़त के साथ मेज़बान टीम आगे हैं। भारत को सीरीज़ अपने नाम करने के लिए तीनों टी20 मुक़ाबले जीतने होंगे। आशा करते हैं कि आपको इन चार दिनों में हमारी हिंदी गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री पसंद आई होगी। टी20 चरण में आपसे फिर होगी मुलाक़ात। तब तक के लिए अफ़्ज़ल जिवानी और सैयद हुसैन की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
स्मृति मांधना: निश्चित तौर पर यह मेरी टॉप 3 पारियों में से एक है। पहले दिन के खेल के बाद उस रात मैं काफ़ी नर्वस थी। 80 के स्कोर पर उस नो-बॉल पर मिले जीवनदान के बाद मैंने ठान लिया कि मुझे इस मौक़े को बुनाना है। एक खिलाड़ी के रूप में सफेद कपड़े पहनकर टेस्ट मैच खेलना बहुत बड़ी बात होती है। आज स्थिति पहले दिन के मुक़ाबले काफ़ी अलग थी और यह केवल टेस्ट क्रिकेट में ही होता है। आने वाले टी20 मैचों से पहले हमारे पास ज़्यादा समय बचा नहीं है। एक दिन के आराम के बाद हम अभ्यास करेंगे। वैसे मैंने आज भी टी20 के अंदाज़ में ही बल्लेबाज़ की।
अपने दमदार शतक के लिए स्मृति मांधना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
मेग लानिंग (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया): अगर मौसम साथ देता तो हम चार दिनों में भी नतीजा निकाल लेते। भारत ने हमें मुश्किल स्थिति में डाला और मुझे ख़ुशी हैं कि टीम ने अच्छी वापसी की। अगर आप देखें तो हमने मैच के हर दिन फ़ील्डिंग की है। और ऐसे में खिलाड़ियों द्वारा वही जोश और उत्साह दिखाना सराहनीय था।
मिताली राज (कप्तान, भारत): अगर हमें पहले घंटे में 4 विकेट मिलते तो हम मैच को जारी रखते। बारिश के कारण हमने कई ओवर गंवाए फिर भी हमने परिणाम लाने की कोशिश की। झूलन ने बढ़िया गेंदबाज़ी की और युवा तेज़ गेंदबाज़ों के साथ समय बिताया। स्मृति हमेशा अच्छा करती आई हैं। ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मुझे उम्मीद है की हरमन टी20 मैच खेलते नज़र आएंगी।
भारत के लिए ये मैच कई मायनों में शानदार रहा, स्मृति मांधना ने जहां ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली तो लगातार छठी बार भारत टेस्ट मैच में अपराजित रहा
9.10 pm भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया इकलौता टेस्ट ड्रॉ रहा। भारतीय टीम इस मैच से कई सकारात्मक चीज़ों के साथ टी20 लेग की ओर जाएगी, फ़िलहाल इस मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ में मेज़बान टीम के ही पास बढ़त है। 32 ओवरों में 272 रनों का लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल होने वाला था। भारत ने भले ही दो विकेट झटके पर ओस के आगमन के बाद गिली गेंद को स्विंग करवाना कठिन था और अंतिम घंटे से पहले दोनों कप्तानों ने मैच को ख़त्म करने का फ़ैसला किया।
मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, बैट और पैर एक साथ रखते हुए कवर की ओर खेला
ऑफ़ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेद थी, प्वाइंट की तरफ़ खेलना चाहती थीं, सही से बल्ले पर नहीं आई और सिली प्वाइंट की ओर गई
ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद, कवर की ओर धकेला
आर्म गेंद, कोण के साथ अंदर आती हुई, लेंथ पर टप्पा खाकर बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड पर लगी
फ़्लाइटेड गेंद, आगे निकलकर आई और गेंदबाज़ की दिशा में ही ड्राइव लगाई
मैच में 18 ओवर शेष, भारत को चाहिए नौ विकेट और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रनों की दरकार
ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, पीछे हटीं और प्वाइंट की ओर ग्लाइड किया, ओवर समाप्त
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, देखा और जाने दिया कीपर के लिए
ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद, पीछे हटीं और कवर की ओर पुश किया
यॉर्कर लेंथ, मिडिल स्टंप पर, लानिंग ने खोदकर निकाला, गेंदबाज़ ने किया फ़ील्ड
फ़ुलर गेंद, मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर, सीधे बल्ले से कवर की ओर खेला
ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, देखा और फिर जाने दिया कीपर के पास
मैच में 19 ओवर शेष, भारत को चाहिए नौ विकेट और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रनों की दरकार
फ़्लाइटेड गेंद, आर्म गेंद, पैरों पर लगी मिडिल स्टंप के आस पास, गेंदबाज़ की ओर खेला, ओवर समाप्त
फ़्लाइटेड गेंद, आर्म गेंद, पैरों पर लगी मिडिल स्टंप के आस पास, सीधे बल्ले से ऑन साइड की ओर धकेला
ऑफ़ स्टंप के बाहर छोटी गेंद, पीछे हटीं और कवर की ओर खेला
इस बार फिर मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, पीछे हटकर मिड विकेट की ओर खेला
ऑफ़ स्टंप के बाहर छोटी गेंद, पीछे हटीं और कवर की ओर खेला
फ़्लाइटेड गेंद, आर्म गेंद, पैरों पर लगी मिडिल स्टंप के आस पास, ज़ोरदार अपील लेकिन अंपायर ने नकारा
गेंदबाज़ी में परिवर्तन अब आक्रमण पर राजेश्वरी
एक बार फिर मिडिल और लेग स्टंप पर सीधे गेंद, सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की दिशा में खेला
मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर सीधी गेंद, लेंथ पर, कवर की दिशा में पुश किया