स्लॉग स्वीप और डीप मिडविकेट फील्डर से दूर है गेंद, स्टाइल से..., स्लाइल से मैच फ़िनिश किया है भारतीय कप्तान ने, धीमी लेंथ गेंद थी, घुटनो पर आईं हरमन और उसे स्लॉग कर दिया, डीप मिडविकेट बाउंड्री पर जाकर गिरी गेंद
इंग्लैंड महिला vs भारत महिला , पहला वनडे at ब्राइटन, इंग्लैंड बनाम भारत (महिला), Sep 18 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए इतना ही, मिलते हैं अगले मैच के लिए मंगलवार को, तब तक अपना ख़्याल रखिए आपलोग। शुभ रात्रि।
6:15pm स्मृति मांधना प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गईं: "मैं अंत में नाबाद रहकर इस पारी का बेहतर आनंद लेती। वनडे मेरे लिए स्वाभाविक है, टी20 में मुझे स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के लिए एफ़र्ट लगाना पड़ता है। (पिच को लेकर क्या कहना है) मुझे ख़ुशी है कि हरमन ने टॉस जीता। मैंने पहली पारी में में पिच देखा और ख़ुद को बैकफ़ुट पर खेलने से मना किया। लेकिन ज़्यादा देर तक ऐसा नहीं कर पाई। मैं कहना चाहती हूं कि यह सीरीज़ झूलु दी (झूलन गोस्वामी) के लिए है। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। इस सीरीज़ में हमारी सारी कोशिश झूलु दी के लिए होगी।"
हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान:"हम दर्शकों के समर्थन और जीत से ख़ुश हैं। हम सभी ने वैसा ही किया जैसी चर्चा हमने टीम बैठकों में की थी। (नई गेंद को लेकर) टॉस जीतना अहम था। झूलन और मेघना ने की जोड़ी शानदार रही। सभी गेंदबाज़ों को श्रेय जाता है। स्मृति और यास्तिका के बीच साझेदारी बहुत अच्छी थी, हमें उम्मीद है कि हम इस मोमेंटम को जारी रखेंगे।"
एमी जोंस, इंग्लैंड की कप्तान: "यह निराशाजनक प्रदर्शन रहा। बल्ले से पर्याप्त रन नहीं बने थे। ऐलिस ने शानदार बल्लेबाज़ी की जिससे हमें थोड़ा मौक़ा मिला, लेकिन हमें पावरप्ले में विकेट नहीं मिल सके जिसकी हमें ज़रूरत थी। (पिच और टीम के दृष्टिकोण पर) यह मुश्किल विकेट था, उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की। जल्दी विकेट लिए। नियमंत्रित अंतराल पर विकेट गंवाने से हमें उसकी क़ीमत चुकान पड़ी। शेफ़ाली को जल्दी आउट करना महत्वपूर्ण था। हरमन और स्मृति ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की जिससे उन्हें जीत मिली।"
6:00 pm लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफ़ाली वर्मा के रूप में पहला झटका लग गया था। उसके बाद स्मृति और यास्तिका के बीच 96 रनों की बढ़िया साझेदारी हुई। इस साझेदारी में यास्तिका आक्रामक थीं, स्मृति ने अपना टाइम लिया। अर्धशतक जड़ने के बाद यास्तिका आउट हो गईं। फिर स्मृति ने कप्तान हरमन के साथ मिलकर भारत को जीत के काफी क़रीब ले गईं। हालांकि वह अपना शतक मात्र 9 रन से चूक गईं। कप्तान हरमन ने अंत तक खड़े रहकर भारत को जीत की दहलीज़ तक पहुंचा दिया।
Adesh Semwal : "चौके से नहीं से सिक्स से " जी आदेश जी
ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद, फिलहाल तो पूरा सम्मान दिया हरमन ने
क्या चौके से भारत को जीत दिलाएंगी हरमन
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, बैकफुट पर जाकर बैकवर्ड प्वाइंट की ओर पंच किया
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद, ड्राइव किया, बढ़िया टाइमिंग लेकिन सीधे कवर के हाथ में
लॉन्ग ऑन के पास ड्राइव कर दिया आसान सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन बीट हुईं हरमन, शरीर पर लगी गेंद
रिवर्स स्वीप और चौका मिल गया हरमन को, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी, हरमन ने देखा कि शॉर्ट थर्ड ऊपर है तो रिवर्स स्वीप कर दिया, शॉर्ट थर्ड ने पीछे भागते हुए बाउंड्री लाइन पर बढ़िया प्रयास किया लेकिन चौका नहीं बचा पाईं
ऑफ स्टंप के आसपास लेंथ गेंद, बैकफुट पर गईं और पुल किया मिडविकेट के ऊपर से, टाइमिंग बढ़िया नहीं, सिंगल ही मिलेगा
स्लॉग स्वीप का प्रयास और बीट हो गईं हैं हरमन, पगबाधा की अपील हुई, अंपायर ने नकारा, इंग्लैंड ने थोड़ी मंत्रणा करने के बाद रिव्यू की मांग की है, बल्ले के साथ कोई संपर्क नहीं, लाइन में पिच हुई गेंद लेकिन उछाल ने बचाया हरमन को, भारत जीत से आठ रन दूर
ऑफ स्टंप के आसपास लेंथ गेंद, बैकफुट डिफेंस किया हरमन ने
खूबसूरत शॉट! देखते रहिए इस शॉट को, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद, आगे वाले पांव को निकाला और मिडऑफ के ऊपर से दे मारा एक बेहतरीन चौके के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, अतिरिक्त उछाल से चौंकीं हरलीन, गेंद बल्ले के कंधे पर लगकर थर्डमैन की दिशा में गई
ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद, हरमन ने इंतजार किया और प्वाइंट की दिशा में पंच किया, वहां जबरदस्त फील्डिंग, रन बचाए
स्टंप लाइन में फुलर गेंद, लेग साइड में खेलते ही भाग पड़ीं और स्ट्राइक अपने पास रखेंगी हरमन
ऑफ और मिडिल पर लेंथ गेंद, फ्रंट फुट पर आकर पूरा सम्मान दिया
कदमों का इस्तेमाल और कवर के ऊपर से भेज दिया हरमन ने, ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी, आगे निकलकर अपने आप को जगह दी और बढ़िया शॉट खेला
स्टंप लाइन की गेंद को मिडविकेट की ओर खेलते ही भाग पड़ी
ऑफ और मिडिल पर लेंथ गेंद को पूरा सम्मान दिया
पैरों पर गेंद, फ्रंट फुट पर आईं और फ्लिक कर दिया डीप मिडविकेट की दिशा में, जब तक डीप स्क्वेयरलेग की फील्डर आकर गेंद को फील्ड करतीं, दो रन भागने का मौका